नेटवर्क मार्केटिंग के रहस्य

बहुत लोग नेटवर्किंग मार्केटिंग में आते है और 1 साल या उससे भी कम समय में वे इस बिज़नस ने बाहर हो जाते है | कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है | इसके बहुत सारे कारण हो सकते है पर हम यहाँ पर सिर्फ 3 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाते है | पर शायद आप उनमे से नहीं है क्यों आप यहाँ पर है और आप ये पोस्ट पढ़ रहे है |


अगर आप भी चाहते है कि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हांसिल करें तो कुछ चीज़े है जो आपको में नीचे बता रहा हूँ आप इनको पढ़ सकते है |

1. गलत अपेक्षाए


में समझ सकता हूँ कि इंसान की अपेक्षाए बहुत ज्यादा होती है पर अचानक से नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में आने के बाद ये अपेक्षाए बहुत बढ़ जाती है और अच्छी अपेक्षाओ के साथ साथ कुछ गलत अपेक्षाएं भी बढ़ जाती है | कुछ गलत अपेक्षाएं जो बढ़ जाती है वो इस प्रकार है |

  1. हर व्यक्ति आपके इस बिज़नस में इंटरेस्ट लेगा |
  2. MLM or Direct selling or Network Marketing में सफल होना आसान है |
  3. हर एक्टिविटी में एक जैसा नहीं होना |
  4. आपको इस बिज़नस के लिए बेसिक्स सिखने की जरुरत नहीं है |
  5. पहला महिना गुस्से में निकल जाना |
  6. आप कुछ ही जानकारों को लायेंगे और वो आपको अमीर बना देंगे |
  7. आप कभी परेशान और निराश नहीं होंगे |
  8. आप समर्पण करने जैसी स्थिति के बारे में कभी नहीं सोचेंगे |
  9. आपके दोस्त इसमें इंटरेस्ट नहीं लेंगे |
  10. मेरा काम बिना तेयारी के ही शुरू हो जायगा |
आप उतना ही एक्स्पेक्ट कीजिये जो सच है और अगले 60 से 90 दिनों के अन्दर आप वही करें जो आपका दिल करने को कह रहा है पर बिना तेयारी कुछ न करे |

2. धीमी शुरुआत


आपको नेटवर्क मार्केटिंग में तेज़ी से उतरना चाहिए, इससे आपकी नेटवर्क मार्केटिंग में हर चीज़ जल्दी करने की आदत बनेगी और आप फोकस भी कर पाएंगे | धीमी शुरुआत किसी भी बिज़नस में, बिज़नस को आगे बढाने में बाधा बन सकती है | आप फ़ोन कॉल करना शुरू कीजिये | आपको नामों की लिस्ट बनानी पड़ेगी | अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स में देखिये क्या उनमे से आपके लिए कोई काम का है | ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलिए और तेज़ी से आगे बढिए |

जितनी तेज़ी से आप इस बिज़नस में आगे बढ़ेंगे आप पाएंगे कि आपकी ज्यादा एनर्जी खर्च हो रही है, आप ज्यादा उत्साहित हो रहे है और साथ ही साथ आप और ज्यादा मोटीवेट हो रहे है | धीरे धीरे आप लोगो से अलग होते जायेंगे और नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता की तरफ आगे बढ़ते जायेंगे | धीरे धीरे लोग भी आपको नेटवर्क मार्केटिंग की सफल लोगो की श्रेणी में आते देखेंगे | अगर आप धीरे भी चल रहे तो चिंता मत कीजिये आप अपनी थोड़ी से स्पीड बाधा कर कुछ भी हांसिल कर सकते है |

3. कार्य को दोहराने की कोशिश


आपकी कंपनी के पास नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का सफल तरीका है बस आपको स्टेप  बाये स्टेप उनको फॉलो करना है | जो टूल्स आपकी कम्पनी ने दिए है उनका इस्तेमाल कीजिये, उनके द्वारा दिए गए वीडियोस इस्तेमाल कीजिये, ऑनलाइन टूल्स और जो भी बिज़नस में आगे बढ़ने के लिए कम्पनी के द्वारा दिया गया है उसका इस्तेमाल कीजिये और आगे बढिए | 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में नयें है, तो आपको समझना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बाज़ार में कुछ तो अनुभव है जिसने नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता को साबित किया है | अपने खुद के तरीके से ट्रेनिंग न करें और ना ही खुद का कोई नया रास्ता बनाये | जब आपको अनुभव हो जाए और जब आपको लगे की आप कर सकते है तो आप आगे बढ़ सकते है | आपको भी सफलता मिलेगी पर धीरे धीरे |

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता आसानी से पायी जा सकती है | बस आप सही चीज़े ही एक्स्पेक्ट करें और आपको ये समझना होगा की ज्यादातर लोगो को इसमें सिखने के प्रोसेस से गुज़ारना पढता है | पक्का कर लें कि आप तेज़ी से नेटवर्क मार्केटिंग में उतर गए है, कंपनी के द्वारा दिए गए टूल्स का उपयोग कर रहे है | 

समय आ गया है इस बिज़नस में क्रिएटिविटी लाने का और बड़ी सफलता पाने के लिए कुछ समय के लिए इसमें जी जान से लगे रहिये | ध्यान रखिये जो बीच में ही छोड़ देते है वो कभी सफल नहीं होते फिर चाहे वो नेटवर्क मार्केटिंग हो या और कोई बिज़नस |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...