First Impression in Network Building

First Impression in Network Building in Hindi


Youtube पर वीडियो देखें 


कुछ ही सेकण्ड्स में बन जाता है आपका फर्स्ट इम्प्रैशन, इसकी साइंस को इस तरह समझे 


पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों ही मौकों पर फर्स्ट इम्प्रेशन  प्रभावशाली होना बहुत महत्वपूर्ण होता है | चाहे आप नेटवर्किंग इवेंट में हो, अपने बॉस से पहली बार मिल रहे हों या किसी पार्टी में गए हों, आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप उन पर किस तरह का प्रभाव डाल रहे है | ऐसे में कुछ साइंटिफिक तरीके है जिनकी मदद से आप अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को सफलता के लिए तैयार कर सकते है | 


थिन-स्लाइसिंग का रखें ध्यान 


स्टडीज यह बताती है कि ना सिर्फ हम पहली कुछ सेकण्ड्स में ही लोगो को पसंद या नापसंद कर लेते है, बल्कि वह अनुभव हमें लम्बे समय तक याद रहता है | प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के साईकोलॉजिस्ट एलेग्जेंडर टोडोरोव ने एक प्रयोग के तौर पर कुछ मइक्रोसेकण्ड्स के लिए पोलिटिकल कैंडिडेट्स के वीडियोस अपने स्टूडेंट्स को दिखाए | इससे उनके 70% स्टूडेंट्स यह जान गए कि कौनसा व्यक्ति इलेक्शन जीत सकता है और कौन नहीं | किसी भी व्यक्ति को शुरुआत के कुछ सेकण्ड्स में ही जज कर लेने की इस क्षमता को ही थीं थिन-स्लाइसिंग कहा जाता है | 




हैंडशेक की करें प्रैक्टिस 


किसी भी बिज़नेस ट्रांजेक्शन या मीटिंग की शुरुआत में होने वाला हैंडशेक आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है | रिसर्च में भी पाया गया है कि लोग केवल हमारे हैंडशेक से ही हमारी पर्सनालिटी का अंदाजा लगा सकते है | असल में किसी के भी साथ यह आपका सबसे पहला नॉनवर्बल टॉचपॉइंट होता है और जब बात फर्स्ट इम्प्रेशन की हो तो नॉनवर्बल सिगनल्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी है | 


जेस्चर और खड़े होने का तरीका सुधारें 


इम्प्रेशन बनाने में आपका पोस्चर भी बहुत महत्वपूर्ण है | हम अक्सर अपना पॉस्चर के बारे में बात करते है | आप किस तरह से बैठे या खड़े, यह भी काफी महवत्पूर्ण है | उदाहरण के तौर पर आपके पंजों की दिशा उस व्यक्ति की ओर हो जिससे आप बात कर रहे हो, आपके हाथ आपकी बात के अनुसार ही एक्सप्रेसिव होने चाहिए, आपके कंधे रिलैक्सड और चिन न्यूट्रल हो यानी न ज्यादा झुकी हुई और ना ही ज्यादा ऊंची | 


बुरे दिनों को अवॉयड करें 



सोशलाईज़ करने के लिए सही समय का चुनाव करना जरुरी होगा है | अगर आपका दिन अच्छा नहीं बीता है या आप डिप्रेस्ड है और ख़राब मनोस्थिति से गुज़र रहे है तो कोई भी व्यक्ति आपके चेहरे के हाव-भाव और बॉडी लेंगुएज से इसका अंदाजा लगा लेगा | इसे ध्यान में रखते हुए आपक ख़राब दिनों में किसी से पहली बार मिलना अवॉइड भी कर सकते है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. अपने Business Plan को कैसे अधिक लोगो तक पहुंचाए और अपनी कैसे Team बढ़ाये तो यह पोस्ट जरूर पढ़े :

    अपने Business /Plan को एक क्लिक में हजारो लोगो तक पहुंचाए | जानने के लिए यहाँ click करे

    ReplyDelete

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...