एक जानी पहचानी सच्चाई है कि बहुत बड़ी सख्या में अरुचिकर लोग है, जिनके द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग या फिर डायरेक्ट सेलिंग में सफलता हांसिल नहीं की जा सकती | इसका मुख्या कारण यह हो सकता हा कि उनको मल्टी लेवल मार्केटिंग या फिर नेटवर्क मार्केटिंग या फिर डायरेक्ट सेलिंग के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है कि इसका किस तरह से इस्तेमाल करके आगे बड़ा जाए | इस तरह के अरुचिकर लोग सोचते है बस हमने ज्वाइन कर लिया है अब हमारे ऊपर जो लोग है वो अपने आप सब कुछ कर लेंगे हमें कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो ऐसा नहीं होता | लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, हमारे चारो तरज माहोल ही ऐसा बना दिया गया ही हर चीज़ को गलत नज़रिए से देखा जाता है | अब हम थोडा सा पड़ेंगे कि किस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग को अच्छे से किया जा सकता है |
मार्केटिंग सिस्टम क्या है ?
ऑक्सफ़ोर्ड की एक डिक्शनरी बताती है की सिस्टम का मतलब ऐसे बहुत सरे टुकड़े जो मिलकर काम करें और एक सिस्टम बनाये |
कैंब्रिज के द्वारा कहा गया है कि मार्केटिंग एक काम या फिर नौकरी हो सकती है जिसमे लोगो के द्वारा दूसरो को कोई प्रोडक्ट या फिर सर्विस बेचीं जाए |
अगर दोनों को मिलाकर देखा जाये तो ऐसे कहा जा सकता है ऐसे मिले जुले हिस्से जो मिलकर काम करे और लोगो को कोई प्रोडक्ट या फिर सर्विस खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें |
लेकिन जो भी हो, नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में आपका गोल यही होने चाहिए कि अच्छे लोगो को इस बिज़नस में लाया जाये | जिससे बिज़नस अच्छी तरह से आगे बाद सके | इसका सबसे अच्छा तरीका यही है कि नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जो अच्छी बात है सिर्फ वही अपने नए आने वाले लोगो को बताई जाये | ताकि वो भी जब किसी को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताये तो अच्छा ही बताये | किस भी चीज़ में सफल होने का सबसे बड़ा राज़ यही है कि उसकी अच्छे से मार्केटिंग कैसे की जाए |
एजुकेशनल मार्केटिंग
में जानता हु कि एजुकेशन से बड़ा कुछ नहीं है | अगर एजुकेशनल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आपके प्रोस्पेक्ट को अच्छी तरह नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में educate किया जाए तो वो प्रोस्पेक्ट आपका दोस्त बन सकता है | क्योंकि एजुकेशनल मार्केटिंग बहुत ही ताकतवर साधन है किसी भी चीज़ के बारे में बताने के लिए |
आजकल लोग बहुत सी समस्याओ से घिरे रहते है, और उनको बस उन समस्याओं का हल चाहिए होता है तो बहुत ही अच्छा तरीका है कि आप उनको शिक्षित करे कि कार्य को कैसे किया जाए | अपने आपको सकारात्मक बनाये जिस से कि लोग आपके पास अपनी समस्या को लाने से दरें नहीं | धीरे धीरे ये होगा आपके साथ बहुत बड़ी मात्र में लोगो की भीड़ होगी |
अपने आप को पॉजिटिव करने के लिए और आप दुसरो की मादा कर सके इसके लिए आप कुछ चीज़े है जो कर सकते है ...
1. आप आर्टिकल लिख सकते है और उनको पब्लिश करवा सकते है, आप कहीं भी अपना आर्टिकल लिख कर सबमिट कर सकते है ऑनलाइन, ऑफलाइन, या फिर कहीं और | जिससे लोग आपका वो पार्टिकल पड़ेंगे और कुछ सीखेंगे |
2. आप सेमिनार या फिर कांफ्रेंस में बोल सकते है | आपको किस सेमिनार के होने का इंजतार नहीं करना चाहिए कि कब सेमिनार होगा और कम आप भाग ले सकेंगे | इस से अच्छा है कि आप खुद का एक सेमिनार आयोजित कर सकते है | उदहारण के तौर पर आपको किसी चीज़ का कोई अच्छा सा उपाय मालूम है तो वो आप लोगो तक पहुंचा सकते है | लोगो को जागरूक कर सकते है | आप सेमिनार रेगुलर कर सकते है या फिर आपकी सहूलियत के हिसाब से कभी कभी कर सकते है |
3. आप इंटरव्यू ले सकते है और इसको आप कहीं पर भी पोस्ट करके लोगो को जागरूक कर सकते है |
4. आप बुक लिख सकते है और उसको पब्लिश करवा सकते है | इस से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपकी बुक हार्ड कॉपी में है या फिर सॉफ्ट कॉपी में ebook है | बस लिखिए और लोगो तक पहुचाइए |
अगर शोर्ट में कहा जाए तो जैसे भी हो सकते आपनी इनफार्मेशन को लोगो तक पहुचाइए आपका बिज़नस अपने आप बादने लगेगा | बस इतना ध्यान रहे कि जो भी इनफार्मेशन आप लोगो तक पंहुचा रहे है वो कीमती हो और उससे लोगो की समस्याओ का हल हो सके | अगर आपकी इनफार्मेशन से लोगो की समस्याओ का हल नहीं होगा वो आपको नहीं पड़ेंगे |
अपने नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम को अच्छा बनाने के लिए आप कुछ चीज़े है जो कर सकते है ...
एक अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम हर प्रोस्पेक्ट को अच्छा बनता है | और ये एजुकेशनल सिस्टम के द्वारा किया जाता है | बहुत सरे नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम है जो बिना एजुकेशन के फ़ैल हो गए |
एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम में अपने प्रोस्पेक्ट को फोलो किया जाता है और जब भी कोई अच्छी बात हो रही हो तो उसको भी इसमें शामिल करने के लिए बुलाया जाता है |
एक अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम आपके लिए पैसा कमवता है | चाहे आपका प्रोस्पेक्ट आपसे ख़रीदे या नहीं | और ये फंडेड प्रपोसल के नाम से जाना जाता है | पर आप इसको कुछ भी कहें या फिर जो भी हो, मुख्य बात तो ये है कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने है और उसके लिए आपको मार्केटिंग करनी ही पड़ती है |
0 comments:
Post a Comment