इस लेख में हमने परिचय दिया है कि आप नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) में लोगो को कैसे बुला (invite) सकते है | अथार्थ यहाँ पर एक स्क्रिप्ट बताई जायगी उसको फॉलो करके आप अच्छे से अपने बिज़नस को ज्वाइन करने के लिए लोगो को कैसे invite कर सकते है |
यहाँ पर सबसे पहले जानने वाली बात यह है कि आप लोगो को सिखाना ना छोड़े क्योंकि जितना आप लोगो को सिखायंगे उतना लोग आगे बढेंगे और जब वो आगे बढेंगे तो आप भी अपने आपको आगे बढता देखंगे |
आगे में जो भी formulas बताने वाला उनको आप या तो फ़ोन पर या फिर फेस तो फेस ही काम में ले सकते है, टेक्स्ट या फिर ईमेल से काम नहीं बनेगा | तो आईये देखने है कि किस तरह से ये formulas आपके बिज़नस को बड़ा सकते है, फिर वो आपका कोल्ड मार्किट हो या फिर वार्म मार्किट |
प्रोफेशनल नेटवर्क मार्केटिंग के लिए 8 स्टेप्स
ये स्टेप्स पड़ने या फिर देखने में थोड़े से जटिल लग सकते है पर एक बार अपने इनको पड़ा और सिखा तो आप भी इसमें मास्टर हो सकते है | कुछ नहीं जैसे आप स्कूल में पड़ पड़ कर सिख गए है वैसे ही नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) भी आप पड़ कर सीख जायंगे | कोई मुश्किल काम नहीं है खुद भी सिकिये और दुसरो को भी सिखाईये |
1. जल्दी में रहें !
ये एक मनोवेग्यानिक समस्या है | लोग अक्सर उनसे ज्यादा प्रभावित होते है जो लोग हमेशा बिजी रहते है या फिर किसी न किसी काम में लगे रहते है और हमेशा भागते रहते है |
ऐसे ही मेरा एक अच्छा दोस्त हुआ करता था वो हमेशा बिजी रहता था | में जब भी उसको मिलने के लिए बोलता था वो बोलता था भाई बिजी हु बस 10 मिनट्स ही दे पाउँगा और जैसे ही मेरे 10 मिनट्स ख़त्म होते वो किसी और के साथ बिजी हो जाता था | कहने का मतलब है अगर आप बिजी है कुछ काम कर रहे है तो लोग आपसे attract होंगे |
अगर आप एक कन्वर्सेशन स्टार्ट करते है और आप दिखाते है कि आप जल्दी में तो, एक तो आपकी जो इनविटेशन प्रोसेस है वो छोटी हो जायगी और पूछे जाने वाले प्रशन भी कम हो जायंगे और लोग आपकी और आपके समय का ज्यादा आदर करेंगे |
वार्म मार्किट (warm market) प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण - आप बोल सकते है "मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं है बात करने का पर मेरा आप तक पहुचना जरुरी था"
या फिर
"में बहुत ही बिजी चल रहा हु, पर फिर भी आपसे एक बार बात करना जरुरी था"
कोल्ड मार्किट (cold market) के लिए - "अब समय आ गया है कुछ करने का, में तो जा रहा हु"
2. प्रोस्पेक्टस (Prospect) का सम्मान करें
किसी भी प्रोस्पेक्ट क अपनी बातें इमानदारी के साथ बताना जरुरी होता है | अगर आप किसी को भी कुछ भी बता रहे है वो ईमानदारी से बिना जूठ का सहारा लिए बताएँगे तो वो आपकी बात को और अच्छे से सुनेगा और उसके आपके साथ जुड़ने के रास्ते और भी बड जायेंगे |
वार्म मार्किट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण - "आप अपने काम को करके सफल हो गए है और में आपकी इस मेहनत का सम्मान करता हु"
या फिर
"में आपको कितने समय से जानता हु और मुझे पता है आप जो भी करते है अच्छे से करते है और सफल होते है"
कोल्ड मार्किट के लिए -"अपने मुझे बेस्ट सर्विस या प्रोडक्ट दिया है इससे पहले ये मुझे किसी ने नहीं दी"
या फिर
"आप बहुत तेज है, क्या में आपसे पुच सकता हु कि आप जीने के लिए क्या करते है"
ये तो मेरे द्वारा बताई गयी सिर्फ कुछ लाइन्स है, इसी तरह आप भी अपने हिसाब से कुछ भी बोल सकते है, पर जो भी आप बोले वो अच्छा होना चाहिए|
आपने देखा होगा कि अक्सर लोगो को अपने प्रशंसा सुनने का मौका कम ही मिलता है | तो अगर आप जल्दी में रहते है और किसी की भी प्रशंसा करते है तो सुनने वाला आपको और अच्छे से सुनता है, इससे आपके लिए उसका आपके साथ जुड़ना और भी आसन हो जाता है | अगर आप लगातार network marketing के बारे में पड़ रहे है, तो आप पड़ेंगे कि किस तरह से लोगो को उनका मूड अच्छा करके भी अपने साथ जोड़ा जा सकता है | और लोगो को पॉजिटिव करना नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा रूल है |
3. Invitation बनाये
यहाँ पर आप 3 तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में अप्प्रोच कर सकते है |
डायरेक्ट अप्रोच
इस तरह कि अप्रोच में आप लोगो बुला सकते है और उनको कुछ नया सिखने के लिए कह सकते है |
वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"मुझे लगता है मैंने एक रास्ता ढूँढ निकला है जिससे हमारी इनकम बड सकती है"
या फिर
"अच्छा मुझे एक बात बताओ, अगर तुम्हारे पास कोई ऐसा पार्ट टाइम काम हो और उस काम से इतनी इनकम हो कि वो आपके फुल टाइम काम कि जगह ले ले, तो ऐसा काम करना आप पसंद करेंगे"
कोल्ड मार्किट के लिए -"क्या आप अपने काम के अलावा और एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते है"
ज्यादातर लोग इसी फोर्मुले को अपनाते है, पर इसके अलावा और भी रस्ते है जिससे आप अपने प्रोस्पेक्ट को अपने साथ अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में ला सकते है |
indirect अप्रोच
किसी को भी अप्रोच करने का ये तरीका भी कारगर साबित होता है | इस तरह के अप्रोच में आपको लोगो कि सलाह ली जाती है | इसमें आप अपना बिज़नस किसी के पास ही ले जा सकते है और बोल सकते है कि मुझे एक बिज़नस ऑफर हुआ है क्या आप मुझे इस बिज़नस को समझने में मेरी मदद करेंगे | उसके सामने अपने आप को उस से छोटा दिखाए और उस से मदद मांगे |
वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"मुझे एक नया बिज़नस मिला है और में इसे करने के लिए बहुत ही उत्साहित हु, और ये में जानता हू क्या करना है पर तुम मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस हो, तो में चाहता हु कि तुम एक बार मेरे इस बिज़नस को देखो और मुझे सही तरीके से आगे बदने में मेरी मदद करो"
कोल्ड मार्किट के लिए -"हमारी कंपनी आपके एरिया में अपना बिज़नस बढाना चाहती है, तो क्या आप बता सकते है कि ये कैसे हो सकता है या फिर आप इसमें हमारी कोई मदद कर सकते है"
सुपर indirect अप्रोच
ये बहुत ही पावरफुल तरीका है किसी को भी अप्रोच करने का, क्यों कि ये मनोवेग्यानिक तरीके से काम करता है | इसमें लोगो को ये नहीं बोला जाता कि आप मेरे इस नए network marketing बिज़नस को करिए, बल्कि उनको पूछा जाता है कि उनकी नज़र में कोई है जो हमारे इस काम को कर सकता है |
वार्म मार्केट प्रोस्पेक्टस के लिए उदहारण -"क्या आप किसी को जानते है जो अपना खुद का काम घर से ही करना चाहता हो"
या फिर
"मेरे पास एक नया बिज़नस है, पर मुझे लगता है कि ये तुम्हारे लिए नहीं है | क्या तुम किसी ऐसे को जानते हो जो अपना काम करना चाहता हो और बहुत ही उत्साहित हो अपने काम के लिए और साथ ही एक्स्ट्रा इनकम भी कर लेगा"
बहुत बार ऐसा होगा कि जब आप किसी को भी ये बोल रहे होंगे तो उसके मन में ही इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के बारे में जानने कि इच्छा हो जायगी और वो आपसे इसके बारे में डिटेल में बताने के लिए कहेगा | अगर ऐसा होता है तो आप उसको बोल सकते है कि "में तुजे सब बता दूंगा, पर पहले मुझे ऐसे कुछ और लोग तो बता या उनकी लिस्ट दे" |
4. अगर में, क्या आप ?
