छुट्टी मनाने गए और बना दिया एनर्जी ड्रिंक
ऑस्ट्रियन बिज़नेसमेन डाईट्रिच एक बार छुट्टियाँ मनाने के लिए थाईलैंड गए हुए थे | वहां उन्होंने चालो युविधा के बनाये एनर्जी ड्रिंक क्रेटिंगडांग को पीते ही उनके मन में जो पहला ख्याल आया वो एनर्जी ड्रिंक के बिज़नेस का ही था | जिसे वहां पर मजदूर पिया करते थे | उन्होंने इसे बनाने वाले थाईलैंड के युविधा के साथ साझेदारी करके अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर इस ड्रिंक को पश्चिमी देशों के हिसाब से परवर्तित करके 'रेड बुल' एनर्जी ड्रिंक के नाम से लांच कर दिया था | 2018 में कंपनी के लगभग 6 अरब 50 करोड़ केन बिक चुके थे | यूरोपियन यूनियन के 28 देशों सहित यह ड्रिंक पूरी दुनिया के 167 देशों में कारोबार कर रहा है |
0 comments:
Post a Comment