क्यों नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का भविष्य है ! जाने 20 कारण (2)

11. क्या आप रासायनिक प्रदार्थ इस्तेमाल कर रहे है ?


क्या आप जानते है 95% प्रतिशत बाज़ार में मिलने वाल फ़ूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जो कि आप बाज़ार से खरीदते है, वो आपके लिए सही नहीं है | ये प्रोडक्ट बहुत बड़ी मात्रा में बनाये जाते है और एक दुकानदार से कस्टमर तक आने में इसको काफी समय लग जाता है तब तक इसको सुरक्षित रखने के लिए गोदामों में इनके ऊपर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है | और ये भविष्य में कैंसर का खतरा बढ़ा रही है | इसलिए भी आजकल नेटवर्क मार्केटिंग बढ़ गयी है क्यों नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का बसे "botanically" है, मतलब इनके प्रोडक्ट वाकई में आपके लिए अच्छे है |

12. क्या आप चाहते है इनकम जो अपने आप बढे ?


जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में किसी अच्छे लेवल पर पहुच जाते है और आपकी एक बहुत बड़ी टीम बन जाती है तो पैसे आपके लिए खुद ब खुद बनने लगता है | और इस तरह का कोई कार्य आप किसी जॉब में नहीं कर सकते है | इसी कारण आप कभी भी हॉलिडे पर जा सकते है और जब आप वापस आकर देखते है तो आपकी इनकम कम नहीं बल्कि बढ़ चुकी होती है |

13. क्या आप ज्यादा पहचान और सराहना चाहते है ?


आप किस तरह से किसी भी कंपनी के लिए काम करना चाहेंगे, एक कंपनी जहाँ आपको रेगुलर पहचान और सराहना मिले तो कैसा हो ? पर नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद आ बहुत बड़े लोगो के झुण्ड में शामिल हो जाते है जो अपने काम में माहिर होते है, ऐसे लोग जो सिर्फ आपके लिए काम करते है और आपको सफल बनाने में लगे हुए रहते है | इस तरह का कुछ नौकरी में मिलना बहुत मुश्किल है |

14. 9 से 5 का ज़माना गया !


सिंपल 9 से 5 वाली नौकरी में सिर्फ एक ही आदमी जीतता है और वो  बॉस होता है | इसका मुख्य कारण  यह है कि आपको सिर्फ 2% ही बढ़त मिल पाती है जबकि बाकि बचा हुआ सारा मुनाफा बॉस की पॉकेट में जाता है | आप ज्यादा पैसे कमाते है और वो कम पैसे कमाता है | और नेटवर्क मार्केटिंग में जितना ज्यादा आप कमाते है आपके साथ वाले भी उतना या उससे ज्यादा कमाते है, तो इस तरह से आप उनको अपने साथ लेकर चलते है | और यही सच्ची जीत होती है | इसलिए ये भविष्य के लिए बेहतर तो है ही साथ ही साथ इसको किसी भी बिज़नस के साथ जोड़ा जा सकता है | 

15. अपने आप को खुशमिजाज़ लोगो और कुछ पाने वालो की श्रेणी में लायें 


क्या आप खुशमिजाज़ है या फिर आप आपमें कला है दुसरो को खुश रखने की या फिर आप ब्रोड माइंडेड लोगो की श्रेणी में आते है अगर हाँ तो ये बहुत बढ़िया है क्यों बहुत से लोग ऐसा कुछ भी हांसिल नहीं कर पाते है | नेटवर्क मार्केटिंग में भी यही है कि आप अच्छे लोगो से ही कमाते है, अगर वो सफल बनेगे तो आप भी बनेगे | या रखिये आपके नजदीकी वो 5 ही लोग होंगे जो अच्छा काम कर रहे होंगे नेटवर्क मार्केटिंग में और वो लोग आपके लिए भी फायदेमंद होंगे | वो कमाएंगे तो आप कमाएंगे !

16. नौकरी का बाज़ार होता छोटा


जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है और ट्रेडिशनल बिज़नस जैसे जैसे बड़ते जा रहे है, इन्टरनेट की उपलब्धता सबके पास हो गयी है वैसे वैसे जॉब का मार्किट छोटा होता जा रहा है | और लोग भी कम बचे है जो जॉब करना चाहते है | यही वजह से कि एक एम्प्लायर के द्वारा एम्प्लोयी को उसी सैलरी पर ज्यादा काम करवाया जाता है | इस तरह से एक डरावना माहोल पैदा होता जा रहा है | तो क्या आप इसी तरह के माहोल में जीना पसंद करेंगे | 

17. बढती कीमतों से बढती गरीबी


सरकार की तरह से महंगाई तो सिर्फ 3% ही बढती है पर क्यों बिजली के बिल, फ़ोन के बिल और गैस 10% तक बढती जाती है | चिंता मत कीजिये ये कैसे हो रहा है इसको जानने के लिए आपको कोई मैथ की डिग्री लेने की जरुरत नहीं है | सच्चाई यह है कि अगर हर साल आप 10% की तरह थोडा थोड़ा नहीं बढ़ेंगे तो आप गरीब होते चलें जायेंगे | 

18. 5 हॉलीडेज और एक बड़ी गाड़ी


जो टॉप की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है वो अपने स्पोंसोर्स को उनके काम के ऊपर अच्छा incentive देती है | और इसमें बड़ी बड़ी बड़ी बड़ी गाड़ियाँ और हॉलीडेज शामिल है | क्या ये सब, जहां आप अभी काम कर रहे है वो आपको दे सकता है विचार कीजिये |

19. टैक्स में छूट


खुद का फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम बिज़नस करने पर आप टैक्स में भी बहुत छूट पा सकते है | वो सारा टैक्स का पैसा आप बचा सकते है जो आपके द्वारा दिए जाने के बाद अमीरों के पास पहुँच जाता है | वो सभी चीज़े जो आप कर रहे है और बड़ा टैक्स दे रहे है तो वो टैक्स आप बचा सकते है | जिस तरह से आमिर लोग अपने टैक्स को बचा लेते है आप भी वेसा कर सकते है |

20. डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रन्द्सन, और रोबर्ट कियोसकी में क्या हम जैसा है


बस इस पोस्ट का ये आखिर संवाद  है, इसके साथ ही ये पोस्ट ख़त्म हो जयगी | दुनिया में कुछ बहुत बड़े बिज़नसमेन है जिन्होंने भी नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत जरुरी बताया है | जिनमे ये सब शामिल है - डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रैंडसन, रोबर्ट कियोसकी, स्टेफेन कोवे, जिम रोहन और टी हरव एकर और इसके अलावा बहुत सारे लोग | तो अब आप बस ये सोचिये कि जब तक आप भी कुछ बन नहीं जाते तो आने वाले सालो में आपकी कौन सुनेगा | 

चलिए आज के लिए इतना ही | अगर पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद !
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...