सफलता के लिए 9 चीजों का जानना जरुरी है

पैसे आपके नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में इतने मायने नहीं रखते | पैसे आपका भविष्य नहीं बना सकता ये तो अनुभव है जो आपका भविष्य बनाएगा | सीरियसली अगर में आपसे कहूँ कि आपके पास पैसा है पर कोई अनुभव नहीं है तो भी आप गरीब है | पैसे है पर कुछ पाने की आशा नहीं है, तो कहा है आप ? पैसा है और आपमें धेर्य नहीं है तो भी कहा है आप ? थोड़ा सा पैसा और बहुत कुछ करने की हिम्मत बस यही तो है जो एक इंसान में होना चाहिए |

जब भी आप किसी को ढूंढ रहें हो तो हमेशा ऐसे लोगो को मत चुनिए जिनके पास पैसा हो | पैसे से मतलब नहीं होता चाहिए | मतलब तो किसी की उत्सुकता से होना चाहिए, किसी की चालाकी से होना चाहिए और किसी के कुछ करने की हिम्मत से होना चाहिए | 

जब कोई भी बिज़नस स्टार्ट किया जाता है, फिर चाहे वो फुल टाइम हो या फिर पार्ट टाइम तो हम जानते है कि उसमे पैसे की कितनी बड़ी भागीदारी होती है | पर कुछ ऐसे भी है दुनिया में जिन्होंने बिना पैसे की भी बहुत कुछ कर डाला है और बहुत बड़े एम्पायर खड़े कर दिए है | और ये नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा सच है | सच में, कुछ ऐसे चीज़े है जिनकी वैल्यू आज भी पैसे से ज्यादा है और इनकी मदद से ही आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में सफलता के कदम चूम सकते है | ऐसे ही कुछ चीज़े जो में आपको बता रहा हूँ |

1. समय - आप तो जानते ही होंगे कि समय की उपयोगिता पैसे से कहीं ज्यादा है | समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ये वापस नहीं मिलता | बिना बात के आपका समय किसी और को नहीं दिया जाना चाहिए | आपको समझना होगा कि समय जो आपने अलग से निकाला है, वो वहीँ लगना चाहिए जहाँ से आपका आने वाला भविष्य बनने वाला है | अब समय ही हमारा धन होना चाहिए | 

2. आशाहीनता - मान लीजिये की एक व्यक्ति है जिसने कुछ रूपये नेटवर्क मार्केटिंग में इन्वेस्ट किये और उसका पहला इन्वेस्टमेंट मायूसी भरा हो | वो कहे कि "मेरे बच्चे बूखे है, मुझे ये करना ही होगा | पर इससे भी मुझे कुछ नहीं मिला तो में क्या करूँगा |"  फिर वो विश्वास करके नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ रूपये डाल देता है | फिर कुछ प्रोडक्ट खरीदता है उनको बेचकर वो कुछ पैसे कमाता है फिर उन पैसे तो बल्क में प्रोडक्ट खरीदता है और बेचता है | तो सब बातो की एक बात है की आपको अपनी इचाशक्ति बढ़ानी होती और आशाहीनता हो छोड़ना होगा, तभी आप कुछ कर पायेंग |

3. पक्का इरादा - कुछ भी को हर काम के लिए आपका पक्का इरादा होना चाहिए | जैसा कि ऊपर व्यक्ति ने कहा कि मैं ये काम शुरू करूँगा पर ये नहीं चला तो, ये निराशा है | तो कहने का मतलब यह है कि आपका इरादा मज़बूत होना चाहिए, चाहे आपसे कोई कुछ ले या नहीं ले | 

4. पराक्रम - पराक्रम की उपयोगिता पैसे से कहीं ज्यादा है | अगर आपके पास सिर्फ कुछ पैसे हो पर आपका पराक्रम बहुत बड़ा हो तो आपका भविष्य बहुत अच्छा होगा | और आपको पता है कि ये निर्भयता आपके आस पास के माहोल से बनती है | एक मनुष्य बहुत अजीबोगरीब चीज़े कर सकता है ऐसी कि आप सोच भी नहीं सकते | क्या आपने कहानियाँ नहीं सुनी ? 

