भारत में डायरेक्ट सेलिंग के लिए सरकार के नियम

डायरेक्ट सेलिंग या फिर मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे कोई भी प्रोडक्ट बिना किसी रिटेल स्टोर के बेचा जाता है | और किसी प्रकार का स्टोर न होने की वजह से लोगो में थोडा सा डाउट आ जाता है कि प्रोडक्ट की क्वालिटी क्या होती होगी | इस तरह के बिज़नस को चलने के लिए सरकार के द्वारा, क़ानून के अंतर्गत कुछ नियम तय किये गए है |

1. अर्थ


डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े हुए नियमो को जानने से पहले हम थोडा इसके बारे में जाने है कि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में क्या क्या बाते कही जा रही है |
  • डायरेक्ट सेलिंग ऐसा प्रोसेस जिसमे कोई भी प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर को बेचा जाता है इसमें किसी थर्ड पार्टी का रोल नहीं होता है | जो चीज़े इसमें शामिल होती है वो है प्रोडक्ट को लेने के ऊपर पॉइंट्स और प्रोडक्ट को देने के ऊपर पॉइंट्स |
  • जिसे भी डायरेक्ट सेल्लिंग के बाज़ार में उतरना है, उसकी एक एक फर्म रजिस्टर्ड होना जरुरी है और ये फर्म पार्टनरशिप होती है, इंडियन पार्टनरशिप एक्ट के तहत |
  • एक डायरेक्ट सेलर, डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्रोसेस में भाग लेता है और प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए एक डायरेक्ट सेलर की हस्ती के रूप में काम करता है |
  • कोई व्यक्ति जो की एक डायरेक्ट सेलर से प्रोडक्ट खरीदता है, वह एक कांसुमर के रूप में गिना जाता है, अगर वो खुद भी सामान बेचना चाहता है तो भी डायरेक्ट सेलर बन कर बेच सकता है |
  • जो प्रोडक्ट इसमें परिभाषित किये जाते है वो, Sale of Goods Act and Section 3(26) of the General Clauses Act 1897 एक अंतर्गत ऐसे प्रोडक्ट जो मूव किये जा सके |
  • पेमेंट और पयौट्स डायरेक्ट सेलर को उसकी कंपनी के द्वारा दिए जाते है और ये पयौट्स उन दोनों के बीचे में हुए अग्रीमेंट के अनुसार होते है |


2. डायरेक्ट सेलिंग को अस्तित्व में लाने के लिए स्थिति


एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए अलग नियम होते है बजाय एक प्राइवेट फर्म से कम्पयेर करें तो |

  • एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का कम से कम एक बैंक खाता होना जरुरी है, उस देश में जहाँ पर कंपनी रजिस्टर्ड है |
  • कंपनी के सरे दस्तावेज़ हस्ताक्षर होने आवश्यक है और एक ग्यापनपत्र दिया जाता चाहिए कि कंपनी किस प्रकार से अपना काम करेगी और क्या क्या पारदर्शिता रहेगी |
  • एक कंपनी के द्वारा ये agree करना जरुरी है कि वो किसी भी डायरेक्ट सेलर को वो ही incentives देगी जब उसके द्वारा कंपनी ज्वाइन करते वक़्त उसको बताये गए थे | 
  • कंपनी की एक वेबसाइट होना जरुरी है जिसमे सभी डायरेक्ट सेलर की इनफार्मेशन होना भी जरुरी है |
  • consumers के लिए एक सेल नंबर भी होना जरुरी है जिसके द्वारा अगर कुछ समस्या उसको आती है तो वो कंपनी में कांटेक्ट कर सकें |
  • कंपनी की वेबसाइट पर एक ऐसी जगह भी होना जरुरी है जहां पर consumers अपनी प्रोब्लेम्स को बता सकें |


3. वादे और अधिकार


  • ये एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि, डायरेक्ट सेलर के द्वारा कंपनी ज्वाइन किये जाने पर उसको सभी पेमेंट की रिसीप्ट और सिक्यूरिटी डाक्यूमेंट्स सही फॉर्मेट में दिए जाने चाहिए |
  • किसी भी तरह का काम शुरू करने से पहले कंपनी और सेलर के बीच एक अग्रीमेंट का होना जरुरी है |
  • इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट के तहत एक एप्लिकेंट ज्वाइन होने के लिए उपयुक्त होना चाहिए |
  • डायरेक्ट सेलर को माल बेचने का lisence देने से पहले हर डायरेक्ट सेलर को एक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाना चाहिए |


