वीमन आंत्रप्रेंयोरशिप को बढावा दे रही ये फंडिंग स्कीम्स
पूरी दुनिया की तरह भारत के एमएसएम्ई इकोसिस्टम में भी इनोवेटिव आइडियाज और क्रिएटिव सोल्यूशन की बाद आई हुई है | बढ़ी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों में नएप्रयोग कर रहे है | हालांकि इस इकोसिस्टम में पुरुष आंत्रप्रेन्योर्स कि तुलना में महिला बिज़नस ओनर्स कि संख्या बहुत कम है | स्टार्टअप इंडिया के आंकड़ो के अनुसार, भारत के कुल आंत्रप्रेन्योर्स में महिलाओं की संख्या केवल 13.76 प्रतिशत ही है | इस अंतर की सबसे बड़ी एक वजह यह भी है कि महिलाओ को आंत्रप्रेंयोरशिप के लिए प्रोत्साहन देने वाली फाइनेंसियल स्कीम्स की जानकारी उन्हें होती ही नहीं है | यहाँ हम राज्य और केंद्र स्तर पर चलाई जा रही ऐसी ही स्कीम्स की बात कर रहे है जो महिलाओ की शुरू की गयी माइक्रो यूनिट्स को आगे बढ़ने में मदद कर सकती है |
महिला उधम निधि स्कीम
स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (SIDBI) की इस स्कीम के तहत नए और स्माल स्केल वेंचर्स को ढाई लाख रूपये तक कि फाइनेंसियल असिस्टेंस दी जाती है | इसके अलावा यह प्रोजेक्ट्स को अपग्रेड कर उनके मोदर्नाइजेशन में भी मदद करती है | लोन कि रकम को चुकाने के लिए दस साल तक का समय लिया जा सकता है | लोन पर लागू इंटरेस्ट रेट मार्किट के अनुसार बदलती रहती है |
अन्नपूर्णा स्कीम
स्टेट बैंक की यह स्कीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने फ़ूड कैटरिंग यूनिट सुरु की हो | इसके तहत किचन के इक्विपमेंट, युटेसिल्स और वाटर फिल्टर्स आदि खरीदने के लिए पचास हज़ार रूपये तक का लोन मिल सकता है | इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आपको गारंटर की जरुरत होती है | लोन कि राशि को 36 किश्तों में जमा किया जा सकता है | इसकी इंटरेस्ट रेट मार्किट के अनुसार होती है और कोलेटरल के तौर पर कोई असत जमा करवाया जा सकता है |
स्त्री शक्ति पैकेज फॉर वीमन आंत्रप्रेंयोर्स
स्टेट बैंक की इस स्कीम के तहत उन महिलाओ को लोन मिल सकता है जिनकी किसी स्माल बिज़नस में पचास प्रतिशन से अधिक यानी मेजोरिटी ओनरशिप होती है | इसके अलावा महिला को अपने राज्य के आंत्रप्रेंयोरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स (EDP) में एनरोल करना अनिवार्य होगा | स्कीम के तहत 2 लाख रूपये तक के लोन पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत कि छूट हांसिल की जा सकती है |
भारतीय महिला बिज़नस बैंक लोन
इस स्कीम के तहत माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज़ के लिए बने क्रेडिट गारंटी फण्ड ट्रस्ट द्वारा मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइजेज़कि ओनर महिलाओ को 20 करोड़ रूपये तक का लोन मिल सकता है | इसमें एक करोड़ रूपये तक के लोन के लिए कोलेटरल देने की जरुरत नहीं रहती | इस बैंक से लिए गए लोन्स सात साल में चुकाए जा सकते है | यह भारतीय महिला बैंक द्वारा लायी गयी स्कीम थी जिसका विलय 2017 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हो गया था |
देना शक्ति स्कीम
यह स्कीम देना बैंक की ओर से ऑफ़र की गयी है जिसके तहत यह बैंक एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मीक्रोक्रेडिट, रिटेल स्टोर्स और उसी तरह के स्माल एंटरप्रयिज़ेज़ से जुडी महिलाओ को बीस लाख रूपये तक के लोन्स देता है इसके साथ ही इंटरेस्ट रेट में भी महिलाओ के लिए 0.25 प्रतिशत की छूट है | इसके अलावा इस स्कीम में पचास हज़ार रूपये तक के लोन्स माइक्रोक्रेडिट केटेगरी के तहत प्राप्त किये जा सकते है |
ट्रेड रिटेल आंत्रप्रेन्योरशिप असिस्टेंस एंड डेवलपमेंट स्कीम
प्रोजेक्ट को क्रेडिट के अलावा ख़ास ट्रेनिंग और काउंसलिंग की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के साथ आवश्यक सभी सूचनाये मुहेला करवाकर यह महिला आंत्रप्रेन्योर को सशक्त बनाने में मदद करती है | यह प्रोजेक्ट की टोटल कास्ट पर 30% की सरकारी ग्रांट दिलवाने के साथ बाकी 70% ग्रांट अलग-अलग इंस्टिट्यूट के माध्यम से दिलवाती है |
सेंट कल्याणी स्कीम
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की यह स्कीम उन फीमेल बुसिनेस ओनर्स के लिए है जो एग्रीकल्चर व् रिटेल ट्रेडिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बिज़नस कर रही है | इसके तहत एक करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है जिसमे किसी तरह के कोलेटरल और गारंटर की जरुरत नहीं होती |
उधोगिनी स्कीम
18-45 साल की जो महिला आंत्रप्रेन्यौर्स एग्रीकल्चर, रिटेल और स्माल बिज़नस से जुडी है, वे पंजाब एंड सिंध बैंक की इस स्कीम के तहत एक लाख रूपये तक का लोन ले सकती है | लोन लेने वाले परिवार की सालाना आय 45 हज़ार रूपये से कम होनी चाहिए | विधवाओ, परित्यक्तत्ताओं और शारीरिक रूप से असर्मथ महिलाओ को न्यूनतम आय की शर्त से मुक्त रखा गया है | इसके अलावा एससी और एसटी की विधवाओं, परित्यक्तत्ताओ और शारीरिक रूप से असमर्थ महिलाओं को लोन पर 30% की सब्सीडी भी दी जाती है जो अधिकतम दस हज़ार रूपये तक की हो सकती है |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्कीम
छोटी इकाईओं और छोटे व्यवसायों के लिए उपलब्ध यह स्कीम, महिलाओं के उस समूह के लिए भी हा जो एक समूह के तौर पर कोई व्यवसाय शुरू करती है | इसके अंतर्गत वे 50 हज़ार से लेकर 50 लाख रूपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकती है | इस लोन के लिए कोलेटरल और गारंटर की जरुरत तब होती है जब लोन 10 लाख से अधिक हो | शिशु प्लान में 50 हज़ार तक, किशोर प्लान में 50 हज़ार से 5 लाख तक और तरुण प्लान 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है |
0 comments:
Post a Comment