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) बिज़नस में ये बहुत सीक्रेट और बढ़िया तरीका है किसी को भी अपने साथ लाने का | "में आपको एक डीवीडी दू, तो क्या आप इसको देखेंगे", "क्या में आपको एक वेबसाइट का लिंक दू या फिर कोई विडियो प्रेजेंटेशन दू तो क्या आप देखेंगे" |
ये प्रशन बहुत ही प्रभावशाली है, और क्यों, इसके कारण नीचे दे रहा हू |
पहला - अगर आपस में बात करते समय आप किसी व्यक्ति को कहें कि, "अगर में आपके लिए कुछ करू तो इसके बदले में आप मेरे लिए कुछ करेंगे" | तो ऐसे स्थिति में वो व्यक्ति हां ही करेगा वो ना नहीं करगा |
दूसरा - अगर आपको किसी ऐसी जगह पर बिठा दिया जाये जहाँ पर सब कुछ आपके कण्ट्रोल में हो | आप किसी परेशानी में नहीं हो और आपसे कोई फालतू प्रश्न नहीं करेगा | और जैसा आप चाहो वेसा ही होगा, तो कैसा रहेगा? |
तीसरा - आप अपने प्रोस्पेक्ट को बोल सकते है कि " क्या आप अपने जीवन में कोई काम तभी करेंगे जब उसके बदले में आपका कोई काम करे, क्या आप खुद कि तरफ से करके अपना और दुसरो का भला नहीं करना चाहते"
जब आप लोगो को वेल्यु देंगे तब वो आपकी इज्ज़त करेंगे !
और जब आप आखिरी में रिजल्ट देखेंगे तो आप पाएंगे कि लो आपको सिर्फ "हां" कर रहे है | याद रहे कि लोगो को सिखाना है और उनको ये समझने में मदद करनी है | ये सब उनको और साथ ही आपको आगे बड़ने और अपने गोल को अचीव करने में मदद करेगा |
thanks.....................i want ask a question ?
ReplyDeleteI want to create a educational marketing group for students but I have no member for do this work.
Thanks sir aapke lekh NE meri chalneka track hi change kar diya lot of thanks sirji
DeleteI have an opportunity
DeleteIndia ki no1 direct selling company if u r interested contact me 7987422428
Google pe likhiye no1 company in india
Ek h name aayega glaze trading india pvt Ltd
If anyone interested contact 7987422428
RCM Business Plan is a great network which gives us the opportunity to earn with products that we can do in our part-time with our job.
Deletenoo qulification noo metter this is disturb of only knowledge
DeleteAb tkk ki sbse best network marketing company (GIPL) Garvit Innovative Promotors Limited......BIKEBOT powred by GIPL All details contact me.. 8826807258, 8368124918...mail I'd- garvganesh1995@gmail.com
DeleteAgr koi h jo vestige join krke hm sbhi logo ki trh jldi apni income growth krna chahta h to plzz🙏 apna adhar card ya voterid /driving licence jo available h aapka email or phone no. +91 98876 08601 8058393084👈👈pr send kr de taki hm sb team k roop m milkr apne apne sch kr ske
DeleteThnks
any body if you can join asort then call me 6202924143 vishal gupta. welldone for direct selling
DeleteI m all redy in direct seling in ecr
Delete🔥Very Urgently Requirements to office staff
Delete🕯️company name: Garments, Cosmetics
Location: Chandigarh Mohali
Working timing; 9:00 am to 5:00 pm
Qualifications_
8th Pass =15,000
10th Pass = 18,000 +
12th Pass =20,000 +
BA th Pass =24,000 +
MA th pass = 30,000 +
Diploma Degree pass = 27,000 +
Age = 18+
work position, customer handling billing, calculation, Stock keeper, reception, staff attendance
>Company has providing to room, food+medical, Accommodation, And registration fees Rs, 3000, one time will be pay all india candidate will be apply, Boyes and girls fresher,
🎯Content Number =6378275009
Intrest candidate are pliss contact me, And send me to your resume or adhar card, Mark sheet, 👍🏻
plz........tell me how to do ?
ReplyDeletewhat should you want to know ?
DeleteKisi ko best networking company me join krna h to contact kr lena sbse alg system h nmbr 9012000970
DeleteAb tkk India ki sbse best network marketing company (GIPL) Garvit Innovative Promotors Limited.... Bikebot Powred by GIPL...All Details Contact Num:- 8826807258, 8368124918 .... mail i'd- garvganesh1995@gmail.com
DeleteNO. 1 Network marketing company vestige
DeleteNo investment and earn Unlimited Money , time freedom , travel fund,car fund , house fund.
if you want to see the presentation of company
then call me or whatsapp me on 9999228515
WhatsApp no. Aur contact me - 6200940550
DeleteJisko bhi sabse alag plan ki talash hai mujhe se contect kar sakta hai 6377411706 kisi bhi company ka nahi hoga esa plan hai aane wale time par international leval par hone wali hai
DeletePlease join India's no.1 mlm company any one is intended then I call now okk my cell no.7507764220
ReplyDeleteKya mai us company ka name Jaan skta hu sir
Deletekya आप network marketing करना chahte hain to कांटेक्ट kren 8400245415
DeleteIndia no 1 MLM plan company Asclepius faimly 9413849371
DeleteBhawani shankar kaha pr h location
DeleteAb tk India ki sbse best network marketing company (GIPL) Garvit innovative Promotors Limited... Bikebot powred by GIPL ....All details Contact no.. 8826807258, 8368124918....mail I.d... garvganesh1995@gmail.com
DeleteThank you sir My work is exilent of Network Marketing...
ReplyDeleteCall me to About Network Marketing
7096793755
8160234997
भारत की नंबर एक कंपनी RCM से जुड़े। अपना अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाए और देश की उन्नति में अपना योगदान दे। 9417906973
ReplyDeleteRcm to bhag gai thi Bhai or no1 nh hai false commitment Mt kro jo sach h vo bolo
DeleteAb tkk India ki best network marketing company (GIPL) Garvit innovative Promotors Limited... Bikebot powred by GIPL.. all details contact no.. 8826807258,8368124918...mail I'd garvganpat1995@gmail.com
Deletesir ji DBA is best company in india
DeleteYea
DeleteI have opportunity any body like to join
ReplyDeleteHi, I am suchit Kumar
ReplyDeleteGreat idea.
I am associate of smart value.
To join -call -7033717763
Hi, I am suchit Kumar
ReplyDeleteGreat idea.
I am associate of smart value.
To join -call -7033717763
world's best opportunity forever living product if you want to information about the opportunity then contact on this no- 9560849061.
ReplyDeleteand also you can open this link "http://foreverliving.com/?action=display&store=IND&distribID=910001873732&langID=en&joinNowPopup"
mlm company se judne ke liye education jruri hai.....
ReplyDeletesuccess
contanct no. 9888872808
Contact me started of business
DeleteProyoung international se jud ne ke liye call kren 9910431865
ReplyDeleteHello friends.
ReplyDeleteI'm bikash kumar
Or me ek mlm ka hissa hu.
Or chahte hai aap log future ke liye career bane to jaroor is call kare 8969409890..ok
Ji sir mai aapki company ka name Jaan skta hu sir mujhe career bana na hai
DeleteIf you interested network marketing & earn more money for better life just join safe shope online marketing
Deleteab tkk India ki best network marketing company (GIPL) Garvit Innovative Promotors Limited... Bikebot powred by GIPL.. all details contact no-- 8826807258,,8368124918.. mail I'd-- garvganesh1995@gmail.com
DeleteShubham Agrawal ji ap agar ap humare sath judna chahte h to mujhe call kre contact no-- 8826807258,,8368124918
DeleteYaa...
DeleteI was just waiting for it.
No.1 network marketing company rcm me join hone hetu call kare
ReplyDelete07742157291
Koe direct selling business me interested hai to call me my no. 8308982967. In Mumbai
ReplyDeleteAgr kisi ko kaam ki jarurat ho to bolna mere pass he company me ap muje contect bhi kar sakte ho
ReplyDelete8875620020 whatsapp no koii ho to bolna
Koi agar direct sale business krna chahta hai or wo v zero invest ke sath to contect me this is my whatsapp no 9568907702 age limit 18-40
ReplyDeleteContact my whatsapp nomber +919519814474
ReplyDeleteKisi ko network marketing krni h WO bhi zero investment PR WO mujhe contact kr skata h mera what's app num h
ReplyDelete8859899547
जय श्री कृष्ण. ...भाईयो... ������ अगर आप बिना इन्वेसमेंट के नेटवर्क मार्केटींग करना चाहते हो...तो आप मेरे व्हाट्सअप न. पर सम्पर्क कर सकते है...मे आपको पुरी जानकारी दुंगा....Mob.No. 9993700377
ReplyDeleteजय श्री कृष्ण. ...भाईयो... ������ अगर आप बिना इन्वेसमेंट के नेटवर्क मार्केटींग करना चाहते हो...तो आप मेरे व्हाट्सअप न. पर सम्पर्क कर सकते है...मे आपको पुरी जानकारी दुंगा....Mob.No. 9993700377
ReplyDeleteIf anyone wants to join bestest mlm company then contact 9155300274jharkhand,bihar)
ReplyDeleteHELLO FRIENDS
ReplyDeleteI'm looking only 125 Distributors , franchisee partners in India.
No chances to loss.
Today's Be a part of fastest growing industry.
We are Trading in over 158+ countries
Last 39 year's.
Full training and support.
110% genuine work guarantee.
Further details call now.
