MediaTek MT6595 के बारे में

दुनिया का पहला ओक्टा-कोर 4G LTE ARM कोर्टेक्स A-17 प्रोसेसर

ये प्रोसेसर छोटे मार्किट को ध्यान में रखकर बनाया गया है | इसके अन्दर 4 ड्यूल मोड LTE है वर्ल्डवाइड 4G कनेक्टिविटी के लिए | इसके अन्दर 2560 x 1600 (WQXVGA) डिस्प्ले कंट्रोलर है और साथ ही 20 मेघपिक्सेल इमेज सिग्नल प्रोसेसर है जिसके वजह से आप स्मार्टफोन में बढ़िया डिजिटल पिक्चर खेंच सकते है | इसके द्वारा विस्तृत वायरलेस कनेक्टिविटी की जा सकती है, जिसमे संभवत ये सब टेक्नोलॉजीज शामिल है ... (802.11ac, WiFi, Bluetooth 4.0 LE, multi-system GNSS and ANT+) |

MT6595 में ये खूबियाँ है |

MediaTek CorePilot - मल्टी प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी जिसकी वजह से 8ओं प्रोससोर्स की शक्ति एक साथ काम करती है और एक प्रोसेसर कम पॉवर में भी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है |

MediaTek ClearMotion - ये टेक्नोलॉजी मोबाइल में चलते वीडियोस की बीच में बार बार रुकने की प्रॉब्लम को ख़तम करता है और आपको स्मूथ विडियो प्लेबैक की सुविधा देता है वो भी 60एफपीएस से |

MediaTek MiraVision - smart मोबाइल्स के अन्दर DTV पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है |

अभी हाल ही में एक स्मार्टफोन वेबसाइट ने 'बेस्ट परफॉरमेंस स्मार्टफोन' नाम से एक आर्टिकल पेश किया जिसमे कहा गया कि MediaTek 6595 ओक्टा-कोर प्रोसेसर फास्टेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में है | इसके द्वारा अलग अलग 160 के smartphones के साथ प्रयोग किया गया था |


Features


  • 4x ARM Cortex-A17 processors & 4x ARM Cortex-A7 processors
  • Imagination Technologies PowerVR™ Series6 GPU
  • Rel. 9, Cat. 4 LTE (FDD & TDD), DC-HSPA+, TD-SCDMA, EDGE
  • 802.11ac, Bluetooth LE, multi-GNSS (GPS, GLONASS, Beidou, Galileo & QZSS), ANT+
  • WQXGA (2560 x 1600) display controller
  • 20MP image signal-processor
  • H.265 Ultra HD video record & playback
  • Ultra HD video playback support for H.264 & VP9
  • Bluetooth LE and ANT+ for ultra-low power connectivity
  • MediaTek multi-mode wireless charging support
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...