Microsoft Xbox One S Console Date announced in Hindi

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने E3 2016 कांफ्रेंस में बहुत ही जबरदस्त Xbox One S गेमिंग कंसोल पर पर्दा डाल दिया था | उस समय कम्पनी ने कुछ नहीं बताया बस इतना कहा कि हमारा कंसोल अगस्त में आयगा पर कोई डेट नहीं बताई थी | अब तकनीक के इतने बड़े खलाड़ी ने आखिरकार बोल दिया है कि कंसोल अगस्त की शुरुआत में आयगा |

अगस्त में जो Xbox का प्रकार आने वाला है वो 2 TB एडिशन होगा | इसका मतलब ये है कि जिन्होंने इसे पहले ही बुक कर लिया है उनको ये 2 तारिक को ही मिल जायगा | आप भी चाहे तो आर्डर कर सकते है | ये आप कैसे भी कर सकते है या तो ऑनलाइन बुक कर सकते है या फिर माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर पर जाकर | प्रोडक्ट की अवैलाबिलिटी कम है और प्री आर्डर ज्यादा है इसलिए आप जल्दी बुक कर लीजिये वर्ना आपका वाला कोई और ले जायगा | ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप विजिट कर सकते है माइक्रोसॉफ्ट की साईट पर |

माइक्रोसॉफ्ट का Xbox One S 2TB ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध होगा और इसका लगभग प्राइस होगा $399 | माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि जल्दी ही 1TB  और 500GB के मोडल्स की डेट भी जल्द ही बताई जायगी | 1TB की प्राइस कुछ $350 और 500GB की प्राइस $300 के आस पास रखी गयी है |

नया Xbox One S पुराने वाले Xbox से 40% तक छोटा है | इसके साथ ही कुछ बढे टेकीज के द्वारा कहा गया कि एक नया तरह के गेम कंसोल पर भी वे काम कर रहे है जिसका नाम कुछ प्रोजेक्ट स्कार्पियो रखा गया है और माना जा रहा है कि ये बहुत ही पावरफुल गेमिंग कंसोल होगा जो आज तक किसी कम्पनी के द्वारा नहीं बनाया गया | इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने 2 नए वायरलेस Xbox कोन्त्रोलेर्स भी पेश किये |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...