इसके बहुत से कारण है कि क्यों Entrepreneurs नेटवर्क मार्केटिंग को बिज़नस अवसर के रूप में ले रहे है | में नीचे कुछ तथ्य बता रहा हूँ, जिस से आप जान पाएंगे की क्यों नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए बहुत बड़ा और अच्छा बिज़नस का अवसर हो सकता है |
लगने वाली मेहनत और पैसे
किसी भी बिज़नस को करने के लिए आपको बहुत बड़ी मात्र में रुपयों की जरुरत पड़ती है और साथ ही साथ आपके द्वारा लगाया गया धन की वापसी कब तक होगी ये भी पता नहीं होता | आपके एक बार पैसे लगाने के बाद आपका बिज़नस कब आपको लाभ देगा ये कोई नहीं कह सकता खास कर आजकल के समय में जहां पर हर जगह बस रिस्क ही है |
कोई भी नेटवर्क मार्केटर जो आज के समय में सफल है, आप उनको देख सकते है वो अपने समय में ज्यादा पैसे वाले नहीं रहे होंगे, तभी वो सफल हो पाए | तो आप भी देख सकते है आपके पास क्या नहीं है आपके पास पैसे नहीं है समय नहीं है क्या नहीं है आपके पास ? हा अगर आपके पास पैसे नहीं है और समय है तो समय रहते आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाइये और एक अच्छे अवसर ला लाभ उठाइए |
थोड़ी सी मेहनत करने के बाद आप कैसे अपना नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस बड़ा सकते है ... जो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस आप कर रहे है वो ही आप दुसरो को ऐसा बोल कर कि आप भी अपना खुद का बिज़नस कर सकते है, साधारनतया इसको स्पोंसर करना या रिक्रूट करना बोलते है | आपकी इनकम न सिर्फ आपके द्वारा स्पोंसर किये गए लोगो से बढेगी बल्कि उनके द्वारा स्पोंसर किये गए लोगो के द्वारा भी आपकी इनकम बढेगी | और ये किस तरह से बढेगी ये आपकी नेटवर्क मार्केटिंग जिस से भी आप जुड़े हुए है उस पर निर्भर करता है |
बहुत सारे नेटवर्क मार्केटर्स ये समझ नहीं पाते कि कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग को अपने बिज़नस में क्यों लाती है इसकी वजह से वो नेटवर्क मार्केटर्स अपने बिज़नस को बढाने में असफल हो जाते है | नेटवर्क मार्केटिंग ही ऐसा बिज़नस है जिसको में जानता हु की इसमें किसी प्रकार की फाइनेंसियल रिस्क नहीं है और इसमें समय की कमी नहीं होती है |
एक्स्ट्रा पैसे कमाने का बहुत बड़ा अवसर
ये इंसान का स्वभाव है कि वो जो भी कमा रहा है उससे और ज्यादा या फिर कोई और काम जिसे एक्स्ट्रा पैसे कमाए जा सके ऐसा ढूढता रहता है | और ये होना भी चाहिए बिना ऐसी इच्छा के आपका विकास भी संभव नहीं है | इसकी एक वजह ये भी है कि हम सब आलसी है | इससे कोई मतलब नहीं रखता कि आप क्या है आपने आलसीपना तो होगा ही | इंसान जैसे जैसे बड़ा होता है या फिर आगे बढता है, जो उसके पास नहीं है उसको पाने की उसकी बूख और बढती जाती है |
दुर्भाग्य की बात है कि एक साधारण सी 9 से 5 वाली नौकरी में 10 से 12 हज़ार का चेक का हर महीने इंतज़ार करता है, उसके बाद वो सोचता है कि अब इसका क्या करू, क्योंकि इससे वो अपने सपने कभी भी पुरे नहीं कर सकता है, उसका सबसे बड़ा सपना एक बड़ा सारा घर लेने का होता है इसके अलावा भी बहुत सारी चीज़े है, वो अपने परिवार के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्त के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है |
समय के साथ चलते एक इंसान की पैसे की बूख और चिंता बढती जाती है इसलिए एक नेटवर्क मार्केटिंग यहाँ पर मददगार साबित होता है जिसमे एक इंसान बिना अपना करंट जॉब छोड़े इसको कर सकता है |
एक बेस्ट सेलिंग बुक के ऑथर के द्वारा कहा गया है कि "मैंने एक बुक लिखना शुरू किया और इसको लिख कर कम्पलीट करने में मुझे एक से डेड साल लग गया, इसके बाद बुक पब्लिश हुई और मुझे कुछ नहीं मिला में बहुत निराश हुआ | पर कुछ सालो बाद में आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि मेरी वो बुक बिकने लगी और जैसे जैसे बुक बिकती वैसे वैसे मुझे हर बुक की रोयल्टी मिलने लगी | तो इस तरह मेरी पहले की गयी मेहनत बेकार नहीं गयी और बाद में मुझे काम नहीं करना पड़ा |"
