नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का मूल्यांकन कैसे करे

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग में नए है तो आपके लिए  किसी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ढूँढना थोडा चुनौतीपूर्ण हो सकता है |नीचे में कुछ तथ्य दे रहा हूँ इनको ध्यान में रख कर आप एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को सर्च कर सकते है |

1. कंपनी का इतिहास 

क्या आप किसी ऐसी कंपनी के साथ जुड़ रहे है जो नयी है या फिर किस ऐसी से जिसको अपना काम शुरू किये हुए काफी समय हो गया है | 

ध्यान दीजिये क्या कंपनी को सिर्फ 5 वर्ष ही हुए है या फिर ज्यादा क्योंकि 60% बिज़नस शुरू होने के 5 साल के अन्दर ही समाप्त भी हो जाते है | और इसमें कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भी है | तो किसी पुराणी established कंपनी के साथ काम करना ही आपके लिए सही है | 

क्या हो अगर आपकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नयी हो तो आपको उसके बारे में बहुत सारा रिसर्च करना पड़ेगा | और इन्टरनेट ऐसे चीज़ है जहां पर आप किसी के बारे में रिसर्च कर सकते है ये भी देखिये कि उस कंपनी की वेबसाइट है या नहीं अगर नहीं है तो क्यों नहीं है पता लगाईये | और अगर कंपनी की वेबसाइट है तो वह विजिट करिए और देखिये कंपनी कितना और क्या काम कर रही है उनसे जुड़े हुए लोगो से बात कीजिये और कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी इकठा कीजिये |

2. मेनेजमेंट का अनुभव और ईमानदारी

आप जिस भी नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ रहे है, अच्छे से जांच परताल कर लीजिये की उसमे काम कर रहे लोग ईमानदार है या नहीं और साथ ही साथ उनको कंपनी के साथ काम करते कितना समय हो गया | 

3. डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की मेम्बरशिप 

कोई भी कंपनी जिसके साथ आप जुड़ रहे है उसका सम्बंधित डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन से जुड़ाव है या नहीं ये भी पता लगाना अनिवार्य है | इस से ये पक्का हो जायगा की हा कंपनी गवर्नमेंट की किसी संस्था से रजिस्टर्ड है और सरकार ने इस तरह का काम करने की उस कंपनी को अनुमति दे राखी है |

4. कंपनी की कैपिटल

आप जिस भी कंपनी के साथ जुड़ रहे है, क्या कंपनी के पास पूर्ण कैपिटल है अपने बिज़नस को आगे बढाने के लिए | टेक्नोलॉजी को साथ लेते हुए अच्छे मेनेजमेंट के साथ काम करने के लिए किसी भी कंपनी को पैसे की जरुरत तो पड़ती है, अगर पैसे नहीं होंगे शायद कंपनी डूब भी सकती है | और ज्यादा कैपिटल का होना इसलिए भी जरुरी है की कंपनी को कमीशन देने पड़ते है तो अगर कमीशन में लिए पैसे नहीं होंगे तो नए लोग नहीं जुड़ेंगे, और नए लोग नहीं आयेंगे को सीधा सा असर कंपनी पर पड़ता है | लेकिन किसी भी कंपनी के कैपिटल के बारे में ज्यादा जानकारी सबको नहीं मिल पाती खास करके किसी आम आदमी को तो ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट से उनकी फाइनेंसियल बुक्स डाउनलोड कर सकते है या फिर जो पुराने लोग उस कंपनी के साथ जुड़े हुए है उनको बोल कर आप कंपनी के बारे में फाइनेंसियल डिटेल्स मंगवा सकते है | 

5. प्रोडक्ट और सर्विस की उपलब्धता

आदर्शरूप से, जिस किसी भी कंपनी से आप जुड़ रहे है उनके बारे में ये पता लगाना जरुरी है कि उनके प्रोडक्ट या फिर सर्विस जो वो दे रहे है उपलब्ध है या नहीं या कंपनी हवा में बाते कर रही है | अगर प्रोडक्ट्स उपलब्ध है और कस्टमर के पास ही है तो ये बहुत अच्छा है आप अच्छी कंपनी के साथ जुड़ रहे है | 