5. अभिलाषा - अगर आप कोई भी प्रोडक्ट 3 जानो को बेच सकते है तो 33 जानो को भी बेच सकते है | और 33 ही क्या आप 103 जानो को बेच सकते है | बस यही इच्छा शक्ति होनी चाहिए यही आपका भविष्य बनाएगी |

6. विश्वास - फाईनली जिस व्यक्ति की हम ऊपर बात कर रहे थे उसे विश्वास हो गया कि एक अच्छे प्रोडक्ट को चुना है क्योंकि बिज़नस करते करते वो आगे और साथ ही साथ उसने अपने अन्दर भी विश्वास जगाया | एक विश्वास ही है जिसकी वजह से आप वहां पहुँच सकते है जहां पर आप सोच भी नहीं सकते | क्या हो अगर आपके पास बहुत सारा पैसा हो पर आप पर विश्वास करने वाला कोई नहीं हो तो आप अमीर कहलायेंगे |

7. सरलता - अपना सारा दिमाग काम पर लगाएं | संभवतया काम के ऊपर अभी तक आपने अपने दिमाग का सिर्फ 10 प्रतिशत ही लगाया होगा | सोचिये क्या हो अगर हम बाकी बचा हुआ दिमाग भी उसमे लगा दें | आप विश्वास नहीं करेंगे कुछ ऐसा होगा जो आप सोच भी नहीं सकते | आपकी सरलता के क्या मायने है ? आपका अच्छा भविष्य | इस धरती पर इंसान कुछ ना कुछ लुभावना करने के लिए ही आयें है और इसकी मान्यता पैसे से कहीं ज्यादा है | बस आपको एक रास्ता तय करना है कि ये कैसे होगा बस फिर आपको उसमे लग जाना है, करना है बस, करना है |

8. मन और अंतरात्मा - मन की शांति ! क्या इसकी जगह कोई ले सकता है | मन की शांति कोई पैसा नहीं है | अगर आप अपने मन को कण्ट्रोल में रखेंगे तो इससे बड़ी कोई चीज़ नहीं है पैसा भी नहीं | एक मददगार इंसान ही बहुत बड़ा इंसान माना जाता है आज के समय में, पैसे वाले तो बहुत है पर मददगार कोई नहीं है | मगर आप दिल से काम लेंगे तो आपके काम बनते चले जायेंगे और आप देखेंगे कि लोग आपके साथ जुड़ना शुरू हो गए है |

9. शक्सियत - बस आपको अपने आप को मज़बूत और तेज़ बनाने का काम करना है | शायद आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगो से मिलें होंगे जिनकी अपनी अलग शक्सियत होगी | अगर आप भी वेसी ही अच्छी शक्सियत पाना चाहते है तो आपको ये अचानक से नहीं मिलेगी आपको रोज़ थोडा थोडा काम अपने ऊपर करना पड़ेगा | क्या आप जानते है एक बढ़ता बच्चा और एक नया बिजनेसमैन दोनों एक जैसे होते है | एक अमीर और एक गरीब भी एक जैसे होते है दोनों यही प्रयास करते है कि और आगे कैसे बड़ा जाये | 

बस इतना याद रखिये कि आपकी शक्सियत अलग होनी चाहिए | अगर आपकी शक्सियत अलग है तो आप गरीब हो या फिर अमीर कोई फर्क पड़ता, उस समय लोग बस आपको जानते है आपके पैसे को नहीं | जो भी हो आपका व्यव्हार हर व्यक्ति के साथ अलग तरह का होना चाहिए | तो इस तरह से ये 9 चीज़े है अगर आप अपने जीवन में इनको लायेंगे तो आप एक सफल इंसान ही नहीं एक अच्छे इंसान भी बन पाएंगे और नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में बुलंदियों को छू पाएंगे |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...