4. निषेधाज्ञा


  •  जब incentives का वितरण किया जाता है तब कंपनी की सेल की वॉल्यूम का इससे कोई लेना-देना नहीं होता है |
  • प्रोडक्ट के वितरण के समय घटिया प्रोडक्ट्स और जिन प्रोडक्ट्स की वैलिडिटी expire हो चुकी है ऐसे प्रोडक्ट्स को नज़रंदाज़ किया जाना चाहिए |
  • डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और डायरेक्ट सेलर किसी भी प्रकार के पैसे के हेर-फेर में लिप्त नहीं होने चाहिए |


5. साधरण नियम


  • किसी भी प्रोडक्ट के पैकेट पर उसकी एमआरपी साफ़ तौर पर दिखाई देना जरुरी है |
  • एक डायरेक्ट सेलर का अकाउंट अच्छे तरह से मैनेज होना चाहिए और इन्टरनेट पर दिखाई देना चाहिए |
  • तय की गयी तारीखों के अनुसार डायरेक्ट सेलर को उसका incentive दिया जाना चाहिए |
  • प्रोडक्ट्स जो कंपनी के द्वारा बेचे जायेंगे, उनके ऊपर किसी प्रकार की गारंटी और वारंटी होना जरुरी है |


6. सूचना की तत्परता


हर डायरेक्ट सेलर को एक फाइल मैनेज करनी पड़ेगी जिसमे सभी तरह के डॉक्यूमेंट की इनफार्मेशन होगी |
  • सर्टिफिकेट्स जो कि Registrar of Companies, MOA and MOM के द्वारा दिए गए हो |
  • TIN, DIN of Directors, TAN, and PAN की फोटो कॉपी |
  • Sales Tax, Service Tax, CST Registrations के सर्टिफिकेट्स |
  • Sales Tax Returns की फोटो कॉपीस |
  • Service Tax Returns की फोटो कॉपीस
  • कंपनी की आईटी रिटर्न की फोटो कॉपीस
  • डिस्ट्रीब्यूटर को दिए गए टीडीएस का स्टेटमेंट और चालान की कॉपीस

7.  किस भी डायरेक्ट सेलर या फिर कांसुमेर के द्वारा की गयी कोम्पेल्न्ट्स की अनदेखी नहीं की  जानी चाहिए | जो भी कंप्लेंट उसके द्वारा दर्ज करवाई गयी है उसका निपटारा जल्दी ही किया जाना चाहिय |

8. ऊपर दिए गए सभी नियम व् शर्ते एक डायरेक्ट सेलर के द्वारा या फिर एक कांसुमेर के द्वारा मानी जायंगी | इनके विपरीत जाकर काम नहीं किया जा सकता है | नहीं तो कानूनी कारवाही भी हो सकती है फिर वो चाहे कंपनी के ऊपर भी हो सकती है और एक डायरेक्ट सेलर के ऊपर भी |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

29 comments:

  1. Direct selling co. Ki khud li kitne % manufacturing honi chahiye pls. Reply

    ReplyDelete
  2. Aap ik badiya direct selling company me work karana chahate hai. Ya kar rahe hai ya kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap hamase bat kar sakate hai.
    9506885746
    Sunil

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir I'm interested this subject can i call you for more information?

      Delete
  3. Agar ap kisi bhi direct sailing company ke sath judna chahte hoo to ap hamse bhi contect kr skte ho ek achi life time achievement
    Best future or big profit ke liye
    9459973662
    7018944483

    ReplyDelete
  4. Agar koi apna bride future banana chahate ho to me vi direct selling me hu luxury life he yaha pe har ek dream achieve kar sakte ho ..baki ke information aap mere contact se le sakte ho .8578083701.