Ambrish
+919819646874
Matrix system pr kam karne bali company me aap Achha profit Le sakte ho contact :-8982949834
ReplyDelete1 se biggest MlM mai advancee matrix system se kam krne k liye call me 8650506261no binery system no genraition system no rambow system no agin agia purchase system
ReplyDeleteFASHION INDUSTRY ME DIRECT SELLING KA WORK KOI BHI PERSON JISKO APNI LIFE BAHUT HI KUM TIME ME SUCESS KRNI H
ReplyDeleteCONTACT KR SAKTA H 9877550091
Production House Company India ki ek esi company Jo without work ke bhi paisa de rhi hai....and Agr Aap kaam bhi krna chahtr ho to bo Apka extra profit hogga....Kuch bhi kaam nhi hogga Na tab bhi company apko Interest deggi.
ReplyDeleteAap p/day ka 10000 bhi kmma skte ho. Ek baar plan ko sunogge to apko bhi believe nhi hogga.
Contact me- 8962352007
Hlo frnds mlm chandigarh me
ReplyDeleteMy whats app contact 9464532135
Hlo chandigarh me mlm system se work k lyea contact me ap bhut hi kam tim me sucess ho skte ho or apne sare dreems pure kar sakte ho apni family ke v dreems pure kr skte ho 9464532135. Whats app cntt
ReplyDeleteHlo frnds mlm chandigarh me
ReplyDeleteMy whats app contact 9464532135
🙏🏻नमस्कार🙏🏻
ReplyDeleteक्या आप अपनी कमाई हजारों से लाखों में करना चाहते है
बस एक छोटा सा काम करके
तो संपर्क करें मुझसे
राजेश सैनी
मोबाइल नंबर 95 4044 3046
आपकी सफलता ही मेरा सपना है🙏🏻
अगर कोई भी अपनी लाइफ मे कुछ अलग करना चहाता हो तो जरूर कोशिश करनी चाहिये मै भी एक कंपनी मै काम करता हूँ यहाँ मौका हें आपके पास अपने सपनो को पूरा करने का अगर कोई ब कर्ण चाहे तो आप इस नम्बर पर फोन कर सकते हो कभी भी 8433113450
ReplyDeleteWork best mlm company
ReplyDeleteContact to 9818545952 abhishek
आगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करना चाहते हो तो मुझे कॉल कर सकते हो
ReplyDelete9782635427
AGR aap network marketing m acha pesa kmana chahte h to aap mujse what's aap kr sakte h this my age 23 h or mene mana h Ki duniya m sabse Jada pesa kmaya ja sakta h WO h network marketing
ReplyDeleteAGR aap network marketing m acha pesa kmana chahte h to aap mujse what's aap kr sakte h this my age 23 h or mene mana h Ki duniya m sabse Jada pesa kmaya ja sakta h WO h network marketing
ReplyDeleteaap sabhi seniors se yahi kahna chahta hu ki Aap jald se jald kahi bhi network marketing join ho jay kyoki Aapke pass Time bahut kam hai aane wala Time IT sector upgrade ho chuke hai har jagah rooboting system aa chuka hai
ReplyDeleteआप सभी को नेटवर्क मार्केटिग मे हार्दिक बधाई हो कि आप को कही भी जोइन कर अपने जिन्दगी को जाने का तरीका सिखाती हैं आने वाले समय में हमारे देश में हम कही भी कम्पनी मे जेब भी नहीं मिलेगी क्योकी आने वाले समय में रोबोटिक सिस्टम सार्वजनिक होने वाला है हमे कोई जोब मिलने वाली नही है इसलिए आपको दुनिया का के आगे गर्व से जिना चाहते हैं तो बदल दे अपनी मानसिक विकास का संकल्प करें और अपनी राय अपना खुद का निर्णय लेना
ReplyDeleteDosto.... sir ne jo bat batayi hai vo vo sahi hai btayi... agr ap apna achha network tayyar kr sakte hai to apko rich hone se koi nahi rok sakta... or apki aane wali jindgi badal jayegi... samay jarur lagega lekin ..... tum kamyab logo ki list me ja chuke honge ... dhanyavaad
ReplyDeleteSabhi marketing compny me ek hi routine hota hai.. iske liye kisi education ki jarurt nahi yaha ane bad khud education mil jati hai...ek bat or jaldi kare dosto kyuki wakt bahut kam hai or bahut kam samy me ban sakte ek Buisness man . mere dosto mera name
shahnwaz khan civil engineer 7017623592
4 month me 3 lakh per month income
ReplyDeleteOnly hard working man requried .no tym pass...
Call at 8290391925 only at Jaipur
क्या आप उभरती डायरेक्ट सेलिंग ओर इ कॉमर्स कम्पनी में काम करना चाहते है जो 15लाख वीकली कमाने का मौका दे रही है तो जानकारी हेतु सम्पर्क करें 8378045454
ReplyDeleteHello Doston
ReplyDeleteAgar aap bhi Network marketing se paisa kamana chahte hain Aur apna life secure karna chahte hain to
Contact 9304062588 par sampark karen
Aapki safalta hi meri jimmewari
Thank you
आपकी जानकारी बहुत ही उपयोगी है आपने इतनी अच्छी बाते बताई धन्यवाद
ReplyDeleteVestige india no,1 company ,,samaan bhi sirf 700,rypay ka hi lena parta h joining free yahan har 4 mahine m 4-5000 log gari achieve hoti h is company k paas sare certificates h jo 1 direct selling company k paas hona chahiye ye india k har city m is ka branch office or traning centre h yahan har mahine training di jati h to bhi free m is company ko join karne k liye call kare -8423260885
ReplyDeleteसच मे भाई
DeleteVestige india no,1 company ,,samaan bhi sirf 700,rypay ka hi lena parta h joining free yahan har 4 mahine m 4-5000 log gari achieve hoti h is company k paas sare certificates h jo 1 direct selling company k paas hona chahiye ye india k har city m is ka branch office or traning centre h yahan har mahine training di jati h to bhi free m is company ko join karne k liye call kare -8423260885
ReplyDeleteThanks aapne invitation ka bhut acha idea diya hai
ReplyDeleteHaa na aap konse DS company me work kar rahe ho
Deletedirect salling ki sbse achi company #ifazone # 9896326037 work deal with fashion
ReplyDeleteTo join a great Business Msg me on 9983809556
ReplyDeleteMNC MY NEW CHOICE
ReplyDelete...A life changing opportunity👍🏻
प्रतिदिन उपयोग होने बाला समान 1 महीने की अोसतन
शर्ट 1 * 400 =400
पेंट 1 * 500=500
टी शर्ट। 1 * 250=250
लोवर। 1 *500 =500
जींस। 1 * 700 =700
ऐंडरवियेर & बनियाँन। 200
कुल..........2550
सोचीए की यह समान हम जनम से किसी न किसी दुकान से लेते आये हैं ? मगर हमे बदले में आज तक कुछ मिला
नही यहा तक की अछी गुणवत्ता के उत्पाद भी ?
दोसतो MNC कहती है कि अाप सिर्फ अपनी दुकान बदले सामान बही खरीदे जो अाज तक लेते अाये हैं | अोर अाप ईस सामान के बारे में अौरो को
बताए ईससे होगा की अाप साल भर के अंदर लाख रुपये 1महीने के कमाना शुरू कर देंगे ! वो कैसे?
जैसे की अाप ने सामान खरीदा
2550 रुपये का
1-----2----3-----4-----5-----
5 लौगो ने 2550 * 5 = 12750
2550 + 12750 = 15300
BV 7650 जैसे अाप फासट 8% पर पहुच जाते हैं अापको
1. प्रोड़ेक्ट डी॰पीं. पर 10% discont =255
2. 8% aap ka insetive. = 612
3. सभी को 10% discont यानी। 5*255 = 1275 RS का उन को फ़ायदा
टोटल आप की ओर उन की एनकम 1275 +867 = 2142
आपकी पहले महीने की अामदनी यह करम अागे एेसा ही बनेगा तो 4 /6 महीने बाद
महीने की अामदनी 1 से 2 लाख होगी | सोचना आपको है
कि आप आज भी वही जिंदगी
जीना चाहते हो या वेहतर ?
दोसतो दुनिया तेजी से आगे बड रही है ! उसके साथ साथ हमे अपनी सोच को बदलना होगा ! Wish You Wellth
No Investment in the Bussines
FREE Registration.
MNC PROTRADE INDIA PVT LTD
My whatsapp no 7340319460
*Dear Candidate
ReplyDeleteSponsoring By..
*The dynamic benificial accord marketing pvt.Ltd. hiring freshers/Experienced boys and girls*
*Vacancies :-Trainee Adviser, Senior Adviser,Product Management,Data operator,Brand promoter, HR Management & Admin*
*Qualification:10th,12th,Diplamo and Any Graduation like B.Tech,B.A,B.B.A,MA,MCA,BCA etc.*
*Monthly Income:-*
*10000-25000(starting)*
*After 3 months income will be increase*
*1) 5 days training then Face to Face Interview*
*2)Direct Joining after selection*
*Location :-
chandigarh
*1) Send RESUME/CV*
*2) Contact No*
*Those who are interested* *contact :-
8178617512
whatsapp no.8178617512 Email:-kumar98rohit1432@gmail.com
*Please forward who need a job.....*
*Accommodation is from company in training period*
Our helping hand is always with you...
