नेटवर्क मार्केटिंग

परिभाषा : नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस का ऐसा रूप है जहां पर एक डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क के द्वारा बिज़नस को आगे बढाया जाता है | ये ऐसा बिज़नस है जहा पर एक लेवल से और ज्यादा ऊपर चले जाने पर  पेआउट भी बढता चला जाता है |

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस का ऐसा अवसर है जो आजकल लोगो में काफी विख्यात है या काफी पोपुलर है भी बोल सकते है | बिना किसी समस्या के इसको पार्ट-टाइम के रूप में किया जा सकता है | अमेरिका कि कुछ कंपनियां है जो इस तरह से बिज़नस करने के लिए जानी जाती है जिनमे ये शामिल है, Avon, Mary Kay Cosmetics, और Tupperware ये सभी कंपनिया नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के तहत काम करती है और बहुत लोग इनके साथ जुड़े हुए है |

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस की एक खास बात यह है कि इसमें आपकी लागत बहुत कम लगती है, कुछ ही हज़ार रूपये आप मान सकते है, उसका भी आपको कोई न कोई प्रोडक्ट मिल जाता है, यानि नो इन्वेस्टमेंट और वही प्रोडक्ट या अवसर आपको अपने दोस्त या आपके करीबी जो भी है उनको बताना होता है, होगा कोई ऐसा बिज़नस फ्री में स्टार्ट हो जाये, जी हां नेटवर्क मार्केटिंग है |

ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस जिसमे सिर्फ लोगो को अपने साथ जोड़ना होता है और कुछ नहीं होता है, ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस आपके लिए ख़राब हो सकता है | किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में प्रोडक्ट का होना जरुरी है या किसी प्रकार की सर्विस का होना जरुरी है, बिना प्रोडक्ट या सर्विस के कंपनी पर विश्वास करना थोडा कठिन हो जाता है | बहुत सारी कंपनिया अपने आपको नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस करने वाली बताती है और आपका सारा पैसा लेकर भाग जाती है तो ऐसी कंपनियों से बचे | 

अंत में  मैं यही कहना चाहूँगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, कैसे है, ये सब आप पडे | जितना आप पड़ेंगे उतना आप इसके बारे में जान पाएंगे | और जहाँ तक बिज़नस के बात है तो थोडा रिस्क तो आपको लेना पड़ता है और रकम छोटी हो तो अप रिस्क ले सकते है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

5 comments:

  1. Official work
    URGENT REQUIREMENTS for male and female only
    official work

    TATA MOTERS COMPANY
    SALARY :- 18000 - 28000
    Job lucetion :-bihar
    Mob no:- 9369746270
    9955887161

    ReplyDelete
  2. OFFICIAL JOB

    URGENT REQUIREMENTS FOR MALE AND FEMALE ONLY
    OFFICIAL JOB
    INTESTED PERSON

    TATA MOTERS COMPANY

    SALARY :- 18000 - 2800
    JOB LOCATION :- BIHAR
    MOB NO :- 18000 - 28000

    ReplyDelete
    Replies
    1. D / S BUSINESS
      URGENT REQUIREMENTS FOR MALE AND FEMALE ONLY
      OFFICIAL JOB :- D / S BUSINESS
      SALARY :- 18000 :- 28000
      MOB NO :- 9369746270
      9955887161

      Delete
  3. Meri ak company hai jo aapko 40 saal ka paisa 4 sall me degi par aapko hamare ya direct selling karni padegi jo ki aap ko hamari office me rah kar hi karna padega na hi koi hard work hai aap khud ke boss rahenge ye mera no 7999560081 rewa mp

    ReplyDelete
  4. COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 21000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 21000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09452588392 call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 21000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09452588392 call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09452588392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE

    ReplyDelete

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...