Don't Disappoint in LIfe Hindi

जानिये रिजेक्शन से होने वाली निराशा को प्रेरणा में कैसे बदल सकते है ?

मनपसंद काम न मिले तो क्या करेंगे, जानिये हॉवर्ड बिज़नेस रिव्यू से | यह भी जानिये कि संसथान में खुद को साबित किस तरह करेंगे और पहली नौकरी चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है  ?


कौशल की कमी है या तर्जुबा नहीं है आज ही सीखना शुरू कर दें 


जब मनपसंद नौकरी मिलने की सम्भावना बनती है  तो खुस होना स्वाभाविक है | लेकिन किसी कारण यदि आपका चुनाव नहीं होता है, तो बुरा लगना भी स्वाभाविक है | इस उदासी को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कुछ करना | अपने रिजेक्शन को याद रखे और पुरानी निराशाओ पर विचार करें | याद करे कि निराशाओ के बाद भी चीजे कैसे संभव हुई थी | अपनी कुंठा को परेहना में तब्दील करें | जैसे, यदि आपको इसलिए रिजेक्ट किया गया था कि आपके पास किसी कौशल की कमी थी या तर्ज़ुर्बा नहीं था, तो उसे सीखना शुरू करें | अपने लक्ष्य को पाने के लिए अन्य विकल्प भी तलाश सकते है | क्या ऐसा कोई काम है जो आप बेहतर कर सकते है ? कंपनी की मेल लिस्ट में शामिल हो जाएँ या लगातार कंपनी के इवेंट्स और अन्य नौकरियों पर निगाह रखे | कंपनी के संपर्क में रहे और अवसर मिलने पर उन्हें बताएं कि आप काम करने के लिए तैयार है | 


अपनी प्रतिबद्धता को साबित करके भी आप संस्थान में आगे बढ़ सकते है 


आप क्या करेंगे जब आप नयी चुनौतियों के लिए तैयार है लेकिन उसके लिए आपको अवसर नहीं मिल पा रहे | ऐसे में आपका पहला कदम होना चाहिए अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करना | अपने बॉस से कहें कि आप कुछ खास प्रोजेक्ट्स में शामिल होना चाहते है | इस तरह आप कंपनी को लक्ष्य प्राप्ति में मदद तो करे ही है, खुद का विस्तार भी करते है | दूसरा विकल्प है संस्थान से बाहर सम्बन्ध स्थापित करने के अवसर तलाशना | जब आप बाहर के लोगों से मेलजोल बढ़ाते है तो अपनी दूरदृष्टी और प्रभाव को और बढ़ाते है | सीधे संवाद करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए | कभी-कभी आगे होकर बात करने से बात बन जाती है | ये बताएं कि आप किस तरह संस्थान को फायदा पहुंचा सकते है या हम अवसर से आप क्या पा सकते है | मेनेजमेंट आपक ऐसी जगह बैठायेगा जहाँ आप अपने सर्वश्रेष्ठ दे सकते है | कभी-कभी आपको खास जगह की तालीश करनी पड़ती है | 


बड़े संस्थान में अपनी पहचान बनाना और आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है 


पहली नौकरी चुनना कठिन हो सकता है, खासकर तब जब अर्थव्यवस्था मजबूत ना हो, लड़खड़ाई हुई हो, ऐसे में पहला सवाल ये उठ सकता है कि क्या आपको ऐसी नौकरी चुननी चाहिए जो इस माहौल में पूरी तरह सुरक्षित हो ? किसी सुपरस्टार फार्म के लिए कोशिश करना चाहिए या फिर किसी छोटे लेकिन भरोसेमंद स्टार्टअप को भी चुना जा सकता है | इस दौरान जोखिम के बारे में सोचना भी बेहद जरूरी है | किसी बड़े संस्थान में काम करना शुरुआत में सुरक्षित लग सकता है लेकिन वहां आपको लगातार राजनीती और दफ्तरी हुकूमत से जूठन भी पड़ सकता है | ऐसे में अपनी पहचान बनाना और आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो सकता है | छोटे संशत्न में अमूमन आपको किसी एक काम से लम्बे समय तक बाँधा नहीं जाता है | जिम्मेदारी ज्यादा हो सकती है | समय मिलने पर नए कौशल भी सीखे जा सकते है | आपकी जोखिम लेने की क्षमता और अन्य जरूरतों पर भी चीजें निर्भर करती है |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...