    ReplyDelete
  5. Agr koi person direct selling me oobhrti hui company Dynamic Benefecial Accord k Baare me jaanki ya fir isme intrested h kaam krne k liye to vo contact kr skta h
    Contact no 8059366023

    ReplyDelete
  6. Best Direct selling company ko join krna chahte h to contact kare 7976776872
    I promise u isse best company nhi milegi

    ReplyDelete
  7. One of the best MLM business is hear
    Are you like to know about this
    WhatsApp in " 9669 69 5019 "

    ReplyDelete
  8. India ki best product manufacturing co and 18 year long legal co. Main kaam karne ke liye whatsapp 9667944440 kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. good mornig dear friend, if you want to be success in network marketing, then contact me and whatsapp me on 9871773974, india ki No.1 direct selling and product base company, jo ki ab international company ban chuki hai. fmcg products. 100% legal company.

      Delete
  9. हमें अपना MLM बिजनेस बनाना है कृपया मार्गदर्शन करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. Call karo aap call pr batauga ok brother 8468867123ya 8851658221

      Delete
    2. good mornig dear friend, if you want to be success in network marketing, then contact me and whatsapp me on 9871773974, india ki No.1 direct selling and product base company, jo ki ab international company ban chuki hai. fmcg products. 100% legal company.

      Delete
  10. Kya koi govt employees work Kar Sakta hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kyu nhi . Insaan ke andar aag honi c hg rahiye bs aap call kre 8851658221 fir baat kre ok

      Delete
    2. Yes House wafe bhi kr skti h cont. 9991599406

      Delete
    3. good mornig dear friend, if you want to be success in network marketing, then contact me and whatsapp me on 9871773974, india ki No.1 direct selling and product base company, jo ki ab international company ban chuki hai. fmcg products. 100% legal company. hanji government employee nhi kar sakta. uski wife ya husband join kr sakte hain.

      Delete
  11. Call me 8982737542 daily earn money dream

    ReplyDelete
  12. I want to make my own company. and maximum millionaire in company....

    ReplyDelete
  13. Join bast Direct sale company.
    Cont. 9991599406

    ReplyDelete
  14. Best Direct selling company ko join krna chahte h to contact kare 8619811961

    ReplyDelete
  15. 🌹🌹🎄नेटवर्क मार्केटिंग जीवनभर की इनकम🎄🌹🌹
    Network Marketing
    क्या आप अभी भी बहुत परिश्रम कर रहे है अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस को रेसिदुअल इनकम में बदनले के लिए, मतलब अपनी जीवन भर की इनकम के लिए और नहीं कर पा रहे है तो शायद आप कुछ तो गलत कर रहे है |

    अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें📲.8619811961

    ReplyDelete
  16. contact me 7988504734 with full direct selling training free off cost distributors ship glaze trading india pvt ltd

    ReplyDelete
  17. Aap ik badiya direct selling company me work karana chahate hai. Ya kar rahe hai ya kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap hamase bat kar sakate hai.
    9829402511
    Jagdish Kumar

    ReplyDelete
  18. Rohit 8668388921 proper kowlege ds business ka

    ReplyDelete
  19. 👉REQUIREMENTS
    2019
    👉 Indian Govt. Fashion industry
    Ifcc branch Hoshangabad ,, Madhya Pradesh
    👉*लड़के और लड़कियों की भर्ती *

    👉jisko jarurat hai wo hi call kare.plz. without wasting your time

    👉*एक बहुत ही अच्छा शानदार परमानेंट लाइफ टाइम काम जिसको भी जरूरत हो तो जरूर बताये

    👉350++ Branch's In all over India,

    👉Address :-ifcc ( independent fashion consultant center),, harda bypass road ,,Hoshangabad,,M.P.

