नेटवर्क मार्केटिंग नया लेवल

नेटवर्क मार्केटिंग में हम दूसरों को अपना व्यापार करने और उसमे सफल होने में मदद करते हैं । नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता का मूल मन्त्र लोगों के बनाने वाली कड़ी से जुड़ा है। अपना बिज़नस बढ़ाने के लिए आपको उच्चतम गुणवत्ता वाला सेवा प्रदान करने के आलावा लोगों से लोगों के बीच इस बिज़नस को बढ़ाना भी है। नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी मर्जी के अनुसार काम करना चाहते हैं और किसी भी तरह के बन्धनों से मुक्त रहना चाहते हैं। यदि आप अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने जुनून, शौक या इच्छाशक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग में लगायें और अधिक से अधिक पैसे कमायें!

कंपनियों का मानना है कि नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्तिगत रूप से की गई सिफारिशें ज्यादा प्रभावी होती हैं क्योंकि वे एक ऐसे व्यक्ति से आती हैं जिनको हम जानते हैं और जिन पर हम विश्वास करते हैं!

पर्सनल वॉल्यूम:

पर्सनल वॉल्यूम एक विशेष प्रकार का पॉइंट है जो हर उस समय आपके अकाउंट से जुड़ जाती है जब भी आपके द्वारा स्पांसर या आपके डाउन लाइन व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम से कोई भी प्रोडक्ट या पैक खरीदता है। पीवी के आधार पर आपके बोनस एवं अन्य उपहारों एवं आपके पोजीशन की गणना होती है। आप इसके द्वारा अपने साप्ताहिक मैचिंग बोनस को भी बढ़ा सकते हैं।

स्पांसर बोनस:

यह एक कमीशन है जो आपको मिलता है जब भी आप एक नए यूजर को पर्सनल रूप से स्पांसर करते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम से जोड़ते हैं। हर बार जब आप किसी व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम से जुड़ने के लिए रिफेर करते हैं, उस समय नए व्यक्ति द्वारा चुने गए पैक के वैल्यू का कंपनी के अनुसार आपको मिलता है।

बाइनरी बोनस:

यह एक कमीशन है जो आपके डाउन लाइन द्वारा उत्पन्न किये गए कुल कारोबार पर निर्भर करता है। बाइनरी बोनस प्रत्येक सप्ताह के अंत में गणना होता है और आपके लोअर एवं अपर लेवल में उपलब्ध पीवी पर निर्भर करता है। आप अपने कम पीवी वाले लेग के कुल पव का 10% (हर कंपनी का अलग अलग होता है) कमीशन के रूप में प्राप्त करते हैं। आपके द्वारा प्राप्त बाइनरी बोनस दो हिस्सों में बंट जाता है | बाइनरी बोनस के क्वालीफाई करने के लिए आपको पर्सनल रूप में अपने दो लेग में स्पांसर करना पड़ेगा |

Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...