जिम रॉन से जाने कैसे किया जाये अपने एम्बिशन पर एक्ट
अपने एम्बिशन को बिल्ड करने का मतलब है अपनी एंटरप्राईज़िंग स्किल्स को बिल्ड करना - नयी ऑपरच्युनीटी क्रिएट करना और कभी भी सामने आ सकने वाली संभावनाओं के लिए हमेशा अपने आँख-कान खुले रखना | अगर आप भी सेल्फ-एंटरप्राईज़िंगबनकर अपने अम्बिशन्स पर एक्ट करना चाहते है तो ऑथर ी मोटिवेशनल स्पीकर जिम रॉन बता रहे है इसके बारे में--
ब्रेनस्टॉर्मिंग एबिलिटी करें डेवेलप
आपने यह बात पहले भी कई बार सुनी होगी | लेकिन ब्रेनस्टॉर्मिंग आखिर है क्या ? यह है अपने सभी ओब्जेक्शन्स व निगेटिव्स से मुक्त होकर एक आईडिया को अपने ब्रेन में रखकर उसे खुला छोड़ देना | यानी विचारों की प्लानिंग करने के बजाये खुले तौर पर सोचना | इफेक्टिव ब्रैनस्टोर्मिंग तभी संभव है जब आप किसी भी प्रकार के ईगो से मुक्त हों और कुछ बचकाना कहने का डर आपमें न हो | ऐसा इसलिए क्योंकि आपका बचकाना आईडिया ग्रुप में ब्रेनस्टॉर्म करते समय किसी अन्य इंसान को नया आईडिया दे सकता है |
अपने मेन्टल रोडब्लॉक्स को काजग पर उतारें
सेल्फ-एंटरप्राइज की पहली शर्त क्रिएटिविटी है | किसी प्रॉब्लम को कागज पर लिखकर आप उससे इमोशन निकाल लेते है | एक कागज़ के बायीं तरफ अपनी प्रॉब्लम लिखिए और दायी तरफ उसके सोल्यूशंस | सोल्यूशंस लिखने से पहले खुद से ये तीन सवाल पूछिए -
1. मैं यह प्रॉब्लम सुलझाने के लिए क्या कर सकता हूँ ?
2. मैं ऐसा कौनसा मटेरियल पढ़ सकता हूँ जो मुझे सोल्यूशंस ढूढ़ने में मदद करें ?
3. मैं इसके लिए किससे सलाह ले सकता हूँ ?
0 comments:
Post a Comment