आज हम देखेंगे कि आप कैसे नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में आगे बाद सकते है | नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस तो हर कोई कर लेता है लेकिन ये बहुत बड़ी समस्या है कि कौन इसमें सफल होता है और कौन नहीं | बस आपको इसमें सही तरीके और थोड़ी सी मेहनत के साथ आगे बदना होता है | अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के एक एक बारीकी को पड़ेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता |
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग पड़ रहे होते है तब आप सोचते है कि इसका आधार क्या है | इसका आधार मतलब ये कहा से आया है, इसका स्ट्रक्चर क्या है, जिस तरह से आप एक घर बनाते है उसको कैसे बनाना है क्या क्या उसमे करना है उसके बाद आप उसमे रहने जाते है उसी तरह ही नेटवर्क मार्केटिंग की नींव भी आपको बनानी होगी तभी काम बनेगा |
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग का आधार बनायेंगे तो ये आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बड़ने में सहायक होगा ...
1. किसी भी चीज़ को खड़ा करने से पहले उसकी नींव रखना जरुरी है इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते है | बिना स्ट्रक्चर के आप कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में आगे नहीं बाद सकते है |
2. किसी भी बिज़नस को स्टार्ट करने से पहले उसके पहले आधार भूत चीजों को जान लेना जरुरी होता है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी है |
3. किसी भी चीज़ की नींव दिखती नहीं है पर जब बिज़नस नींव से बहुत आगे बाद चूका होता है उसके बाद पता चलता है कि पहले आपने कितनी मेहनत की थी |
किसी भी बिज़नस के लिए उसकी नींव सबसे महत्वपूर्ण होगी है |
बहुत सारे नेटवर्क मार्केटर्स अपने काम में असफल हो जाते है जिसकी वजह ये है ...
1. नेटवर्क मार्केटिंग के मूलभूत सिधान्तों को जाने बिना कोई भी आगे नहीं बड़ सकता |
2. क्योंकि वे बिना कुछ जाने ही नेटवर्क मार्केटिंग को करने लगते है और असफल हो जाते है | कई बार लोगो के द्वारा भी ऐसे ऐसे चीज़े बोली जाती है और एक नेटवर्क मार्केटर के समझ नहीं आती और वो डर के मारे नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ देता है |
2 महत्वपूर्ण चीज़े है जिनका जानता एक नेटवर्क मार्केटर के लिए जानन जरुरी है
1. दूसरो को सर्विस
आप किसी भी इंसान या फिर किस भी कंपनी के बारे में सोच सकते है | में यहाँ बात कर रहा हूँ कि किस तरह से कंपनियों द्वारा और लोगो द्वारा दुसरो की मदद करके उनकी समस्याओ को हल करके, उनके जीवन को आसन बनाया है | उनको सकारात्मक तरीके से आगे बढने पर मजबूर किया है | तो अपो क्या लगता है किसी और को सफल बनाने के लिए किसी की मदद की जा सकती है ?
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि दूसरो को सर्विस देना उनकी मदद करना आज के समय में बहुत काम है | बड़ी बड़ी कम्पनीज का मुख्य लक्ष्य यही होता है कि तरह से एक कस्टमर के पास पहुंचा जाए और उसको अच्छी सर्विस प्रदान की जाए | हालांकि सब ऐसा नहीं करते पर फिर भी बहुत बड़ी सख्या में लोग ऐसा कर रहे है |
मेरे दिमाग में कुछ लोग है महात्मा गाँधी, मदर टेरेसा इन लोगो के सिर्फ दुसरो की मदद करने में ही अपना जीवन समाप्त कर दिया था | और आज देखिये वो है नहीं पर उनका नाम तो है | इन्होने वही किया को इनको अच्छा लगता था और इसके बदले में उन्होंने कभी भी अपने लिए कुछ नहीं माँगा | दुसरो की मदद करना और कुछ नहीं बस प्यार का खेल है |
"आप अपनी जिन्दगी में सब कुछ पा सकते है, बस उनकी सहायता करते रहिये जिनको जरुरत है "
शुरुआत कीजिये और ये समझ लीजिये कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस एक बिज़नस ही है | और ये कुछ ज्यादा नहीं बस लोगो की सहायता करने का बिज़नस है, बस ऐसा कुछ चुनिए जिससे लोगो की जिन्दगी बदल जाए | और में बार बार सोचने पर इसलिए जोर दे रहा हूँ की सोचना जरुरी है अगर आप सोच विचार करके काम नहीं करेंगे तो कुछ भी अच्छे से नहीं कर पाएंगे | और याद रखे जैसा आप सोचेंगे वैसा ही आप बनगे | जैसे जैसे आप सोच करके काम करेंगे आगे बढेंगे तो आप देखेंगे कि आप अपने बिज़नस के लिए अच्छे रिजल्ट पा रहे है |
ज्यादातर देखा गया है कि नेटवर्क मार्केटिंग में लोग बिना मेहनत के कमाना चाहते है, पर ये संभव नहीं होता है, सिर्फ इसमें ही नहीं, किसी भी काम में | बहुत सारी मेहनत, बहुत सारी लगन की जरुरत होती है बिज़नस को आगे बढाने में |
एक जो सबसे बड़ी गलती एक नेटवर्क मार्केटर् के द्वारा की जाती है वो ये है कि उनका सारा ध्यान बस पैसे के ऊपर ही रहता है | ये तो वही हुआ कि मुर्गी को काट कर सारे सोने के अंड्डे एक साथ निकाल लिए जाएँ | बस आपको मेहनत करनी है, और आपको पता भी नहीं चलेगा कब आप चोटी तक पहुँच जायेंगे | बस अपने नज़रिए को थोडा सा बदलने से भी आप बहुत आगे जा सकते है |
2. परिस्थितियां
मान लीजिये कि किसी लिफ्ट में आप एक बड़ा सारा इंजन लेकर जा रहे है तो क्या आप ले जा पाएंगे ? हो सकता है आप ले जाए ये आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है और अगर में इमाजिन करू तो आप नहीं ले जा पाएंगे, तो यहाँ बात परिस्थितियों की हो रही है कि आप कैसे सामना करते है किसी भी अच्छी या बुरी परिस्थिति का |
ये आपकी सोच के ऊपर निर्भर करता है, कि आप करेंगे या नहीं अगर आपने सोच लिया कि करना ही है तो आपको वो इंजन बहुत हल्का लगेगा | नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा ही होता है, असंभव को संभव किया जाता है | कुछ छोटे लोगो द्वारा बड़ी उपलब्धियां हांसिल की जाती है | किसी भी नेटवर्क मार्कटिंग में आप अपने आस पास के लोग से ही सफल हो सकते है |
इस तरह से आप अपना प्रयास कीजिये और मुझे पक्का विश्वास है की आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में सफल जरुर होंगे | आपको ये पोस्ट कैसा लगा अच्छा, बुरा जैसा भी मुझे बता सकते है या फिर कुछ और कहना चाहते है, कोई राय देना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है |
0 comments:
Post a Comment