My name is mohan kumar my contact no is 8448817151
DeleteI lived in bihar in samastipur district
My current location is sundar nagar ludhiana punjab
Plzzz tell my how to join
Plz contact my mobile no is 8210575866
ReplyDeleteHow to invite prospects.
ReplyDeleteAll information start of your business.
Join now WhatsApp group
Network marketing.📰
🥇success🥈 struggle 🥉start
👥MLM-multi level marketing
System Matrix power 💱
Send your 📇resume
https://chat.whatsapp.com/1oS2VQLhxo0BTnnIBiKueF
Kya koi international company me work karna chahega....?
ReplyDeleteBig opportunity.. 0 investment..big income
My contect no.9805467576
Kya koi international company me work karna chahega....?
ReplyDeleteBig opportunity.. 0 investment..big income
My contect no.9805467576
dynamic beneficial accord international company bedt opportunities in chandigarh wirk krne ke ly contact kare 8181813871'8054717473
ReplyDelete*💥BOOM 💥 BOOM 💥*
ReplyDelete➖➖➖➖➖➖➖➖
*✍Good news Good news🏃*
*👉दोस्तों, बताये 2500/-₹ बचाकर आप क्या-क्या कर सकते हो ?*
*💠क्या अपने पसंद का घर बना सकते हो?*
*💠क्या अपनी पसंद की गाडी खरीद*
*सकते हो?*
*💠क्या अपने सारे सपने पुरे कर*
*सकते हो?*
*💠क्या खुद का कोई बिज़नेस शुरू कर*
*सकते हो?*
*💠क्या अपने परिवार को देश-विदेश की*
*यात्रा पर लेकर जा सकते हो?*
*💠क्या अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे*
*सकते हो?*
*शायद!!!*
*इनमे से कुछ भी आप नही कर पाएंगे।*
*लेकिन!!!*. Just launched on 1 jane from hitech city hydrabad
*आप Easy trade मे सिर्फ 200 days
Www.easytradeteam.com इंडिया में पहली बार ऐसा इनकम प्लान जो इंडिया की पूरी ऑनलाइन मार्किट में आग लगा देगा ।*DAILY
I
ओह माई गॉड। अभी तक आपने ज्वाइन नहीं किया?*
*👉लोगों ने तो हफ्ते का इनकम करना शुरू कर दिया और आप अभी भी सोच रहे हैं?*
*👉पहले आओ पहले पाओ और लगातार पाओ*
*👉प्लान इतना जबरदस्त है कि हर कोई प्लान देखते ही ज्वाइन कर ले रहा है। क्योकीं यहां सिर्फ जीत हैं हार का कोई चांस ही नहीं है। 👉या तो शुरुवात करें या इंतजार Sponsor id- ETT850572
*POSITION- RIGHT SIDE*
Call / whatsapp 9424060188
if anybody interested in network marketing and worry about for their health then stop worry about it. contact on this no 9870978758 or 7060433597 i solved your issue
ReplyDeletejust one thing
"you will succeed not immediately but definitely". Remember it
Uniayur.biz india no,1 company ,,samaan bhi sirf ID green ka koi charge nahi ,joining free -9045045098
ReplyDeleteHi my self Nageshwar kumar from munger bihar work at smartvalue products & services limited join the please contect& WhatsApp -8271334182,9801469320
ReplyDeleteHi sir mai MLM ka hissa hu kya aap isse intrested hai agr aap life me kuchh karna chahte hain aage badhna chahte hain to ek baar jaroor kosish karen please .....
ReplyDeleteAgar aap karna chahte hain to
Please CALL ME .8602864900
I AM BATTING FOR YOU
Hi sir mai MLM ka hissa hu kya aap isse intrested hai agr aap life me kuchh karna chahte hain aage badhna chahte hain to ek baar jaroor kosish karen please .....
ReplyDeleteAgar aap karna chahte hain to
Please CALL ME .8602864900
I AM BATTING FOR YOU
vivek kumar sahu From bhopal
Dba maictix
ReplyDeleteOne chance apko
8813058946 call mi
Hii frend me ek mlm company me work karta hun.or good income earn karra hun agar aap bhi karna chahte ho yo my WhatsApp nom 8936952338
ReplyDelete*JOB*
ReplyDeleteEnglish में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना
*लेकिन*
हिंदी में बोलते है *नोकरी* जिसका मतलब होता है �� *नोकर*
दोस्तों हम 12th तक पड़ते है जिंदगी के 12 साल दिए पड़ने में
उसके बाद 3 साल का Graduetion
उसके बाद 2 साल की
*मास्टर डिग्री* 17 साल पढ़ाई की
उसके बाद किसी *कंपनी*
इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि
आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए
इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके *माता-पिता* आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी *नोकरी* करना है
ये *नोकरी* करने का *कीड़ा* सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
*लेकिन*
एक बार सोचो की *नोकरी* करने से क्या होता है
आप अपने दिन के *24 घंटो* में से *10 घंटे* आपके बॉस को देते हो और उनसे *10000* रूपये लेते हो
कोई कोई दिन के *14 घंटे* देकर *15000* रूपये लेता है
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना *समय* *बेंच* रहे हो
आप आपके बॉस को *1 लांख* का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको *10 हजार* रूपये मिलते है
सीधा गणित है आपको आपकी *मेहनत* का *10%* मिलता है
आपके जैसे हजारो लोग
*1 कंपनी* में काम करते है
आपका बॉस आपका
*Time*
*Talent*
*Quality*
*Effort*
*Luck*
सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं
लेकिन दोस्तों सोचिये
जब आपके
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी*
*एफर्ट*
इस्तेमाल करके आपका बॉस *करोड़पति* बन सकता है
तो
आप खुद अपना
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी*
*एफर्ट*
खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते हो
नोकरीं करने वाला हमेशा
अपने आप से *समझौता* करता है
न *अच्छी बाइक* होती है।
न *कार* होती है।
न *अच्छा घर* है।
न *घूमना फिरना* होता है।
न ही कोई *लाइफस्टाइल* होती है।
हम *गरीब* पैदा हुए इसमें हमारी गलती नही
लेकिन गरीब मर जाना *पाप* होगा
दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री
*मोदी जी* भी बोल रहे है
*स्वरोजगार* करो
दोस्तों यदि हम *direct selling*
में work करे तो हम भी अपने सारे *सपने* पूरे कर सकते है
*Direct selling* 2017 -2020 का सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला *Bussiness* है।
आइये आज ही हम मिलके शुरूवात करते हैं.
डायरेक्ट-सैलिंग बिज़नेस इसे अपने काम के साथ-साथ भी कर सकते है !
सम्पर्क करे..!
Name - Sandeep Bisht
contact no- 7017473092
8468865855
Deletekya aap logo mai se koi btaa skta hai ki aapki company kon se system se work krti hai????
ReplyDeleteif anybody wants to do network marketing plzzz call 7895869047...my name is nitish..
kya आप network marketing करना chahte hain to कांटेक्ट kare 7836910273
ReplyDeleteSir kya aap chahte h aone kaam ki saath saath extra income ho toh me aapko apna business ke baare me bataunga aur aap bahut paise kama skte ho mera contact nunber h 7013382012...9897723174
ReplyDelete*JOB*
ReplyDeleteEnglish में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना
*लेकिन*
हिंदी में बोलते है *नोकरी* जिसका मतलब होता है �� *नोकर*
दोस्तों हम 12th तक पड़ते है जिंदगी के 12 साल दिए पड़ने में
उसके बाद 3 साल का Graduetion
उसके बाद 2 साल की
*मास्टर डिग्री* 17 साल पढ़ाई की
उसके बाद किसी *कंपनी*
इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि
आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए
इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके *माता-पिता* आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी *नोकरी* करना है
ये *नोकरी* करने का *कीड़ा* सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
*लेकिन*
एक बार सोचो की *नोकरी* करने से क्या होता है
आप अपने दिन के *24 घंटो* में से *10 घंटे* आपके बॉस को देते हो और उनसे *10000* रूपये लेते हो
कोई कोई दिन के *14 घंटे* देकर *15000* रूपये लेता है
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना *समय* *बेंच* रहे हो
आप आपके बॉस को *1 लांख* का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको *10 हजार* रूपये मिलते है
सीधा गणित है आपको आपकी *मेहनत* का *10%* मिलता है
आपके जैसे हजारो लोग
*1 कंपनी* में काम करते है
आपका बॉस आपका
*Time*
*Talent*
*Quality*
*Effort*
*Luck*
सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं
लेकिन दोस्तों सोचिये
जब आपके
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी*
*एफर्ट*
इस्तेमाल करके आपका बॉस *करोड़पति* बन सकता है
तो
आप खुद अपना
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी*
*एफर्ट*
खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते हो
नोकरीं करने वाला हमेशा
अपने आप से *समझौता* करता है
न *अच्छी बाइक* होती है।
न *कार* होती है।
न *अच्छा घर* है।
न *घूमना फिरना* होता है।
न ही कोई *लाइफस्टाइल* होती है।
हम *गरीब* पैदा हुए इसमें हमारी गलती नही
लेकिन गरीब मर जाना *पाप* होगा
दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री
*मोदी जी* भी बोल रहे है
*स्वरोजगार* करो
दोस्तों यदि हम *direct selling*
में work करे तो हम भी अपने सारे *सपने* पूरे कर सकते है
*Direct selling* 2017 -2020 का सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला *Bussiness* है।
आइये आज ही हम मिलके शुरूवात करते हैं.
