दुनिया का पहला ओक्टा-कोर 4G LTE ARM कोर्टेक्स A-17 प्रोसेसर
ये प्रोसेसर छोटे मार्किट को ध्यान में रखकर बनाया गया है | इसके अन्दर 4 ड्यूल मोड LTE है वर्ल्डवाइड 4G कनेक्टिविटी के लिए | इसके अन्दर 2560 x 1600 (WQXVGA) डिस्प्ले कंट्रोलर है और साथ ही 20 मेघपिक्सेल इमेज सिग्नल प्रोसेसर है जिसके वजह से आप स्मार्टफोन में बढ़िया डिजिटल पिक्चर खेंच सकते है | इसके द्वारा विस्तृत वायरलेस कनेक्टिविटी की जा सकती है, जिसमे संभवत ये सब टेक्नोलॉजीज शामिल है ... (802.11ac, WiFi, Bluetooth 4.0 LE, multi-system GNSS and ANT+) |
MT6595 में ये खूबियाँ है |
MediaTek CorePilot - मल्टी प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी जिसकी वजह से 8ओं प्रोससोर्स की शक्ति एक साथ काम करती है और एक प्रोसेसर कम पॉवर में भी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है |
MediaTek ClearMotion - ये टेक्नोलॉजी मोबाइल में चलते वीडियोस की बीच में बार बार रुकने की प्रॉब्लम को ख़तम करता है और आपको स्मूथ विडियो प्लेबैक की सुविधा देता है वो भी 60एफपीएस से |
MediaTek MiraVision - smart मोबाइल्स के अन्दर DTV पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है |
अभी हाल ही में एक स्मार्टफोन वेबसाइट ने 'बेस्ट परफॉरमेंस स्मार्टफोन' नाम से एक आर्टिकल पेश किया जिसमे कहा गया कि MediaTek 6595 ओक्टा-कोर प्रोसेसर फास्टेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में है | इसके द्वारा अलग अलग 160 के smartphones के साथ प्रयोग किया गया था |
Features
- 4x ARM Cortex-A17 processors & 4x ARM Cortex-A7 processors
- Imagination Technologies PowerVR™ Series6 GPU
- Rel. 9, Cat. 4 LTE (FDD & TDD), DC-HSPA+, TD-SCDMA, EDGE
- 802.11ac, Bluetooth LE, multi-GNSS (GPS, GLONASS, Beidou, Galileo & QZSS), ANT+
- WQXGA (2560 x 1600) display controller
- 20MP image signal-processor
- H.265 Ultra HD video record & playback
- Ultra HD video playback support for H.264 & VP9
- Bluetooth LE and ANT+ for ultra-low power connectivity
- MediaTek multi-mode wireless charging support
0 comments:
Post a Comment