देश में डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नस 7,472 हज़ार करोड़ का है | और इसमें लगभग 6 मिलियन लोगो की भागीदारी है और साथ ही साथ महिलाओं और आने वाले सालों में लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी इसमें तेज़ी से बढ़ने की सम्भावना है | अभी लगभग 3 मिलियन महिलाए डायरेक्ट सेलिंग के बिज़नस में और 2025 तक ये संख्या डबल होने की संभवना है, यानी लगभग 5 मिलियन होने वाली है, डायरेक्ट सेलर एसोसिएशन के द्वारा कहा गया |
2013 और 14 में महिलाओं की डायरेक्ट सेलिंग में भागीदार करीब 59 प्रतिशत थी | लगभग 8 प्रतिशत की दर से डायरेक्ट सेलिंग में महिलाओं की संख्या बढ़ने वाली है | जानकरी में कहा गया कि 64 प्रतिशत महिलाए फुल टाइम डायरेक्ट सेलर के रूप में और 34 प्रतिशत महिलांए पार्ट टाइम डायरेक्ट सेलर के रूप में काम करेगी | डायरेक्ट सेलिंग कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट से महिलाए जुड़ना पसंद कर रही है |
Direct sale business is wonderful business. Direct sale is future of India. Ganration is proudly in direct sale
ReplyDeleteDirect sale business is wonderful business. Direct sale is future of India. Ganration is proudly in direct sale
ReplyDeleteVestige available idea
ReplyDelete