डायरेक्ट सेलिंग के लिए यूनिवर्सिटी सर्टिफाइड रूल्स

मैंने देखा है कि बहुत सारे नए डिस्ट्रीब्यूटर जो कि डायरेक्ट सेलिंग / नेटवर्क मार्केटिंग में आते है, और वो लग जाते है लम्बी रिसर्च में, ऑनलाइन टुटोरिअल पढने बैठ जाते है, ऑनलाइन किताबे देखना शुरू कर देते है, ईमेल मंगवाना शुरू कर देते है की डायरेक्ट सेलिंग कैसे करे और कैसे नहीं ? और धीरे धीरे प्लान करते है कि नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग बिज़नस को कैस कैसे करना है | पर में कहूँगा कि ये सब करने से अच्छा है कि आप एक्शन पर उतर जाए मतलब बजाये इतना पढने के आप सब कुछ प्रैक्टिकल अपने प्रोस्पेक्टस के साथ करना स्टार्ट कर दीजिये बस यही काफी है |

हाँ पर फिर भी आपको थोडा तो पढना ही पड़ता है | और इसलिए में यहाँ पर कुछ चीज़े बता रहा हूँ जो कि नेटवर्क यूनिवर्सिटी के द्वारा बनाये गए कुछ रूल्स है | शायद इनकी मदद से आप कुछ आगे बढ़ पाए अपने बिज़नस में |

1. किसी के सामने कुछ बताने से पहले खुद को उसके सामने रखें मतलब आप कौन है ये बताये, कंपनी को अपनी बताये, कम्पनी की सर्विसेज के बारे में बताये ये सब कुछ ईमानदारी के साथ करें |

2. अपने प्रोस्पेक्ट को ध्यान से समझाए और वही बात करें जो उसको अच्छी लगती है | किसी को भी बार बार प्रोडक्ट को खरीदने पर जोर ना दें और ना ही उससे ऐसा कोई वादा करें जिससे आपको और बाद में उसको किसी समस्या का सामना करना पड़े | या फिर ऐसा कुछ ना करें जिससे उसकी जन धन की हानि हो |

3. ईमानदारी के साथ खुद को, अपने प्रोडक्ट को और अपनी कम्पनी को पेश करें साथ आप अपना उद्देश्य बताये कि आप जो प्राथना उसके साथ कर रहे है उसके मायने क्या है | उसके सभी सवालों का जवाब ईमानदारी के साथ दें |

4. कम्पनी ने अपनी सेल और जिस प्रकार से  दिखाई हुई है, अपने प्रोस्पेक्ट को आप ईमानदारी के साथ वेसा ही बताये अपनी तरज से कुछ जोड़ बाकी करके ना बताये |

5. आप किसी भी डायरेक्ट सेलिंग / नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी में उसमे  किसी को भी लाने से पहले उसको बताये कि किसी भी तरह की फाइनेंसियल फ्रीडम उसके द्वारा की गयी मेहनत और मार्केटिंग में ही निहित है | मतलब ये कोई फटाफट अमीर बनाने का रास्ता नहीं है |

6. उसको साड़ी जानकारी दे ना कि एडवाइस 

7. किसी दूसरी कंपनी की बुराई करके अपनी कंपनी को अच्छा ना बताये बल्कि सच बताये | आपकी सच्चाई से सामने वाला अपने आप ही आपके साथ जुड़ जायगा |

8. जो भी नए आ रहे है या फिर जिनको भी आप अपने साथ डायरेक्ट सेलिंग में ला रहे है उनको समय समय पर सपोर्ट करते रहिये | उनको ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए की वे अकेले है | 

9. किसी को भी  गैरकानूनी पिरामिड स्कीमों में या फिर चैन सिस्टम में ना फसाए | और ना ही इस तरह का कुछ इन्टरनेट, ईमेल, सोशल नेटवर्क आदि से ना फेलाए | 

10. प्रोडक्ट से उसको कैसे फायदा मिलेगा उतना ही बताये जितना की कंपनी के मनुएल में बताया गया है अपने हिसाब से बड़ा चढ़ाकर कुछ ना बताये | हाँ आपके पास कुछ अनुभव है तो वो आप उसके साथ शेयर कर सकते है |

11. डायरेक्ट सेलिंग बिज़नस के प्रति अपनी जानकारी को बनाये रखे ताकि हर बार जब किसी को कुछ बताये तो उसमे कुछ न कुछ नया हो | एक लीडर की तरह सबको आगे लेकर चलें | 

पढने के लिए धन्यवाद |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...