नेटवर्क मार्केटिंग में फोर्स्ड मैट्रिक्स प्लान के बारे में

नेटवर्क मार्केटिंग में एक प्लान और है जिसको मैट्रिक्स प्लान के नाम से जाना जाता है | बाज़ार इसका फेलाव कम होने कि वजह से इसकी महत्वता कम है | इसको खास विशेषता यही है कि इसकी चोडाई कम है | जितने भी नेटवर्क मार्केटिंग के 3x9 और 5x7 Compensation प्लान है वो सब इसी मैट्रिक्स प्लान के अंतर्गत आते है | इसमें पहले नंबर का मतलब है कि प्लान कितना बड़ा है मतलब इसका विस्तार कहा तक संभव है और दुसरे नंबर का मतलब है ये कितना गहरा है |

3x9 इस उदहारण में 3 का मतलब है कि पहले लेवल पर एक लाइन में आपके नीचे आप 3 लोगो को लगा सकते है और ऐसे ही नीचे आते आते आपकी कंपनी आपको बस 9 लेवल तक काम करने देगी मतलब 9 लाइन्स बना सकते है | अगर इसको दुसरे तरीके से देखे तो इसमें आपको पहले लेवल पर 3 लोग लगा सकते है, दुसरे लेवल पर 9 लोग लगा सकते है और तीसरे लेवल पर 27 लोग लगा सकते है और इसी तरह आगे बढता जायगा | इस तरह का प्लान लिमिटेड होता है इसलिए अगर ऊपर कि पोजीशन अगर फुल हो गयी है तो नए डिस्ट्रीब्यूटर के आने पर उसको अपने आप ही निचे लगा दिया जाता है | अगर आप फिर भी समझ नहीं पा रहे और उलझ रहे है तो में दिखता हु ये कैसे होता है |
ये है 3x9 मैट्रिक्स प्लान

3 x 3 = 9
9 x 3 = 27
27 x 3 = 81
81 x 3 = 243
243 x 3 = 729
729 X 3 = 2187
2187 x 3 = 6561
6561 x 3 = 19683
इस तरह से सब जोड़ने पर लास्ट में संभवतः जो सख्या आयेगी, वो 29523 होगी | तो आप देख सकते है कि ये किस तरह से एक लिमिटेड प्लान है |क्या आपके डिस्ट्रीब्यूटर होने के बाद इस प्लान कि साइज़ का आपसे कोई वास्ता होना चाहिए ? शायद नहीं | 

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में सिर्फ 2 ही चीज़े ध्यान रखने वाली जिससे आप सफल हो सकते है | और वो ये है ...
  • आपकी पर्सनालिटी और आपका करैक्टर 
  •  जो प्रोडक्ट आप बेच रहे है वो किस प्रकार का है 
आप किस तरह के डिस्ट्रीब्यूटर है, क्या आप बस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाले है, क्या आप सिर्फ एक सेल्स पर्सन है, या आप एक सेल्स के लीडर है या फिर रेफेर करके खुद के साथ साथ दुसरो को भी आगे पहुचाने वालों में से है | अगर आप सिर्फ एक प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाले है और आपने उसी प्रोडक्ट को मंथली बेस बस सब्सक्राइब कर लिया है तो शयद ये आपके लिए हो सकता है | इसमें आपका मुख्य लक्ष्य बिज़नस करना नहीं सिर्फ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होता है | जो बिज़नस करके आगे बढना चाहते है ये मैट्रिक्स उनके लिए नहीं है एक बिज़नस करने वाला तो बहुत ही मेहनती होता है और सबको चलेंज़ करता है | क्योंकि एक बिज़नस करने वाले को एक खाका तेयार करना पड़ता है कि मुझे अपना बिज़नस कैसे बड़ा करना है |

बिज़नस का फेलाव कम होने कि वजह से ज्यादा लोगो को अपने निचे नहीं ला पाएंगे | जैसे ही आप लिमिट से ज्यादा लोगो को ले आयेंगे वो अपना बिज़नस आगे नहीं बड़ा पाएंगे और बस प्रोडक्ट लेने वाले ही बन जायेंगे | इस तरह के प्लान में मंथली सब्सक्रिप्शन होता है, मतलब आपको प्रोडक्ट के लिए आर्डर नहीं करना पड़ता है एक समय के बाद कंपनी अपने कस्टमर को वो प्रोडक्ट अपने आप ही उसके एड्रेस पर भेज देती है | 