6. प्रोडक्ट और सर्विस की मांग

क्या हो अगर, आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे है वो डिमांड में ही नहीं हो | जी हाँ ध्यान रखिये अगर आपके पास ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी कोई मांग ही नहीं है तो ये बुरा हो सकता है | क्यों बिना डिमांड के आप प्रोडक्ट कहाँ और किसको बेचेंगे ये सोचने वाली बात है | तो आपको ये जानना जरुरी है कंपनी किस तरह का प्रोडक्ट बेच रही है अगर सहीं मांग वाला प्रोडक्ट है तो आगे बडिए | प्रोडक्ट अच्छे और कम प्राइस पर होने भी आवश्यक है |

7. प्रोडक्ट और सर्विस का स्वरुप कैसा है 

क्या कंपनी का प्रोडक्ट और सर्विस स्वाभाविक रूप से उपयोगी है ? दुसरे शब्दों में कहें तो क्या प्रोडक्ट की रेगुलारिटी है, रोज़ खरीदा जा रहा है या ख़रीदा जा सकता है | क्योंकि किस प्रोडक्ट को आप किसी कस्टमर को बार बार देंगे तो ही आप पॉइंट्स कम पाएंगे | तो आपके लिए ऐसी कंपनी का चुनाव करना जरुरी है जिसकी सेल रिपीट हो रही है तभी आप भी मुनाफा कम पाएंगे |

8. कंपनी का compensation प्लान

आपको क्या मिलेगा जब आप नए लोगो तक कोई ऑफर या फिर कोई प्रोडक्ट लेकर जायेंगे ? ये जानना बहुत जरुरी है | अगर सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर लगाने पर ही कमीशन मिल रहा है तो ये ठीक नहीं है और अगर आपको बार बार प्रोडक्ट खरीदना पड़ रहा है तो ये भी कुछ हद तक ठीक नहीं है, क्योंकी आप हमेशा तो किसी प्रोडक्ट नहीं खरीदते रहेंगे न | कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस प्लान के ऊपर निर्भर नहीं होना चाहिए | 

ये भी समझना जरुरी है की कंपनी का compensation प्लान थोडा आसन हो क्यों अगर आसन होगा तो उसको आपको समझने में दिक्कत नहीं होगी साथ ही साथ आप अपने नीचे आने वाले लोगो को अच्छे से समझा पाएंगे | अगर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी किसी तरह का गैरकानूनी पिरामिड स्कीम के साथ काम कर रही है आप उस कंपनी के साथ ना जाए |

9. टेक्नोलॉजी

क्या आपकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठा रही है ? आज के समय में जो कंपनी टेक्नोलॉजी का फायदा नहीं उठा रही वो ज्यादा समय तक बाज़ार में टिक नहीं पाती है | 

10. क्या आपके ऊपर वाले ने मदद के लिए कहा है ?

एक नेटवर्क मर्केटर के द्वारा महीने में कितने लोगो को अपने नीचे जोड़ लिया जाता है कोई नहीं जानता | ये प्रश्न बहुत ही जरुरी है जानना, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में है और आप हर महीने 5 लोगो को जोड़ रहे है पर आपके पास टाइम नहीं है उनको समय देने का तो यह एक समस्या है | 

ये बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से बहुत लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते | वो आपके कहने पर ज्वाइन तो हो जाते है पर उनको समझाने, बताने के लिए आपके पास टाइम नहीं है वो कैसे काम करेंगे | इन चीजों से वो परेशान हो जाते है और आपका साथ छोड़ देते है | आपके द्वारा की गयी हर ट्रेनिंग में उनको बुलाये ताकि वो भी धीरे धीरे सिख सके | आप किसी को भी कैसे भी किसी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बता सकते ऐसे तो लोग आपने जुड़ेंगे ही नहीं | इसका भी एक तरीका होता है उसी के अनुसार चलने पर ही लोग आपसे जुड़ते है | 

11. क्या आप पार्ट टाइम कर सकते है ?

किस भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आप काम हो पार्ट टाइम कर सकते है | क्या आप जिस कंपनी से जुड़ रहे है वो भी ऐसा करने देती है ? 

अब जो भी हो में आपको जितना भी समझा दू या फिर बता दू, आखिरी निर्यण तो आपका ही होगा आपको किसके साथ काम करना है और किसके साथ नहीं | ध्यान से पदिये आगे बडिए समय कम है |

आप कमेंट कर सकते है अच्छे, बुरे या फिर आपको कुछ कहना है तो, मुझे रिप्लाई करने में अच्छा लगेगा |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...