रेसिदुअल इनकम और पैसिव इनकम के बारे में लोग अक्सर उलझ जाते है, पैसिव इनकम वो होती है जिसमे आपको बिना कुछ किये ही मिलता रहता है जैसे .. बैंक के द्वारा आपके पैसे पर इंटरेस्ट देना |
तो आप सब जो भी ये पड़ रहे है ध्यान में रखिये की समय आपका बहुत कीमती है, आप इसको अच्छे से इस्तेमाल करिए | अपने काम के अलावा भी आप पैसे बना सकते है और वो किसी और से नहीं बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस से |
आप कमेंट कर सकते है अच्छे बुरे जैसे भी, मुझे रिप्लाई करने में अच्छा लगेगा |
समय के साथ चलते एक इंसान की पैसे की बूख और चिंता बढती जाती है इसलिए एक नेटवर्क मार्केटिंग यहाँ पर मददगार साबित होता है जिसमे एक इंसान बिना अपना करंट जॉब छोड़े इसको कर सकता है |
खुद का बिज़नस वो भी पार्ट टाइम
जैसे हमने पड़ा कि आपकी नौकरी का समय 9 से 5 का होता है | नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में ऐसा नहीं है | इसमें आप फ्री है कभी भी, कैसे भी इसको कर सकते है | आपको कैसे करना है किसको अपने साथ लेकर जाना है और कितने घंटे काम करना है ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है | ये सारी पावर्स सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के अन्दर ही आती है और किसी में नहीं | बस इस बिज़नस की यही खास बात है कि आप इसे पार्ट टाइम कर सकते है और कोई आपको रोक टोक करने वाला भी नहीं होता |पैसा बचाने वाला बिज़नस (जीवनभर के लिए) Residual
रेसिदुअल ये एक शब्द है जिसका मतलब है काम सिर्फ एक बार किया जाए और इनकम जीवन भर के लिए हो | जी हां आज के समय नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करने का सबसे बड़ा और मुख्या कारण यही माना जा सकता है | जहाँ पर लोग इतने व्यस्त हो गए है उनको दुनिया के लिए तो क्या खुद के लिए समय नहीं है ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग ही ऐसा बिज़नस है जिसमे लोग काम करके अपने जीवन को सुद्र्ड बना सकते है | एक साधारण नौकरी में जब तक मेहनत होती है तब तक पैसे मिलते है और इसमें अगर आप मेहनत करना छोड़ दे, एक अच्छे लेवल पर आने के बाद तो आपको बिना काम के भी पैसे मिलने लगते है |एक बेस्ट सेलिंग बुक के ऑथर के द्वारा कहा गया है कि "मैंने एक बुक लिखना शुरू किया और इसको लिख कर कम्पलीट करने में मुझे एक से डेड साल लग गया, इसके बाद बुक पब्लिश हुई और मुझे कुछ नहीं मिला में बहुत निराश हुआ | पर कुछ सालो बाद में आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि मेरी वो बुक बिकने लगी और जैसे जैसे बुक बिकती वैसे वैसे मुझे हर बुक की रोयल्टी मिलने लगी | तो इस तरह मेरी पहले की गयी मेहनत बेकार नहीं गयी और बाद में मुझे काम नहीं करना पड़ा |"
रेसिदुअल इनकम और पैसिव इनकम के बारे में लोग अक्सर उलझ जाते है, पैसिव इनकम वो होती है जिसमे आपको बिना कुछ किये ही मिलता रहता है जैसे .. बैंक के द्वारा आपके पैसे पर इंटरेस्ट देना |
समय की पाबन्दी नहीं
आज के समय में आप के लिए क्या जरुरी है पैसा या फिर समय ? अगर आप लोगो से ये सवाल करेंगे तो लोग यही कहेंगे की हमें और समय चाहिए | क्योंकि अगर आपको समय मिलेगा तो जिस तरह आप अभी काम कर रहे है वेसे नहीं करके कुछ और करने की कोशिश करेंगे | जब आप नौकरी कर रहे होते है तो एक सबसे बड़ी चीज़ है जो आप खो देते है और वो है समय | आपका बॉस अपना समय बचाने के लिए आपसे काम करवाता है और उसके बदले में आपको कुछ पैसे दे देता है और अपना समय कहीं और लगता है |तो आप सब जो भी ये पड़ रहे है ध्यान में रखिये की समय आपका बहुत कीमती है, आप इसको अच्छे से इस्तेमाल करिए | अपने काम के अलावा भी आप पैसे बना सकते है और वो किसी और से नहीं बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस से |
आप कमेंट कर सकते है अच्छे बुरे जैसे भी, मुझे रिप्लाई करने में अच्छा लगेगा |
0 comments:
Post a Comment