नया बिज़नस शुरू करने के साथ कुछ जोखिम जुड़े होते है । सबसे बड़ा जोखिम जॉब छोड़ने का होता है । क्योंकि इसके साथ एक निश्चित भविष्य की ओर आप कदम बढ़ाते है । जॉब छोड़ते ही आपकी आय खत्म हो जाती है । सबसे पहले आपको खुद को इस स्थिति के लिए तेयार करना होता है । लेकिंग इससे पहले कि जॉब छोड़े और बिज़नस शुरू करें, कुछ सवाल खुद से किये जा सकते है जो यह बात साफ़ कर देंगे कि आप क्या आप बिज़नस के लिए कितना तेयार है ।
पहला सवाल होगा -
अब तक मैंने क्या कोशिश की और इनमे में कितना असफल रहा हूँ । असफलताएं देखने से यह पता चल जायगा कि किन षेत्रों में आपको सबसे ज्यादा काम करने की जरुरत है ।
दूसरा सवाल होगा -
किन प्रयासों में मैं सफल रहा हूँ । इससे आपको अपना मज़बूत पक्ष पता चल जायगा और आपमें आत्मविश्वास भी बढेगा ।
तीसरा और सबसे अहम् सवाल होगा -
अगर मैंने अभी नए बिज़नस की शुरुआत नहीं की तो में क्या खो सकता हूँ और क्या हांसिल कर सकता हूँ ।यही सवाल आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा । असल में कोई भी काम करने से पहले अगर कमजोरियों और मज़बूत पक्ष को जान लिया जाय तो सफलता की तेयारी पूरी हो जाती है ।
0 comments:
Post a Comment