निराशा को पीछे छोड़कर बने सफल Success Story

आलसी, नाकारा जैसे ताने सुनने वाले राज शमानी 23 देशों सहित यूएन तक में दे चुके है स्पीच 

--------

बाईस वर्षीय राज शमानी के अनुसार, बचपन में उन्हें बार-बार आलसी व् नाकारा कहकर बुलाया जाता था | कई वर्षों तक इस नकारात्मक माहौल में जिंदगी बिताने से उनकी सेल्फ एस्टीम पर बुरा प्रभाव पड़ा और इसका सीधा असर स्कूल व् स्कूल के बाहर की उनकी जिंदगी में ख़राब प्रदर्शन के रूप में दिखा |

एक लम्बे समय तक उन्हें यह पता ही नहीं था कि उनकी जिंदगी किस दिशा में जा रही है | उनके पास सपने तो थे, लेकिन उन्हें पाने कि योजना नहीं थी | इसके साथ ही लगातार मिलने वाला क्रिटिसिज्म उन्हें डिमोटीवेट करता जा रहा था | इसके बावजूद उन्होंने सपने देखना नहीं छोड़ा | ब्लेयर सिंगर और ब्रायन ट्रेसी जैसे विश्व के कुछ बेहतरीन ट्रेनर्स के वीडियोस देखकर वे नोलेज, ट्रेवल और सक्सेस के प्रति अपनी भूख बढ़ाते रहे | अपने रोल मॉडल अन्त्रप्रेन्योर गेरी वेनरचक के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने अपने पिता के बिज़नस को ज्वाइन किया और केवल एक वर्ष में उसे 200% तक बढ़ा दिया | इसके बाद 2018 में उन्होंने एक आकर्षक जॉब का प्रस्ताव ठुकराकर यूरोप के छोटे शहरों में जाकर टीनेज़ेर्स को कॉंफिडेंट और सेल्फ अवेयर बनने में मदद करने का विकल्प चुना |




पहली स्पीच देने के लिए की 300 बार प्रैक्टिस 

राज क यह महसूस हुआ कि बचपन में सेल्फ एस्टीम को लेकर उन्हें जो स्ट्रगल करना पड़ा, वह कई अन्य बच्चों और युवाओ को भी फेस करना पड़ता है | इसिलए उन्होंने अपना मिशन बनाया दुनियाभर के बच्चो का कॉंफिडेंट बूस्ट कर उनकी अपोरच्युनितिज़ आईडंडीफाई करने में मदद करना | तीन सौ बार कैमरे के सामने प्रयास कर उनमे इतना कांफिडेंस आया कि वे ओदिएंस के सामने अपनी पहली स्पीच दे सकें | इसके बाद वे अधिक से अधिक लोगों को अपने शब्दों के जरिये इस्न्पायर करने की ओर चल पड़े | वे अपने पर्सनल एक्सपीरियंस और चैलेंजेज से अपनी यंग ऑडियंस को इंस्पायर व् मोटिवेट करते है और उन्हें यकीन दिलाते है कि सबसे नकारात्मक एनवायरनमेंट में भी वे सफल हो सकते है |


स्पीकर, बिज़नस कोच और सोशल मीडिया पर्सनालिटी 



राज, वियेना में यूनाइटेड नेशंस असेम्बली में स्पीच देने वाले सबसे युवा भारतीय शुमार है | वे तीन टेडअक्स टॉक्स के अलावा टीसीएल, जगुआर व् फोर्ब्स जैसी कम्पनीज के लिए यूएस, रोमानिया, आस्ट्रिया समेत 23 देशों में 100 से अधिक कीनोट स्पीच दे चुके है | उनके अनुसार, उन्होंने आज तक एक लाख से अधिक लोगों पर प्रभाव डाला है | इन्स्पियारिंग स्पीच देने के अलावा वे एक बिज़नस कोच के तौर पर आन्त्रप्रन्योरशिप टिप्स देते है | राज अपने 70% बिज़नस प्रोफिट्स का उपयोग अपने पिता के साथ चेरीटेबल एक्टिविटीज की फंडिंग में करते है जिसके जरिये वे अंडर-प्रिविलेज्ड बच्चों को सप्लाइज मुहेया करवाते है | उनका मिशन है लोगो को बेस्ट नॉलेज से इकविप कर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये ओप्पोरच्युनितिज़ ढूढने में मदद करना |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...