डायरेक्ट-सैलिंग बिज़नेस इसे अपने काम के साथ-साथ भी कर सकते है !
सम्पर्क करे..!
Whatsapp.. 9897723174
7017382012
Adil ansari
hello
ReplyDeleteमै कमीशन पे नही, मिशन पर काम कर रहा हूँ
ReplyDeleteऔर मेरी लाईफ का मिशन है
🙏🙏8447983366
भारत के एकहजार लोगो को 2025 तक
🏅🏅🏆 FNRN* 🏆🏅🏅
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
के माध्यम से करोडपती बनाना!
✌✌✌✌✌✌✌✌
लोगो की पात्रताए
1) अंगुठाछाप चलेगा
2) well Qualifiedचलेगा
3) कोई भी धर्म का..चलेगा
4) काला, गोरा, जवान, बुढा, अपाहिज चलेगा
5) चित्रकार, पत्रकार, सूत्रकार, शिल्पकार, सहित्यकार और बिना आकार सब चलेगा
6) डॉक्टर, मास्टर, कंडक्टर, कलेक्टर, ऐक्टर, बैरिस्टर, सब चलेगा
7)स्टूडेंट, गृहिणी, विधवा, तलाकशुदा, बेरोज़गार, अनाथ, एकल सब चलेगा
💐💐8447983366
और सबसे महत्वपुर्ण बात
ऐसे लोग जो कुछ बनने की चाहत रखते हो, जो अपने पुरे परिवार के तमाम बडे सपने पुरे करने की इच्छा शक्ति रखते हो...
जिनमे आग , जोश , जुनुन जिद्ध और पागलपन हो!
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
ऐसे व्यक्ती जो कि बहुत कुछ कर गुज़रने की चाहत रखते हो...
वो ज़िंदा लोग मुझे जरूर संपर्क करे
🇮🇳🇮🇳🇮🇳8447983366
मै तो पागल हुं अपने मक़सद के प्रति !
क्योकी आज तक का कड़वा सच है कि
पागल लोगों ने इतिहास बनाया है और होशियार लोगों ने इतिहास लिखा है !
और डेढ़ होशियार लोग सिर्फ़ इतिहास पढ़कर बेरोज़गारी का तिलक निकाल कर घूमते है
बहुत लोग मुझे उल्लू भी समझते है... और सच कहो तो में अपने आपको खुशनसीब मानने लगा हूँ और उस ईश्वर का धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे यह अवसर दिया
🌲🌲🌲🌲🌲🌲manoj kumar
FNRN*pvt.LTD.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
Dealing with fashion
ReplyDelete,क्या आप जानते हैं network marketing business में लोग करोड़-पती बनजाते हैं
सबसे अच्छी और आधुनिक मेट्रिक-सीस्टम के साथ काम करे और नये लोग(freshar) भी महीना १५०००(15000) कमाये. लीख के लेलो दावा है.
सम्पर्क करें
+91 7041 511 191
+91 6352 903 847
Hi....
ReplyDeleteNamskar Dosto.
Agar Kisiko sach Me Paiso ki Zaroorat Hain Aur Koi Mobile Pe Bina Paisa lagaye Paisa Kamana Chahata Hain To contact kre.
Is msg se kisiki zindagi BDL skti
Hain Dosto
Call or WhatsApp 09561483531
क्या आप घर बैठे Online 2 - 3 Hours Work करके 5000 - 50000₹ महीने कमाना चाहते है तो मुझे Contact करे - 9198831901 , 8953923811
ReplyDelete* 👨🎓मैं कमीशन पर नही , मिशन 2018 पर काम कर रहा हूं और हमारी लाईफ का मिशन है, कम से कम 100 करोड़पति हर राज्य में बनाना* 🙏स्वागत है उन का जो हर कम्पनी में पैसा लगाते हैं ! लेकिन असफलता के सिवाय कुछ हाथ नही लगता औऱ काफी नुकसान उठाने के बाद अपने आप को असफल मान कर टूट जाते है। हम आपको आमंत्रित करते हैं भारतीय MLM Industry की सबसे बेहतरीन अवसर *"Vestige marketing Pvt.ltd"* में।
ReplyDeleteदोस्तो हम लेकर आए हैं, एक ऐसा BUSINESS जो आपको कभी असफल नहीं होने देगा ------------------------------------------------
* 👉लोगों को करोड़पति बनाना !*
* 👉उसके लिए है लोगों की* 📘*पात्रता सिर्फ एक*
* 👉कुछ बनने की, अपने पूरे परिवार के बड़े सपने पूरे करने की आग , जोश , जुनुन और पागलपन हो!*
* 👉ऐसे व्यक्ती मुझे जरूर संपर्क करे !*
* 👉मै तो पागल हूँ अपने काम के प्रति !*
* 👉क्योंकि आजतक का इतिहास रहा है कि पागल लोगों ने इतिहास बनाया है !*
* 👉और होशियार लोग उसको पढते रहे है !*
💐 💐 💐 💐 💐 💐
धमाका धमाका धमाका धमाका
🔑 🔑 🔑 🔑 🔑 🔑 🔑
MLM की दुनिया में आज तक का सबसे बड़ा धमाका
जिसने पूरे हिंदुस्तान में तहलका मचाने आया है।
fully product base Company
Good morning se Le Kar Good night Tak ke Sabhi Product
🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧
*ROYALTY INCOME*
काम करें और जिंदगी भर इनकम प्राप्त करें वह भी लगातार बढ़ते क्रम में
💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर 100 % खरी उतरने वाली कंपनी और पूरे हिंदुस्तान में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली *Vestige Marketing* कंपनी
Joining free 🆓
यानी ₹ *1000* की खरीदी से ID ग्रीन 🌲 🌲 हो जाएगी (Monthly payout)
इस बिज़नेस को दुनिया का हर शख्स कर सकता है
🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧
*DHAMAKA INCOME PLAN*
💰 💰 💰 💰 💰 💰 💰 💰
Manoj Kumar
7531915261
9582510456
8417096696
ReplyDeleteName ravi singh
Future maker life care pvt. ltd
Aisa plan kisi compny ka nahi hai.
Other company future maker ka plan copy kar rahi hai.
Dosto es compny ke malik khud ek networker the .
Wo networker ki takleef samjhte hai.
Esliye aisa plan banaya hai ki networker ko sach me income ho.
Mujhe call kare
Agar income nahi hue
To paisa wapis.
Nashik me h kya ye system
ReplyDeleteI have an opportunity
ReplyDeleteDelhi, India ki no1 direct selling company if u r interested contact me 9911302077
Thnx to share this information and any one intrested to the most powerful direct selling company in india contect this number
ReplyDelete07081598496
World best Business Opportunity
ReplyDeleteForever living products
Myself senior manager in forever living products
For join : contact us +918970918521
if anybody interested in network marketing and worry about for their health then stop worry about it. contact on this no 9162812205 i solved your issue
ReplyDeletejust one thing
"you will succeed not immediately but definitely". Remember it
India's no1 direct selling company
ReplyDeleteGLAZE TRADING INDIA PVT. LTD
अगर आप चाहते इस कम्पनी का हिस्सा ले 8083761519 पर सम्पर्क करे। Thanking you....
More when on call
If any one are interested in mlm or network company(started in 1994) plss contact..8210290955 or8935882893., India's first mlm company..
ReplyDeleteANbody who wants to do mlm in matrix system call or msg me
ReplyDelete9509886137
join indias best direct selling
ReplyDeletebest product for every one
joining free
7665961716
Agar ap log achhi company ke sath Kam Karna chahate hai to contact me Vijiay Kumar - 8081724284
ReplyDeleteHello friend work ke liye call kare 6393590789. Vijay kumar
ReplyDeleteEk call aapki zindagi badal sakti hai.
ReplyDeleteDirect selling mein aaj log lakhon kama rahe hain.
Direct selling (network marketing) mein mere sath aane k liye call karein.
9958854417
Whatsapp. 9911525962
Hello dosto agr kisi ko work ki jarurt हो to mujhe mere watsap. Nomber. Pe content kar skta he..................................... 9179458092
ReplyDeleteHlo dosto mera naam Deepak Dagar hai study mai b.tech Kiya haii hmari company ka new brand houl cap IPL ki team RCB wear kregi bht achha lg ra muje agr aap bhi kuch krna chate hai life Mai toh jrur hmari asort company Ko join kre Varna apki marzi Dhanbad 9812839673 any time 🙏🙏
ReplyDeleteAger koi Daynmik Beneficial acored market parvat limited (asort) dehli me koi work karna cahtac h toh Us@ contact 8769764505.. Thanks
ReplyDeleteIFT Pvt ltd wants Iti, Diploma,B.tech or any graduates students for there company.
ReplyDeleteSalary-15k to 18k+Accommodation accordingly in training period.
