नेटवर्क मार्केटिंग में एक्सपर्ट होने के तरीके

आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग से बिज़नस स्टार्ट करने और पैसा कमाना बहुत ही आसन हो गया है | और और टिप्स आज में दे रहा हूँ जिनकी सहायता से आप नेटवर्क मार्केटिंग में और भी कुशल हो सकते है | नेटवर्क मार्केटिंग और कुछ भी नहीं है सिवाय लोगो के साथ अच्छा व्यव्हार और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने के | नीचे आप कुछ टिप्स पढ सकते है ...

होमवर्क कर लीजिये 

कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको थोड़ी सी रिसर्च कर लेनी चाहिए | और किसी ऐसे अवसर को तलाश कीजिये जो आपके लिए अच्छा हो | आपको ऐसी कंपनी के साथ जाना चाहिए जिसका इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो और साथ ही साथ उसके
प्रोडक्ट में भी कुछ बात हो और याद रखिये आपकी इच्छाशक्ति भी बहुत जरुरी है इसमें | मतलब जो आपको अच्छा लगता है आप उसके साथ आगे बडिए |

आप किसी भी नेटवर्क मार्केटर के लिखे हुए तथ्य पड़ सकते है | कई सफल नेटवर्क मार्केटर्स के तो किताबे भी लिखी है तो आप उनको भी पड़ सकते है | इसके बारे में सरे ज्ञान को लेकर अपने हिसाब से आगे बडिए |

कांफ्रेंस में भाग लेना

लगभग सभी कंपनियां जो की नेटवर्क मार्केटिंग में वो अपनी कांफ्रेंस हफ्ते में, महीने में या फिर साल में कई बार रखती है जिसमे नए आईडिया शेयर किये जाते है और आपको अपडेट किया जाता है | कुछ जो सफल हो चुके है उनके लिए सेलिब्रेशन भी किये जाते है तो आपको इस तरह के कांफ्रेंस अटेंड करना जरुरी है, अगर आप सफल होना चाहते है | 

अपने नीचे वालो की मदद

आपको यहाँ जानना बहुत जरुरी है कि किस भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में अपने नीचे वालो का ख्याद्ल रखना जरुरी है | अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में बहुत आगे तक जाना चाहते है तो, जिनको आप अपने नीचे लाये है उनको आपको सपोर्ट करना होगा | आपको उनके साथ टच में रहना होगा जितना हो सके | 

कोई भी नहीं जानकारी या फिर कोई नहीं न्यूज़ अगर नेटवर्क मार्केटिंग या फिर डायरेक्ट सेलिंग के बारे में आती है तो आपको समय समय पर उनको देनी होगी | उनको समय समय पर आगे बढने के लिए मोटीवेट करना पड़ेगा | तभी वो किसी लेवल तक पहुच सकते है और वो बढेंगे तो आपको भी लेकर चलेंगे या रखिये | वो है तो ही आपका वजूद है | रोज़ के कुछ घंटे उन पर लगाना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है |

अपना इवेंट या शो करें

अगर आप आपनी सेल बदन चाहते है या फिर चाहते है कि और भी नए लोग आपके साथ जुड़े तो आपको पार्टी या फिर इवेंट इस तरह से कुछ करना पड़ेगा, जिसमे आप नए लोगो को बुलाये उन्हें दिखाए क्या है और क्या नहीं | आप घमंडी न बने दुसरो के साथ, उन्हें दिखाए जो भी प्रोडक्ट है उसके बारे में बताये | अगर वो इसके बारे में कोई प्रशन करते है तो उसका सही से जवाब दे |

इस तरह से आप ये नुस्खे आजमा सकते है नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में आगे बदने के लिए | ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप बता सकते है अच्छा, बुरा जैसा भी मुझे कमेंट कर सकते है |

खुशहाली आएगी

Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...