आपसी रिलेशनशिप से बढता है बिज़नस

नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस अकेले का नहीं है, बल्कि एक दुसरे के साथ आगे बढ़ने का है, जिसे सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह आपसी रिलेशनशिप का बिज़नस है जो आपको इस बिज़नस में एक बड़ा नेटवर्क खड़ा करने में सहायक करते है | इसके साथ ही इस बिज़नस में थोड़ी सी पूंजी लगाकर व मेहनत करके आर्थिक रूप से सशक्त हुआ जा सकता है | इसके साथ ही स्वतंत्र व्यापार करने की आज़ादी देता है | लेकिन इसके लिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें की नेटवर्क मार्केटिंग में खरा उतरने के लिए उच्च जानकारी होनी जरुरी है |

नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग एक नायब तरीका है, ना केवल व्यक्तिगत रूप से प्रोडक्ट खरीदने या बेचने का, जिसमे कि अधिकतर कंपनियां डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है | जिससे कि कंपनी के साथ साथ इससे जुड़े हुए प्रतिनिधियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है | इस व्यापार में इससे जुड़े लोग स्वतंत्र रूप से मल्टी लेवल मार्केटिंग में गैर तनख्वाह के काम करते है | जिसमे सेल्समैन, डिस्ट्रीब्यूटर, स्वतंत्र ब्यापारी, फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि, सलाहकार, के रूप में काम करते है | जिनके माध्यम से ही कंपनी अपना प्रोडक्ट लोगो तक पहुंचाती है |


नेटवर्क मार्केटिंग बिक्री व वितरण करने का जरिया है | जो अलग अलग प्रकार से किया जाता है | इसमें वेसी मार्केटिंग नहीं होती जैसी कि दूसरी कंपनियों में होती है | ऐसी कंपनियों जिनमे आप शायद नौकरी करते हों और उनमे क्लोजिंग करते समय माह के आखिरी सप्ताह में टारगेट पूरा करने की मारामारी करनी पड़ती है | लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में टारगेट का कोई झंझट नहीं होता है |

प्रतिनिधि आपकी सेल को बढ़ाएंगे


नेटवर्क मार्केटिंग में, डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी विक्रेता के आधार पर मानी जाती है | जिसमे लोगो के बजट में व उनके हितों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट का निर्माण करती है, व उन्ही प्रोडक्ट की अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उनकी मार्केटिंग करती है | इससे आप जो प्रोडक्ट व्यक्तिगत रूप से बेचते है उसका भुगतान सीधे तौर पर ही आपको मिल जाता है | जिसके चलते आगे बढ़ने के लिए व अपनी सेल्स बढाने के लिए अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट बेचने पड़ते है | इसके अलावा आप अन्य लोगो को भी इस बिज़नस में सेल्समैन के रूप में रख सकते है | जिसे हम वितरक भी कह सकते है | वही लोग कंपनी के प्रोडक्ट खरीदकर सीधे उपभोक्ता को बेचते है | जिसमे ना कोई एजेंट होता है और ना ही कोई बिचोलिया | 

लोगो को अपने नेटवर्क का हिस्सा बनायें


इंटरव्यू से सिलेक्शन

नेटवर्क मार्केटिंग में खुद को और अपने साथ जुड़े अन्य लोगू को भी आगे बढाने के लिए जरुरी है पहले उन लोगो का इंटरव्यू लें फिर उनकी काबिलियत परख लें फिर उसी हिसाब से काम सौंप दें, इसके अलावा उन लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी दे, व समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाए |

टीम के साथ काम करें

नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है, टीम के साथ जुड़कर काम करना | इसके लिए सबसे जरुरी है सबसे पहले टीम का गठन करना | यह भी जरुरी है कि टीम ऐसी गठित करें जो आपके साथ जुधकर कदम के साथ कदम मिलाकर काम करें व समय समय पर आपको आगे बढ़ने के लिए नए विचार देते रहें जिससे कि टीम के किसी भी एक सदस्य पर ज़ार ना पड़े | सबकी बराबर की मेहनत हो और बिना दबाव के काम कर सकें |

नेटवर्क मार्केटिंग हमेशा ग्राहकों की भागीदारी को बढाने व बिज़नस में अन्य लोगो को इससे जोड़ने के लिए होनी चाहिए | ऐसा तो बिलकुल ना हो कुसमे आपको केवल यह सिखाया जाता हो की लोगो को कैसे जोड़े ना कि कैसे काम करें | कई कंपनियां तो ऐसी भी है जो अपने प्रतिनिधि को केवल यह सिखाती है कि लोगो को अपने साथ कैसे जोड़े और कैसे अपना माल बेचे | इससे तो आप अपने ग्रुप में केवल कुछ ही लोगो के साथ सफल बिज़नस कर सकते है |

प्रतिनिधि को फायदा मिले


नेटवर्क मार्केटिंग या फिर डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नस स्वतंत्र वितरक और एक्टिव कस्टमर के आधार पर ही निर्भर है | जो प्रत्यक्ष सेलिं कंपनियों से है, जिससे समस्त संगठन का विस्तार हो और इसके साथ साथ समस्त प्रतिनिधि कंपनी से डायरेक्ट थोक रेट पर माल खरीदकर इसको रिटेल में बेचकर अतरिक्त लाभ कम सकें |


आप अपने फेसबुक को सही तरीके से इस्तेमाल करके अपना ऑनलाइन व्यापार बड़ा सकते है | ऊपर दी गई जानकारी पहले अच्छे से समझ लें फिर इन बातों को अमल में लायें | इन बातों को फोलो करके आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में सफल हो सकते है | अगर इसके अलावा आपके पास भी कोई जानकारी हो तो वो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है |

पढने के लिए धन्यवाद
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...