Location-dehradun uttrakhand
Last date to apply :20 May 2019
Contact no-9031755561
Dealing with fashion
ReplyDelete,क्या आप जानते हैं network marketing business में लोग करोड़-पती बनजाते हैं
सबसे अच्छी और आधुनिक मेट्रिक-सीस्टम के साथ काम करे और नये लोग(freshar) भी महीना १५०००(15000) कमाये. लीख के लेलो दावा है.
सम्पर्क करें 8619811961
India's number one company is associated with Asort and brightens your child's future.Contribute to the advancement of the country
ReplyDeleteCantact me 9996958542
Vestige Join Karne ke Liye Call Kare
ReplyDelete7982114922
Gleze pvt.lt me pr months 10k se 20k tk kmaye .
ReplyDeleteContact no.8448678205
Company - dynamic beneficial
ReplyDeleteacort pvt ltv
Contact no 7408681955 send ME resume
Qualification-10+2, Ba,Bsc ,B-com,diploma B-Tech
Place - Haryana
Company - dynamic beneficial
ReplyDeleteacort pvt ltv
Contact no 7408681955 send ME resume
Qualification-10+2, Ba,Bsc ,B-com,diploma B-Tech
Place - Haryana
Company - dynamic beneficial
ReplyDeleteacort pvt ltv
Contact no 7408681955 send ME resume
Qualification-10+2, Ba,Bsc ,B-com,diploma B-Tech
Place - Haryana
Income-20000-25000
NO. 1 Network marketing company vestige
ReplyDeleteNo investment and earn Unlimited Money , time freedom , travel fund,car fund , house fund.
if you want to see the presentation of company
then call me or whatsapp me on 9999228515
If u r interested in business pls contact me i will help u 6265484322
ReplyDeleteनमस्कार दोस्तों
ReplyDeleteमै आपको एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश मै लगा हुआ हु जिस से आप लोगो का भविष्य बना सकते हो और एक्स्ट्रा इनकम भी कमा सकते हो मै एक भारतीय जीवन बीमा निगम का अभिकर्ता हु आप मुझे कभी भी कांटेक्ट कर सकते हो
मोबाइल no. 95699 95173
kisi ko bhi india ki no1 fassion cunslant cupmpey se lakho rupey kamane he tu muje call karo koi invesment nahi full fridom fun family enjoy
ReplyDelete9773259080 my phone number
Deleteagar aap chahte he ki ghar bethe aapke acount me monthlly income aaye aapko kisi ke pass pese magne jana nhi pade to muje contect karo aapko gerranti deta hu ki aapko mere sath bigness karne me bahut fayda hoga so aap karna chahte to conect me my whattapp no:9773259080
ReplyDeleteGovernment Approved Direct Selling Companies in India 2016-2018 | 327 MLM Companies Govt Approved in india.
ReplyDeleteइंडियन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी लिस्ट। 2016 -2018 में इंडिया में इन कम्पनीयो को मान्यता प्राप्त मिला है। ये कंपनी सब इंडिया में लीगली काम कर रहे है और इन के पाश कंपनी के सरे दस्तावेज़ है जो सरकार को चाहिए होता है।
अगर आप भी किसी MLM कंपनी से जुड़े है तो चेक कर ले की आप की कंपनी इस लिस्ट में है या नहीं गर नहीं है तो साबधान हो जाईए।
https://bit.ly/2ZLLXRK
https://indian-mlm.blogspot.com/
M bikaner Rajasthan se ik kapni ko jion kiya h mene dekha h pesa h sab kuch nahi hamari kapni m sabse best mujhe respect lagi siniyar ho buniyadi ho sabse ik jesi respect milti h alg kisi brathar and my sister g kisi ko alg jion karna h to call 📞📞📞karo plz ik baar full details call par bat duga 9753874311
ReplyDeleteMlm ki sbse best or or sbse best system pr work krne wali compny h. .internacia india marketting pvt. Ldt....jisko bhi join hona h wo mujhe contact kr skta h...best compny nd best systm..
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNDIA KI SABSE BDI COMPANY VESTIGE CALL & JOIN NOW
ReplyDelete[9:45 AM, 9/20/2019] Vestige Marketing: * 👨🎓मैं कमीशन पर नही , मिशन 2019 पर काम कर रहा हूं और हमारी लाईफ का मिशन है, कम से कम 100 करोड़पति हर राज्य में बनाना* 🙏स्वागत है उन का जो हर कम्पनी में पैसा लगाते हैं ! लेकिन असफलता के सिवाय कुछ हाथ नही लगता औऱ काफी नुकसान उठाने के बाद अपने आप को असफल मान कर टूट जाते है। हम आपको आमंत्रित करते हैं भारतीय MLM Industry की सबसे बेहतरीन अवसर "Vestige marketing Pvt.ltd" में।
दोस्तो हम लेकर आए हैं, एक ऐसा BUSINESS जो आपको कभी असफल नहीं होने देगा ------------------------------------------------
* 👉लोगों को करोड़पति बनाना !*
* 👉उसके लिए है लोगों की* 📘पात्रता सिर्फ एक
* 👉कुछ बनने की, अपने पूरे परिवार के बड़े सपने पूरे करने की आग , जोश , जुनुन और पागलपन हो!*
* 👉ऐसे व्यक्ती मुझे जरूर संपर्क करे !*
* 👉मै तो पागल हूँ अपने काम के प्रति !*
* 👉क्योंकि आजतक का इतिहास रहा है कि पागल लोगों ने इतिहास बनाया है !*
* 👉और होशियार लोग उसको पढते रहे है !*
💐 💐 💐 💐 💐 💐
धमाका धमाका धमाका धमाका
🔑 🔑 🔑 🔑 🔑 🔑 🔑
MLM की दुनिया में आज तक का सबसे बड़ा धमाका
जिसने पूरे हिंदुस्तान में तहलका मचाने आया है।
fully product base Company
Good morning se Le Kar Good night Tak ke Sabhi Product
🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧
ROYALTY INCOME
काम करें और जिंदगी भर इनकम प्राप्त करें वह भी लगातार बढ़ते क्रम में
💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵 💵
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर 100 % खरी उतरने वाली कंपनी और पूरे हिंदुस्तान में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली Vestige Marketing कंपनी
Joining free 🆓
यानी ₹ 1000 की खरीदी से ID ग्रीन 🌲 🌲 हो जाएगी (Monthly payout)
इस बिज़नेस को दुनिया का हर शख्स कर सकता है
🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧 🏧
DHAMAKA INCOME PLAN
💰 💰 💰 💰 💰 💰 💰 💰
PANKAJ BEHRA
7898515854
6266464299
Networking marketing ma kon kon successful bna chata hai vo mujhe contact kara 7840003666
ReplyDeleteHI , I AM ASSOCIATE OF SMART VALUE
ReplyDeleteTO JOIN- CALL - 9830596365
KOLKATA
INDIA KA NO.1 DIRECT SELLING INDUSTRY HAI SMART VALUE ....AAP NET PE SEARCH KAR SKTE HAI
SMART VALUE KE TARF SE SMART COMMERCE KA COURSE BHI KARAYA JATA H WO V APLL SE ...WORLD KE NO.1 INSTITUE SE.....AGR KOI INTERESTED HAIN TO MUJHY CALL 9830596365
ReplyDelete
ReplyDeleteThis is my number
Mere pass ek business plan hai
Na koi member banana hai aur na hi koi saman sell krna hai
Online kaam hai
Daily 500 600 rs kama sakte hai
Completely jannae k liye abhi call kre
Ravindra Kumar 9716426348
Join G.T.I Pvt.Ltd.
ReplyDeleteDirect selling business
Join krne ke liye contact karein
7905574193 pr
Thanks! This is nice info.
ReplyDeleteFor more information...
Read and download the best & latest books on MLM.
Dear Leader,
To take your business to greater heights, read or download books written in Hindi and English related to multilevel marketing, full of the latest information and knowledge, click on the following link-
https://www.amazon.com/s?k=hira+gehlot+books&ref=nb_sb_noss
https://www.amazon.in/s?k=hira+gehlot+books&ref=nb_sb_noss
Share this link to your Group as much as possible so that your business touches very high because your Group desperately needs such knowledge.
Please also comment positively after reading the book.
मल्टीलेवल मार्केटिंग की उत्तम और नवीनतम पुस्तकें पढ़िए और डाउनलोड कीजिए।
प्रिय लीडर,
आपके बिज़नेस को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नवीनतम सूचनाओं व ज्ञान से परिपूर्ण मल्टीलेवल मार्केटिंग से सम्बंधित हिन्दी व अंग्रेजी में लिखी पुस्तकें पढ़िए या डाउनलोड कीजिए, इसके लिए निम्न लिंक पर क्लिक कीजिए-
https://www.amazon.com/s?k=hira+gehlot+books&ref=nb_sb_noss
https://www.amazon.in/s?k=hira+gehlot+books&ref=nb_sb_noss
इस लिंक को अपनी डाउन लाइन को भी अधिक से अधिक शेअर कीजिए, ताकि आपका बिज़नेस बहुत ऊंचाइयां छुए, क्योंकि आपकी डाउन लाइन को ऐसे ज्ञान की सख्त जरूरत है।
कृपया पुस्तक पढ़ने के बाद पॉजिटिव कमेन्ट भी करें।
DIRECT selling me
ReplyDeleteGT 7 company me
Open matrix advance power system se Kam krna ho to
M. 9680611636
Do you want to become rich within 6 months?Just One time investment of Rs120 and One time work--promote more and more people into this business.Contact 9389444588 for more details.
