किसी भी बिज़नस के लिए यह जरुरी है कि आपका काम लगातार चलता रहे | आपकी सेल बढती रहे, आपके पास नया ने कस्टमर्स आते रहे | और आप अपनी सेल को और कैसे बढ़ा सकते है इसके बारे में हम कुछ तथ्य देखेंगे | शायद आप अपने आप में कुछ इम्प्रूवमेंट ला पाए |
1. एक जैसा रहें -
हो सकता है ये कि ये वाक्य श्याद पुराना हो गया हो लेकिन ये अभी भी बहुत काम का साबित होता है | आजकल जॉब भी डायरेक्ट सेल या नेटवर्क मार्केटिंग में आ रहा है फिर चाहे वो महिलाए हो या फिर नवयुवक सभी यही बोल रहे ही जैसा है वेसा ही रहे बस दिल और दिमाग से काम लीजिये सब कुछ सही हो जायगा | एक फुल टाइम जॉब के साथ महिलाए काम और घर दोनों में अच्छे से ध्यान नहीं दे पाती है इसलिए महिलाओं के द्वारा इस तरह के पार्ट टाइम बिज़नस अपनाये जा रहे है |
2. रोज़ मिलने की आदत -
लोगो के साथ सामंजस्य बिठाकर चलें, और जितना हो सके लोगो से रोज़ मिले अगर रोज़ मिलेंगे तो दिमाग में कुछ ना कुछ नया जरुर आएगा | क्योंकि बोलने से ज्यादा की गयी चीज़े जल्दी दिखती है और लोगो के दिमाग में भी जाती है | अपने तरीके से लोगो को बुलाये | अपने ऐसे अच्छे शब्को का इस्तेमाल करें जिनकी वजह से लोग आपसे मिलने के लिए उत्सुक रहें | अगर आप लोगो से ही क्या अगर दोस्तों से भी रोज़ नहीं मिलते तो बिज़नस तो दुर की बात है, चिंता आपके दिमाग में घर कर जाएगी और एक दिन आप लाचार हो जायेंग अपनी जिन्दगी से और पैसे से |
3. अपने क्लाइंट के समय की सराहना -
जब भी आप किसी मीटिंग के लिए किसी को बुलाये तो एक नोट बना लें की क्या बोलना है और कैसे बुलाना है | किसी भी मीटिंग या फिर पार्टी में किसी को बुलाये तो उनको बता के बुलाये कि उनको किस लिए बुलाया जा रहा है | और जब भी आप उनके साथ फ़ोन पर बात कर रहे है तो सिर्फ बिज़नस के बारे में ही बात करें अन्यथा उसका ध्यान कहीं और चला जायगा | अगर लोगो के समय का अच्छा सदपयोग होता है तो उनको अच्छा लगता है इतना तो श्याद आप जानते ही होंगे | उनको बताएं की उनके पास समय बहुत कम है आगे बढ़ने के लिए इसलिए श्याद दुसरे लोगो ने नेटवर्क मार्केटिंग को चुना अपने दुसरे काम के रूप में |
4. रिजेक्ट होने का डर और दुःख को भगाएं -
अगर आप अपने बिज़नस के पहलुओं पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका बिज़नस आपकी सोच तक ही सिमित रह जायगा ये सफलता की सीडी नहीं चडेगा | फिर आपके दिमाग में दुखी विचार आना शुरू होंगे | लेकिन जैसे ही आपकी सेल बढती है तो आप भी बहुत खुश हो जाते है, यही दिमाग का खेल है | लेकिन आप फिर से जब किसी के पास जाते है और वो किसी चीज़ को खरीदने से माना कर देता है तो आप निराश हो जाते है | ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि आपको एक तरीका इजात करना पड़ेगा कि आपको किस तरह से आगे बदना है |
इसलिए दुःख के विचारों को दरकिनार करते हुए आगे बढे | बस ऐसे लोगो से मिलिए जो पॉजिटिव हो और आपके साथ साथ खुद के लिए भी कुछ करना चाहते हों | बस यही है 4 बाते तो आपको ध्यान में रखनी है अपने डायरेक्ट सेल बिज़नस के लिए | और जो बिज़नस आपका है उसको आपको ही करना पड़ेगा कोई दूसरा तो नहीं आयगा करने और आपको आगे बढाने खास कर इस मतलबी दुनिया में | पढने के लिए धन्यवाद |
0 comments:
Post a Comment