फोर्स्ड मैट्रिक्स प्लान में 2 तरह के लाभ भी है :
  • संभावित spillover 
  • एक से ज्यादा  स्पोंसर होने कि संभावना

संभावित spillover

spillover का मतलब उस स्थिति से है जहाँ पर अगर आपका एक लेवल पूरी तरह से भर गया है और आपने नए लोगो को लगाया और वहां पर जगह ना होने कि वजह से वे लोग spillover होने नीचे आ जायंगे और दुसरे लेवल पर लगा दिए जायंगे | इस तरह से कुछ डिस्ट्रीब्यूटर इसको लाभकारी बताकर भी नए लोगो को जोड़ते है | उनका कहना यही होता है कि कंपनी के द्वारा आपके नीचे लोगो को अपने आप लगा दिया जाता है | इस तरह कि बातो से लोग इस तरह से उनके साथ जुड़ जाते है और सोचते है काम किये बिना ही सब कुछ मिल जायगा |
इस तरह के प्लान में एक जूठ ये भी है कि अगर आपके ऊपर वाली लाइन यानि आपके ऊपर वाले एक्टिव रहेंगे तो आपको और आपके नीचे वालो को लाभ होगा | पर इस तरह कि बातें करके बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर अपने नीचे नए लोगो को लगा देते है | नए आने वाले को वो यही बोलते है कि आपके ऊपर बहुत लोग बैठे है आप बस आईये | 

एक से ज्यादा स्पोंसर होने कि संभावना

आपका स्पोंसर वो है जिसको, आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में लाने का मौका मिला | spillover होने कि वजह से शायद आप उनके नीचे नहीं होगे जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिज़नस में लाया होगा | आप उसकी बहुत लाइन्स के नीचे हो सकते है | 2 स्पोंसर होने का एक फायदा ये भी है कि अगर वो दोनों एक्टिव और एक्सीलेंट ट्रेनर होंगे तो उनके अनुभव से आपको भी बहुत फायदा मिलने वाला है |

मैट्रिक्स प्लान के बारे में 2 ग़लतफ़हमियाँ है |
1. Downline तेज़ी से बडती है 
इस तरह का विचार ऐसे निकल के आया है, क्योनी आपके पहले लेवल पर लिमिटेड लोगो को ही लगाया जा सकता है | और पहले लेवल के भर जाने के बाद लोगो को अपने आप ही नीचे धकेल दिया जाता है और लोगो को अपने आप ही नए लोग मिल जाते है इस तरह से आपकी downline तेज़ी से बडती जाती है |
ये गलतफेमी एक दूसरी ग़लतफ़हमी को और पैदा करती है और वो ये है ...

2. Distributors मोटीवेट होते रहेंगे 
डिस्ट्रीब्यूटर उपहार से मोटीवेट नहीं होते है | कुछ लोगो के द्वारा यही सोच लिया जाता है कि उनकी downline अपने आप दुसरो के द्वारा भर दी जायगी |  इस तरह के वादे कि आप मेरी टीम को ज्वाइन कीजिये में आपके लाइन लोगो कि लाइन लगा दूंगा ये बोलना नार्मल है पर ये ही बिज़नस कि बर्बादी का कारण बनती है |

चाहे फोर्स्ड मैट्रिक्स प्लान आपके लिए है या नहीं, इसका निर्यण आपको ही लेना है | में दुसरे नेटवर्क मार्केटिंग प्लान्स कि बात नहीं कर रहा पर फ़ोर्स मैट्रिक्स प्लान हर स्थिति में अच्छे से काम नहीं करता है |

आप कमेंट कर सकते है, अच्छा लगा नहीं लगा सब कुछ, या कुछ और जानकारी आपको चाहिए वो भी कमेन्ट में लिख सकते है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

3 comments:

  1. Ham partner ko motives ya hipper kaise kare

    ReplyDelete
  2. COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 21000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 21000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 21000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09452588392 call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09452588392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE

    ReplyDelete

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...