ReplyDelete👉REQUIREMENTS
ReplyDelete2019
👉 Indian Govt. Fashion industry
Ifcc branch Hoshangabad ,, Madhya Pradesh
👉*लड़के और लड़कियों की भर्ती *
👉jisko jarurat hai wo hi call kare.plz. without wasting your time
👉*एक बहुत ही अच्छा शानदार परमानेंट लाइफ टाइम काम जिसको भी जरूरत हो तो जरूर बताये
👉350++ Branch's In all over India,
👉Address :-ifcc ( independent fashion consultant center),, harda bypass road ,,Hoshangabad,,M.P.
*आज ही डॉक्यूमेंट ( Resume ) भेजे 👉whats app NO.➡ 9584430851*
👉*Post:-*
*Telly caller
*Best Trainer
*Astt. Manager
*Advisor
*senr. Adviser
*Management department
👉 *(Work)काम:-(Only Office Work) कस्टमर से बात करना ,डिस्ट्रुब्यूटर को हैंडल करना,फॉर्म भरना रजिस्ट्रेशन करना,फॉलोअप करना,and Online sell करना,इत्यादि*
*👉Joining process 4 days training and 5th day interview*
👉Monthly Income :-
15,000_18,000/- 22,000/-25,000/-30,000/-*35,000/-
👉*पढाई -8th 10वी /या 12वी/ BA. MA. ITI.B.SC,, B.COM. M.Com. B.TEC. DIPLOMA. MCA. MBA. (Any Other)*
*उम्र:-18 से 40
*ऑफिस टाइम - 09:00am से 04:00pm
kaam ke anusar and post ke anusar इनकम भी बढ़ेगी*
👉*Documents:*
*आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक Passbook 4 फोटो, एजुकेशन सर्टीफिकेट*
To apply,,send your resume on➡
Whatsapp No 9584430851
And calling no.-9584430851
#Thanks🙏🏻# network marketing company full details call now whatsapp now
Thanks all everybody
ReplyDeleteIf anyone wants come in network marketing and also wants to extra income in part-time work so, contact me on this number -:6395740076
ReplyDeleteCheck the balance of your Walmart gift card online, over the phone or at any of their 11,650+ stores. The 16-digit gift card number and 4-digit PIN code are located on the back of the card and are required to verify the balance.
ReplyDeleteCHECK WALMART GIFT CARD is a discount gift card website that you can use to buy gift cards for self use or to send as a gift. Order
Walmart Gift Card Balance | Check Walmart Gift Card Balance | Refund Walmart Gift Card
Check walmart giftcard balance
refund walmart giftcard
refund walmart giftcard balance
activate walmart gift card
register walmart giftcard
Do you wanna earn 1-3lakhas per month.Just by purchasing stock at 45500.And the purchase will be just one time.Our products are Garments,Accessories.Which are endless.They are useful products which are used by humans daily.And will be used by them forever.Company name-IFFT MULTIETHNIC Fashion PVT.LTD.Contact-7252014082
ReplyDeleteIf you're Inspire network marketing and direct selling and you are doing something different plz contact me 8887906120
ReplyDeleteThank you so much for this tips
ReplyDeletehttps://vestigeyouth1.blogspot.com/?m=1
Network marketing me kaam karke paisa kamaane ke liye contact kare....8950656569, 7015323885 ab tak ka sabse easy aur best plan aur
ReplyDeletebilkul saste product all kind of support available with our team..please jinko success hone ki zid hai whi log contact kare..
My name rajesh i am 48years old my business already fix but i do network marketing because one strong point it must for network marketing unless you not earn good money if u comfort pls call 9828281104
ReplyDeletehum sab aise business me hai jo dusro ka bhala kar ke khud ka bhala karte hai isliye hume apne aap pe proud hona chaiye hum usme se nahi hai jo ek dusre ko dhakka maar ke aage badhte hai. Mai 7s indian company me hu jisne apne desh ka naam roshan kar rakha hai aur world ki ranking me aata hai.
ReplyDeleteEk saccha dost ek saccha sathi aapke liye har time khada hai contact me 7791943317
Meri new company start ho rai he Ahmdabad gujrat se Ambica Health care 28 july se start ho rai he apni id book karvane k liye jald se jald call kre 6359014959
ReplyDelete
Deleteअपने Business Plan को कैसे अधिक लोगो तक पहुंचाए और अपनी कैसे Team बढ़ाये तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :
अपने Business /Plan को एक क्लिक में हजारो लोगो तक पहुंचाए |
Ambica Health care Ahmdabad gujrat se new plan lounch ho raha he 28 july se jankari k liye 6359014959 par call kijiye Rakesh Gajare
ReplyDelete🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇
ReplyDeleteहम लोग बचपन से पढाई करना शुरू करते हैं l औsर 12 साल, 15 साल,b 20-30 साल तक पढाई करते हैं l और कई लाख रुपये अपनी पढाई पर खर्च कर देते हैं
और जब कैरियर बनाने के लिए फील्ड में निकलते हैं।
तब समाज के लोग नौकरी के नाम पर हमारा MRP तय करते हैं कि आपका MRP 8000, 10000 , 12000 , 20000 , 50000 रुपये है
हमारे टेलेंट के हिसाब से हमारा MRP तय होता है।
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
ये बात सुनने में बहुत अजीब लगती है और उससे ज्यादा शर्मनाक भी लगती है
जिंदगी हमारी है और उसका MRP कोई दूसरा तय करता है।
क्यों?????????
इक्कीसवी सदी का सबसे कामयाब बिजनेस
⭐AMBIKA HEALTH CARE🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिसमें आप अपना MRP आप खुद तय कर सकते हो
और अपने हर सपने को पूरा कर सकते हो
और AMBIKA इंडिया का सबसे शानदार और सबसे तेजी से उभरतआ हुआ BUSINESS जो Global स्तर पर अपना परचम लहराय ग।
A.H.C जो कि पिछले 9 year से अपना बिज़नेस किए जा रहा हैं।
आप AMBIKA HEALTH CARE के साथ जुड़ के अपना भविष्य और अपनी आने वाली पीढी का भी भविष्य सुरक्षित करें ।
⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩ AHC में करना क्या है
कोई नया काम नहीं करना है
वो ही काम करना है जो हम सुबह से लेकर शाम तक करते हैं
वो है नेटवर्क या टीम भी कह सकते हैं।
अभी तक UNSTABLE अस्थिर सिस्टम मे करते आये हैं जिससे हमारी जेब से पैसा और इज़्ज़त दोनो चला जाता है I
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
अब एक सिस्टम के तहत नेटवर्क या टीम या FOLLOWERS बनाने है जिससे हमारी जेब में ना केवल पैसा आयेगा बल्कि समाज मे इज़्ज़त और रुतबा भी बडेगा।
🚗🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗
यानि कि आप ही के नेटवर्क से बिना कोई पैसा लिये आपको इंकम होगी जो कि इतिहास में आज तक नहीं हुआ
तो इससे बेहतरीन कोई काम हो ही नहीं सकता I
हम आपके साथ है।
REGARDS :- Ahmdabad Gujrat 6359014959
🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘
🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇
ReplyDeleteहम लोग बचपन से पढाई करना शुरू करते हैं l औsर 12 साल, 15 साल,b 20-30 साल तक पढाई करते हैं l और कई लाख रुपये अपनी पढाई पर खर्च कर देते हैं
और जब कैरियर बनाने के लिए फील्ड में निकलते हैं।
तब समाज के लोग नौकरी के नाम पर हमारा MRP तय करते हैं कि आपका MRP 8000, 10000 , 12000 , 20000 , 50000 रुपये है
हमारे टेलेंट के हिसाब से हमारा MRP तय होता है।
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
ये बात सुनने में बहुत अजीब लगती है और उससे ज्यादा शर्मनाक भी लगती है
जिंदगी हमारी है और उसका MRP कोई दूसरा तय करता है।
क्यों?????????
