आप अपनी जिन्दगी के नायक है या खलनायक ?

दुनिया के कई अध्यन साबित कर चुके है कि हर इंसान के अन्दर शक्तियों का भण्डार है | वह मन चाहि दुनिया का सृजन कर सकता है | रूजवेल्ट से लेकर विवेकानंद सरीखी हस्तियाँ भी मानती है कि हम महान लक्ष्यों को छूने के लिए पैदा होते है | ऐसे में सवाल उठता है कि सामर्थ्य और शमताए होने के बावजूद हमें औसत जिन्दगी जीने के लिए कौन बाध्य करता है ?

जब कार्यशालाओ या सेमिनारो में यह सवाल पूछा जाता है तो लोग प्राय:परिस्थियों  या फिर धन-साधनों की कमी को जिम्मेदार ठहराते है | कुछ लोग अपने हालात के लिए समाज राजनीती या देश के माहोल को जिम्मेदार मानते है | किस्मत को कोसने वाले भी कम नहीं होते | दरअसल हम अपनी जिन्दगी की कहानी को खुद लिखते है | रोचक बात यह है कि इस कहानी में नायक भी हम होते है और खलनायक भी हम | नायक के रूप मे विश्वास से भरा हमारा मूल स्वभाव होता है जो अपने जूनून के लिए कुछ भी कर गुजरने को तेयार रहता है | खलनायक के रूप में हम नायक के दुश्मन होते है | दोनों ही लगाम हमारे हाथों में होती है | मजे की बात यह है की दोनों ही पात्र अपने-अपने सिंहासन पर बैठे होते है | 

 मान लीजिये की आपका अंतर्मन मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़कर होटल खोलना चाहता है | वह अपने पक्ष में तर्क देता है - 'छोटी-सी जिन्दगी है उसे अपने मन मुताबिक जीना चाहिए | नए रास्तों पर चलकर अपनी संभावनाओ को तलाशना चाहिए | उसी समय खलनायक भी सामने आ खड़ा होता है | वह नायक को डराता है | निराशा और नाकामियों की खौफनाफ तस्वीरें पेश करता है | खलनायक चेतावनी देता है कि सुरक्षा के घेरे में रहो और जोखिम मत उठाओ | ऐसे में हम चुनाव करते है कि निर्णय किसके पक्ष में देना है | आत्मविश्वास से भरे नायक का या डर और शंकाओ से भरे खलनायक का ? जब नायक के साथ खड़े होते है तो उसे याद दिलाते है कि तुम शक्तिशाली हो, बस एक कदम उठाओ और वह काम कर डालो जो करना चाहते हो | जब खलनायक के साथ खड़े होते है तो हम डरों और शंकानो को न्योता देते है | मौका मिलते ही वे हमें गिरफ्त में ले लेते है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...