    *आज ही डॉक्यूमेंट ( Resume ) भेजे 👉whats app NO.➡ 9584430851*
    👉*Post:-*
    *Telly caller
    *Best Trainer
    *Astt. Manager
    *Advisor
    *senr. Adviser
    *Management department
    👉 *(Work)काम:-(Only Office Work) कस्टमर से बात करना ,डिस्ट्रुब्यूटर को हैंडल करना,फॉर्म भरना रजिस्ट्रेशन करना,फॉलोअप करना,and Online sell करना,इत्यादि*

    *👉Joining process 4 days training and 5th day interview*

    👉Monthly Income :-
    15,000_18,000/- 22,000/-25,000/-30,000/-*35,000/-

    👉*पढाई -8th 10वी /या 12वी/ BA. MA. ITI.B.SC,, B.COM. M.Com. B.TEC. DIPLOMA. MCA. MBA. (Any Other)*

    *उम्र:-18 से 40

    *ऑफिस टाइम - 09:00am से 04:00pm

    kaam ke anusar and post ke anusar इनकम भी बढ़ेगी*

    👉*Documents:*
    *आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक Passbook 4 फोटो, एजुकेशन सर्टीफिकेट*

    To apply,,send your resume on➡
    Whatsapp No 9584430851
    And calling no.-9584430851
    #Thanks🙏🏻# d b a network marketing company full information so contect now hury up
    Name-Pradeep Kushwah
    From-Hosangabad
    Mo.no.-9584430851
    JOB*
    English में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना
    *लेकिन*
    हिंदी में बोलते है *नोकरी* जिसका मतलब होता है �� *नोकर*

    दोस्तों हम 12th तक पड़ते है जिंदगी के 12 साल दिए पड़ने में
    उसके बाद 3 साल का Graduetion
    उसके बाद 2 साल की 
    *मास्टर डिग्री* 17 साल पढ़ाई की 
    उसके बाद किसी *कंपनी*
    इंटरव्यू के लिए जाते है।
    पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
    सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि 
    आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
    1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने 
    तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
    की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए 

    इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों 
    दरअसल आप जहाँ रहते है
    आपके *माता-पिता* आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है 
    की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी *नोकरी* करना है
    ये *नोकरी* करने का *कीड़ा* सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
    *लेकिन* 
    एक बार सोचो की *नोकरी* करने से क्या होता है 
    आप अपने दिन के *24 घंटो* में से *10 घंटे* आपके बॉस को देते हो और उनसे *10000* रूपये लेते हो 
    कोई कोई दिन के *14 घंटे* देकर *15000* रूपये लेता है 
    इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना *समय* *बेंच* रहे हो 
    आप आपके बॉस को *1 लांख* का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको *10 हजार* रूपये मिलते है 
    सीधा गणित है आपको आपकी *मेहनत* का *10%* मिलता है 
    आपके जैसे हजारो लोग 
    *1 कंपनी* में काम करते है 

    आपका बॉस आपका 
    *Time*
    *Talent*
    *Quality*
    *Effort*
    *Luck*
    सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं
    लेकिन दोस्तों सोचिये 
    जब आपके 
    *टाइम*
    *टेलेंट*
    *लक*
    *क्वालिटी* 
    *एफर्ट*
    इस्तेमाल करके आपका बॉस *करोड़पति* बन सकता है 
    तो 
    आप खुद अपना 
    *टाइम*
    *टेलेंट*
    *लक*
    *क्वालिटी*
    *एफर्ट*
    खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते हो

    नोकरीं करने वाला हमेशा 
    अपने आप से *समझौता* करता है 
    न *अच्छी बाइक* होती है।
    न *कार* होती है।
    न *अच्छा घर* है।
    न *घूमना फिरना* होता है।
    न ही कोई *लाइफस्टाइल* होती है।

    हम *गरीब* पैदा हुए इसमें हमारी गलती नही 
    लेकिन गरीब मर जाना *पाप* होगा

    दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री 
    *मोदी जी* भी बोल रहे है 
    *स्वरोजगार* करो 

    दोस्तों यदि हम *direct selling*
    में work करे तो हम भी अपने सारे *सपने* पूरे कर सकते है
    *Direct selling* 2017 -2020 का सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला *Bussiness* है।
    डायरेक्ट-सैलिंग बिज़नेस इसे अपने काम के साथ-साथ भी
    D. b. a. m. P. L.
    Asort
    One
    Team
    One
    Dream
    Oooooooo
    Yes

    ReplyDelete
  20. अगर कोई भी मार्केटिंग कंपनी समय पर पेमेंट नही देती तो क्या करना चाहिए??

    ReplyDelete

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...