IDSA के प्रयासों ने दिखाई डायरेक्ट सेलिंग में मजबूती

बिना किसी नियमित कानून के सैलून से भारत में चल रही मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों को बहुत परेशानी से गुजरना पड़ा | डायरेक्ट सेलिंग में कोई कानून न होने की वजह से डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को आये दिनों परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था | जिसमे की खासतौर पर Amway कंपनी को खासा नुक्सान उठाना पड़ा था | इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट सेलिंग संस्था के सदस्यों ने मिलकर "इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन" IDSA को गठित किया |

IDSA क्या है ?


इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का संघ है | जो कि भारत में मल्टी लेवल मार्केटिंग में डायरेक्ट सेलिंग करने वाली कंपनियों के हित मत और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के बीच माध्यम के रूप में काम करती है | इसके साथ ही IDSA सलाह और परामर्श की गतिविधियों के माध्यम से व्यापर करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों और सरकार के बीच समानता बनाये रखने में भीत सफल रही है | ग्राहकों और कंपनियों के बीच विश्वनीयता बढाने में भी इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है | IDSA ने डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिशा-निर्देश भी दिए है कि वह IDSA द्वारा बनाये गए कानून के तहत काम करें जिससे कि वह होने वाले नुक्सान से बच सकें |

IDSA का इतिहास


इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की स्थापना 1996 में की गई थी | इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन, मल्टी लेवल मार्केटिंग शेत्र की सबसे बड़ी वैश्विक संस्था "डब्लू ऍफ़ डी एस ए" (WFDSA) की सदस्य है | दुनियां भर में डायरेक्ट सेलिंग के बाज़ारों में जानी-मानी कंपनियां ही IDSA की सदस्य के रूप में चुनी जाती है | उनमे से कुछ है ... ओरिफ्लम india, मोदीकेयर, हिंदुस्तान उनिलिवर, tupperware, मैक्स लाइफ आदि | जानकारी के अनुसार दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार 98 अरब डॉलर का है और डायरेक्ट सेलिंग में लगभग 6 करोड़ लोग काम करते है |

IDSA का मिशन क्या है ?


इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन निजी और पेशेवर और वित्तीय विकास के लिए डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर डायरेक्ट सेलिंग के लिए एक नीतिगत ढांचा तेयार करती है | जिसके तहत इसके सभी सदस्यों को एक साथ मिलकर पूर्ण रूप से स्वतंत्रता से व्यापर कर सकते है |

IDSA, WFDSA की सदस्य है 


WFDSA का पूरा नाम World Federation of Direct Selling Associations है | और इसकी स्थापना सन 1978 में की गयी थी | WFDSA विश्वस्तर पर नेशनल डायरेक्ट सेलिंग व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाली एक गैर सरकारी संघठन है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...