MediaTek MT6572 के बारे में


ये प्रोसेसर ड्यूल कोर प्लेटफार्म के साथ HSPA+ की सुविधा देता है | शुरूआती फोंस के लिए बेसिक एनर्जी के साथ अच्छी परफॉरमेंस के लिए इस प्रोसेसर को बने गया है | MediaTek MT6572 आपको शुरूआती मोबाइल फोंस में ड्यूल कोर परफॉरमेंस देने के लिए बनाया गया है | ये प्रोसेसर एनर्जी अफ़िसिएन्त ड्यूल कोर ARM  Cortex A7 पर आधारित है | ये प्रोसेसर इससे जुड़े हुए बाकि डेवलपमेंट को आसन बनता है जिसकी वजह से प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की लागत भी कम होती है और काम भी तेज़ी से होता है |

MT 6572 कनेक्टिविटी के लिए बढे विकल्प देता है जिसमे Wi-Fi, Bluetooth और GPS शामिल है | मल्टीमीडिया फीचर में ये 960 x 540 डिस्प्ले की सुविधा देता है साथ ही साथ ये मीडिया टेक मीरा विज़न इमेज एनहांसमेंट की मदद से 720HD  विडियो और 5 मेघा पिक्सेल कैमरा की सुविधा भी देता है |

Features

  • Dual-core (1.2GHz) ARM Cortex-A7 processor
  • Multi-mode Release 8 HSPA+/TD-SCDMA
  • 960 x 540 (qHD) display controller
  • 802.11x Wi-Fi , Bluetooth, GPS, FM receiver
  • 5MP rear and 1.3MP front cameras
  • 720p HD video recording and playback at 30fps
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...