आप भी जान सकते है इनमे से कौनसी प्रमुख आंत्रप्रेन्योरियल स्टीपे में आप फिट होते है
शायद हर आंत्रप्रेन्योर इस बात से सहमत होगा कि स्टार्टअप को ग्रो करने में बहुत म्हणत करने की जरुरत होगी है | इसके लिए डेडिकेशन के साथ सफलता की भी न ख़त्म होने वाली भूख भी बहुत जरुरी है | हालाँकि यह भूख हर आंत्रप्रेन्योर में होती है, लेकिन यह भी सच है कि सभी आंत्रप्रेन्योर्स पूरी तरह से एक सामान नहीं होते | उन्हें उनकी आंत्रप्रेन्योरिअल स्टाइल्स के आधार पर विभिन्न कटेगरिस में डिवाईड किया जा सकता है | अगर आप भी बनना चाहते है एक आंत्रप्रेन्योर तो देखे कि दुनियां के इन फेमस बिज़नेस टायकून्स की किस स्टाइल में आप खुद को परफेक्ट पाते है |
द टेक्नोफाइल
बिज़नेस चलाने के लिए लेटेस्ट गैजेट्स का इस्तेमाल करना आपकी जरुरत है | इसे ग्रो करने के लिए अपने साथियों के सहयोग के साथ एप्पल के पूरे कैटेलॉग की भी जरुआत पड़ती है |
पोस्टर चाइल्ड :एप्पल, इंक को-फाउंडर स्टीव वॉजनिएक
द श्मूज़र
आपकी खासियत है एक मास्टर नेटवर्कर होना इसके अतिरिक्त आप एक अगले ग्रेट आईडिया की तलाश में बिज़नेस इवेंट्स अटेंड करते रहते है |
फेसबुक डॉट कॉम के पूर्व प्रेजिडेंट और नैपस्टर एम्प्लॉय शॉन पार्कर
द पाजामाप्रेन्योर
जब बाकी दुनिया सूट व् टाई पहने 9 से 5 की जॉब में व्यस्त रहती है और आप घर में चप्पल व् पाजामा पहने हुए बिज़नेस प्रपोज़ल्स भेजते रहते है | आखिर फॉर्मल कपड़ों की जरुरत ही किसे है ?
लिंक्डइन को-फाउंडर व् एक्सेक्यूटीव चेयरमैन रीड हॉफमैन
द क्रंची सीईओ
आपने बिज़नेस, सोसाइटी या एन्वॉयरन्मेंट की किसी जरुरत को पूरा किया है | आप व्हेल व् बीमार पपीज़ से लेकर हर उस चीज़ के लिए लड़ते है जिसके लिए आवाज उठाने की जरुरत है |
बॉडी शॉप फाउंडर एनिटा रॉडिक
द विज-किड
कंप्यूटर साइन्स व् फिजिक्स के साथ आपके पास आर्ट्स डिग्री भी है और आप एक प्रॉफिटेबल वेब आप कंपनी भी चलाते है | फिर भी आप अपनी बाइक चलाने और दोस्तों के साथ गेम्स खेलते का वक्त निकाल ही लेते है |
माय इयरबुक डॉट कॉम को-फाउंडर कैथरीन कुक
द नो पेंट्सप्रेन्योर
क्लाइंट्स से कम्युनिकेट करना का आपका पसंदीदा तरीका है स्काइप ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आपको कमर से नीचे कोई न देख सके | महत्वपूर्ण टिप : कॉल के दौरान खड़े न हों |
डिग डॉट कॉम को-फाउंडर केवीन रोज़
द अनवॉश्ड ब्रेनिएक
शावर और शेव के लिए किसके पास फ़ालतू समय है और वह भी तब जब आप अपने डेटाबेस पर काम कर रहे है ? कम से कम आपके पास तो नहीं |
ज़ीएनयू प्रोजेक्ट क्रिएटर रिचर्ड स्टॉलमैन
0 comments:
Post a Comment