इक्कीसवी सदी का सबसे कामयाब बिजनेस
⭐AMBIKA HEALTH CARE🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिसमें आप अपना MRP आप खुद तय कर सकते हो
और अपने हर सपने को पूरा कर सकते हो
और AMBIKA इंडिया का सबसे शानदार और सबसे तेजी से उभरतआ हुआ BUSINESS जो Global स्तर पर अपना परचम लहराय ग।
A.H.C जो कि पिछले 9 year से अपना बिज़नेस किए जा रहा हैं।
आप AMBIKA HEALTH CARE के साथ जुड़ के अपना भविष्य और अपनी आने वाली पीढी का भी भविष्य सुरक्षित करें ।
⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩ AHC में करना क्या है
कोई नया काम नहीं करना है
वो ही काम करना है जो हम सुबह से लेकर शाम तक करते हैं
वो है नेटवर्क या टीम भी कह सकते हैं।
अभी तक UNSTABLE अस्थिर सिस्टम मे करते आये हैं जिससे हमारी जेब से पैसा और इज़्ज़त दोनो चला जाता है I
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
अब एक सिस्टम के तहत नेटवर्क या टीम या FOLLOWERS बनाने है जिससे हमारी जेब में ना केवल पैसा आयेगा बल्कि समाज मे इज़्ज़त और रुतबा भी बडेगा।
🚗🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗🚘🚗🚗
यानि कि आप ही के नेटवर्क से बिना कोई पैसा लिये आपको इंकम होगी जो कि इतिहास में आज तक नहीं हुआ
तो इससे बेहतरीन कोई काम हो ही नहीं सकता I
हम आपके साथ है।
REGARDS :- RAKESH GAJARE :- +91-6359014959
AHMEDABAD GUJARAT
🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘
Dear frnds , Ram Mohan Pandey
ReplyDeleteMo-9793189014
Ok life care
ReplyDeleteTeam sager sinha
Call non. 840912580
Ager. Aap sager sinha team joining ke liye interested hai abhi. Call Kijiye. Aapko. Meri team sager sinha. Me. Full seport milega. Aapke team ki growth krwane me. Issliye mai aap sabhi ko abhi suru ho jayeye aap team sager sinha. Powerfull leaders. Hai
7017586564 callme online business
ReplyDeleteVerry Good Article & Good Information About This Topic Dear, You Are my fevorite Writter
ReplyDeleteInvite Girls In MLM Hindi info
Verry Good Article & Good Information About This Topic Dear, You Are my fevorite Writter
ReplyDeleteलोगो को नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ने के टॉप 5 तरीके
Aager koi bhi network marketing se ghar baite paise kmana chahta h oo is number pr contact kr skta h 6267275857
ReplyDeleteIndia best company international jo advance generation plan pr work krti hai yeh ek direct selling company hi mera naam mahima choudhary hi mein bhi is company me km kr rhi hu address hi seoni mp katangi road azad furniture contact no. Hi 8959205349 9301840509
ReplyDeleteHam bolne me nhi karne me bharosa rakhte hai..
ReplyDeleteSo phle use kre then believe kre ur Khud hi review de..
Because we best in 4P..
Best profile
Best products
Best price
Best payout..
If u interested in 4 thing then call me...
9076822235
8299599963
GO SELF MADE
ReplyDelete*IF YOU WANT TO KNOW ABOUT MY BUSINESS FIRSTLY GIVE ME YOUR INFORMATION SOME DETAILS**IF YOU WANT TO EARN 20-30K PER MONTH KEEP IN TOUCH on instagram id @tabassum_ansari657 and fill the form
𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐛𝐞𝐬𝐭 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐢𝐞𝐫 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐢𝐭𝐲 𝟖𝟑𝟔𝟎𝟐𝟗𝟗𝟑𝟕𝟔 𝐰𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐚𝐩 𝐦𝐞
ReplyDeleteHi sir,
ReplyDeleteI have been doing network marketing for 2 years. I found your website on the top page of Google.
Seriously This post was damn awesome, One thing that strikes me the most is your style of writing and unique article … Whoa! You explain stuffs so elegantly, I could understand the concept behind this very well just by reading it once, very well written sir, And That is why I have also tried and created a website.
https://www.bloghelp.in/how-to-invite-new-people-stranger-people-in-network-marketing/
Finally, thank you and hope that you will support us even further. I will always be grateful to you for this.
Your dear pupil
Prem jatol
Hi,
ReplyDeleteevery one,hope you are well,today world wide job crises in-every field,apart network marktg(it's good for those person which have jobless etc.as i am working with MLM as product base co.literally i would like say you none any none,trust me,for example i have quantum experience in automotive sector more than 20yrs etc as senior managerial,then too no job,finally i entered into direct selling industry,now few universities also offer course specialization in network selling as PG course,also in graduate etc,so my dear friends our life so precious which have can not retake,MLM is very very important own business with out any investment, you can call at 91+
81939-36605
Hi,
ReplyDeletegreat,can we talk on cell,at 91+81939-36605
join the revulation of network marketing join 7830361664
ReplyDeleteI like viewing web sites which comprehend the price of delivering the excellent useful resource free of charge. I truly adored reading your posting. Thank you! venice cannabis dispensary
ReplyDeleteMlm is a great platform for all just need to understand and some patience. In Our india so many mlm companies are running as well as law n regulations. My mother did several mlm companies approximately 20 but now 21st India 's fastest growing company ended the search of perfect plan with ultimate products makes history with ultimate results over world wide SO m proudly recommend to all Bravest family marketing pvt Ltd for more details call 9877884334
ReplyDeleteअपने Business Plan को कैसे अधिक लोगो तक पहुंचाए और अपनी कैसे Team बढ़ाये तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :
ReplyDeleteअपने Business /Plan को एक क्लिक में हजारो लोगो तक पहुंचाए |
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteI wanted to thank you for this excellent read!! I definitely loved every little bit of it. I have you bookmarked your site to check out the new post Matrix mlm software company
ReplyDeleteIf you are searching Best MLM Software Development Company In Lucknow or MLM Software Company In Lucknow so Acorn Infotech is one of the Best MLM Software Development Company In Lucknow or MLM Software Company In Lucknow.
ReplyDelete
ReplyDeleteCOLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 26000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 26000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 26000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09818592392call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE
Choose Nowgray IT service as your trusted best wordpress development company in lucknow
ReplyDeleteand best software development company in lucknow uttar pradesh. Partner and leverage the power of advanced technology to optimize your MLM operations and achieve your business goals.
ReplyDeleteअगर आप डायरेक्ट सेलिंग करना चाहते है तो इस नम्बर पर कॉल करे 9828314264
हमारी कम्पनी का सिस्टम सबसे अलग है और इण्डिया का पहला आर्च ड्यूक मेरी कम्पनी से बनने वाले हैं।
ReplyDeleteअभी कॉल करें 09516348110call meसदस्यता विवरण हाई प्रोफाइल सदस्यता
1. जो लेडी मेंबर से खुलेंगे, उनके होटलों पर आपको जाना होगा। इस तरह से आप वो करोडपती कि महिला, बिजनेसमैन कि पत्नी, एअर-होस्टेस या फैशन मॉडल बना सकते हैं। और उनकी उम्र 20 साल से 50 साल तक होगी।
2. दिन की मीटिंग 2 घंटे की होती है। दिन की वजह से अटेंड करने पर रुपये 18,000/- मिलते हैं।
3. दिन की मीटिंग में लेडी मेंबर के निवास-स्थान/होटल में सेक्स करना होगा।
4. रात की मेसेज में रुपये 25,000/- मिलते हैं। रात की फैट में लेडी में बरनिवास-स्थान/फ्लैट/महल पर शुरू होता है बॉडी मसाज के साथ उनकी सेक्स सेंसट्यूशन डायरेक्टरी होगी।
5. एक हफ्ते में 2 ज्यादा फैट नहीं मिलता है।
6. एक साल की सदस्यता सदस्यता है रुपये 2550, 4000 और 9500। जिस दिन सदस्यता सदस्यता जमा/आवेदन उसी दिन पहली बार हो जाता है। आपकी मर्जी से होगी.CALL NOW 95163 48110 call me
अधिक जानकारी:
जो लेडी मेंबर के साथ आपका कारोबार करेगा, वो लेडी मेंबर आपको अपहृत कर देगा, अपहृत सिर्फ कैश मे लेना होगा।
क्लब ने दिया सदस्यता नंबर हमेशा अपने मोबाईल मे संभालकर रखेगा, क्योकी जिनके साथ आप जुड़ेंगे, उन्हें सदस्यता नंबर दिखाना होगा, तभी वह आपको अधिकृत करेगा।
हरबार आपको आपके शहर में कौन सा एरिया लगने लगेगा वो बताएगा।
आप जोएरिया बताते हैं कि वह एरिया के 30-50 किलोमीटर एरिया मे आपको एडिट कर देगा।
भूल से 50% कमिशन देना होगा। इसका मतलब है कि आप जो अनाधिकृत हो जाएंगे उसका 50% जमा / हस्तांतरण होगा।
सदस्यता शुल्क के अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है।
जिस दिन आप सदस्यता व्यवसाय सागर/ट्रांसफर करते हैं उसी दिन से आप जुड़ जाते हैं।
किसी कारणवश आप मेम्बरशिप कैंसिल करना चाहते हैं तो 5 मैसेज के पहले बता देंगे। आपने जमा किया है/जमा किया है सदस्यता शुल्क आपको 50% वापस कर दिया जाएगा।
लेकिन अगर आप 5% के बाद कहते हैं कि आपकी सदस्यता रद्द नहीं होगी, और सदस्यता खाता वापस नहीं होगा, तो आपका ऋण लिया जाएगा।
मेम्बरशिप ज्वाइन करने का तरीका :
1. दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करें और बताएं
2. आपका पहला नाम
3. आपकी उम्र
4. आपके शहर का नाम
5. आप कौनसी सर्विस लोगे : दिन / रात दोनों या
6. आपसे काम करना होगा उनकी ज्यादा से ज्यादा उम्र कितनी होनी चाहिए?
अभी कॉल करें 09516348110 call me WhatsApp sms