4 आदमी काफी है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए

लीजिये आपके लिए एक और पोस्ट, और ये छोटी सी पोस्ट में आपके लिए इसलिए लाया हु ताकि नेटवर्क मार्केटिंग और भी आसन तरीके से समझ सकें | मैंने देखा है कि जैसे ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आते है वेसे ही उनकी चिंता भी बढ़ जाती है, वो सोचते है कि कैसे हम इतनी बड़ी संख्या में लोग कहाँ से लायेंगे जिससे कि हम सफल हो सकें पर सच्चाई ये है कि आपको इतने लोगो की जरुरत नहीं पड़ती है | 

हाँ शुरू में आप जब ज्वाइन करते है तो आपके लिए यह बहुत कठिन होता है, पर आपको डरने की जरुरत नहीं है | बस एक लम्बी सांस लीजिये क्योंकि में आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूँ | आपको अपना नेटवर्क खड़ा करने के लिए बस 4 अच्छे लोगो की जरुरत पड़ती है |

हा ये सच है की आपको सिर्फ 4 लोगो की जरुरत ही पड़ती है आईये में आपको बताता हु कैसे ...

एक कारण  जिसकी वजह से आपको सिर्फ 4 लोगो की जरुरत ही पड़ती है वो है योग | जोकि नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत फायदा देता है | देखिये जैसे आप करते है, अपने लिए मतलब आप 4 लोगो को लाते है, और ठीक वेसा ही आपके नीचे है वो भी करते है, इसमें कुछ भी अलग नहीं है सबको एक जैसा ही करना है | और जैसे जैसे ये होता जायगा नेटवर्क अपने आप बढ़ता है और सफलता की सीड़ि चड़ते जाते है |


देखिये ये किस तरह से बनता है |

4
16
64
256
1024

जब आपके नीचे 1000 लोग आ जायेंगे आप पैसे की दिक्कत से बिलकुल फ्री हो जायेंगे | जी हाँ अब आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में अपना 100 प्रतिशत देना होगा तभी कुछ होगा | आज अगर में राजस्थान की जनसँख्या की बात करू तो यहाँ की जनसंक्या 74791568 करोड़ है, तो क्या लगता है आपको इनमे से कोई तो 4 लोग होंगे जो अपना खुद का काम करना चाह रहे हों | 

याद रखिये जो सबसे बढ़ी रुकावट आपके लिए बनती है वो और कोई नहीं आप खुद है | जब आप ये सोच लेंगे की में ये कर सकता हूँ और ये बहुत ही आसन है तो आपको कोई नहीं रोक सकता | ये सब कुछ दिमाग का ही खेल है कि गेम को कैसे खेलते है | एक नौकरी में ही देख लीजिये, आपको काम करने के लिए दिन भर में लगभग 100 लोगो से तो बात करनी पड़ती ही होगी तो फिर अपने इस बिज़नस के लिए सिर्फ 4 लोगो से बात नहीं कर सकते |

कुछ नहीं करना बस 4 ऐसे लोग ढूढ़ निकालिए जिनकी जिन्दगी को आप और अच्छा बनाना चाहते है बस फिर क्या आपका और उनका एक साथ भला होगा, विश्वास कीजिये ये हो सकता है | 

पढने के लिए धन्यवाद | कुछ बोलना चाहते है तो कमेन्ट बॉक्स में बोल सकते है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...