आज इन्टरनेट पर स्पीड चेक करने के लिए कई टूल्स इन्टरनेट पर मोजूद है | इसके अलावा कई वेबसाइट भी है जो इन्टरनेट की स्पीड और पिंग के बारे में जानकारी देती है | वहीँ, हाल ही में नेत्फ्लिक्स ने फ़ास्ट डॉट कॉम लांच किया है जो इन्टरनेट की स्पीड बताती है | इस कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज इन्टरनेट टेस्ट करने उसकी स्पीड बताने वाली वेबसाइट है | लेकिंग अब गूगल भी ऐसा ही फीचर लाने वाला है |
गूगल बताएगा इन्टरनेट कि स्पीड
खबर है कि अब गूगल भी स्पीड टेस्ट करने के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है | फिलहाल इस फीचर कि टेस्टिंग चल रही है | इसका मतलब ये है कि जैसे ही आप गूगल सर्च में चेक इन्टरनेट स्पीड लिखेंगे तो आपकी डिवाइस में चल रहे इन्टनेट की स्पीड आपने सामने होगी |
जल्दी शुरू होगा फीचर
गूगल के इस इन्टरनेट स्पीड बताने वाले फीचर का एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है | इसमें गूगल सर्च में इन्टरनेट कि स्पीड टेस्टिंग फीचर दिखाया गया है | हालाँकि फ़िलहाल सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट नहीं दिख रहा है | इस ट्वीट में किये गए स्क्रीन शॉट में रन स्पीड टेस्ट का बटन दिख रहा है | मन जा रहा है कि आने वाले दिनों में गूगल इस फीचर को आप उसेर्स के लिए शुरू करेगा |
0 comments:
Post a Comment