'मैं खुद को बहुत किस्मत वाली मानती हूँ कि ग्रेजुएशन तुरंत शो 'ईआर' में काम मिला | दुनियाभर में यह हिट हो गया | जल्दी ही मेरे पास खून पैसा आ गया और खूब तारीफ़ भी मिलने लगी | एक रूतबा मिला और जॉर्ज क्लूनी भी | छह साल नर्स 'कैरोल हैथवे' का किरदार निभाने के बाद, मेरे जाने का समय आ गया | मेरा कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया था |
मैं नाटकों में काम करना चाहती थी | मैं एक स्वतंत्र फिल्म करना चाहती थी | मैं लिंकन सेण्टर में एक प्ले के लिए पहले ही वडा कर चुकी थी | मुझे अपने फैसले पर भरोसा था | लेकिन तब तक ही जब तक उन्होंने मुझ पर पैसा बरसाना शुरू नहीं किया | मेरे आसपास कहता रहा 'पैसे ले लो | यह तुम्हारे जीवन के केवल 2 साल है |'
लेकिन मैंने कहा 'मैं अब यहाँ खुश नहीं हूँ | मैं किरदार के साथ आलसी होना चाहती | मैं चाहती हूँ कि लोग उसे याद रखें, उस किरदार के साथ थके नहीं |'
मुझे आवाज़ें सुनाई देती रही 'कोई भी महिला इस बिज़नेस में इस तरह का पैसा नहीं कमा सकती, जब तक कि आप जूलिया रॉबर्ट्स न हों |' मैं अपने विचारों के साथ लड़ रही थी | मैंने अपने पिता को कॉल किया और कहा 'डैड, मैं नहीं जानती कि क्या करू | यह 27 मिलियन डॉलर्स की बात है |' उन्होंने मुझे एक शानदार जवाब दिया 'तुम 32 साल की हो | तुम्हारा अ|पना घर है | तुम्हारे बैंक में पैसे है | हद किसी चीज़ की नहीं, सब पर्याप्त है '|
मैं अपने पिता के शब्दों को सुनती रही | जानती थी कि वह सही थे और मेरे अंदर का अहसास भी सही था, लेकिन हर कोई मुझे कह रहा था कि पैसे लो |
मैं आध्यात्मिक नहीं हूँ, लेकिन मैं लॉस एंजिल्स के एक बुक स्टोर पर गई | मैं कुछ दिव्य एहसास की तलाश में थी | मैंने सोचा कि यह एक अच्छा समय हो सकता है अपने आप से बाहर देखने का | मैं बौद्ध सेक्शन में गई क्योंकि मैंने सोचा कोई धर्म जो दोनों लिंगों के लिए सबसे ईमानदार है, तो वह बौद्ध धर्म है | मैंने पहली किताब निकली जो लामा सूर्य दस की 'अवेकनिंग द बुद्धा विदइन' थी | मैंने इसे ख़रीदा | मैं घर गई, बैडरूम में पहुंचकर दरवाजा बंद किया और किताब खोली | यह बिलकुल सच्ची कहानी है | मैंने अपनी आँखे बंद कर ली और अपनी अंगुली एक लाइन पर रखी | मैंने अपनी आँख खोली | उस लाइन में लिखा था, 'मैंने महसूस किया कि जीवन में मेरा मिशन अधिक सीखना था, ना कि अधिक कमाना |' यह था 'ज्यादा-सीखो, ना कि ज्यादा कमाओ' | मैं इसे बार-बार सुनती रही | मैंने तब लेखक के बारे में पढ़ा जो कि एक बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकर थे और उससे नफरत करते थे, जो वो बनते जा रहे थे | वह खुद को फिर से तलाशना चाहते थे | उन्होंने अपनी सारी भौतिक संपत्ति दे दी और खुद को बौद्ध धर्म में पाया | सौभाग्य से मुझे केवल खुद को खोजने के लिए 27 मिलियन डॉलर को ना कहना था और सालों तक पागल कहलाना था | लेकिन मैं जानती थी कि मैंने सही फैसला लिया था |
इसिलए मैंने शो 'ईआर' छोड़ दिया लोगों ने मेरे बारे में कुछ उल्टी और भयानक बातें कहीं | एक मॉर्निंग टॉक शो में मेरा मज़ाक उड़ाया जा रहा था | कहा जा रहा था कि मेरा करियर ख़त्म था और मैं बेफकूफ थी | मैं रट हुए अपने पिता को किया 'डैड, हर कोई मेरा मज़ाक उड़ा रहा है और कह रहा है कि मैं पागल हूँ |' फिर मेरे पिता ने मुझसे कहा 'इतने पैसों को ठुकराने से वह तुमसे कमतर महसूस कर रहे है क्योंकि वे ऐसा कभी नहीं करेंगे |' मुझे गलत मत समझना | मुझे पैसा कमाना पसंद है और में नहीं चाहती कि कोई भी माता-पिता यह सोचें कि मैंने अपने बच्चे की पढ़ाई पर ही हज़ारों डॉलर खर्च कर दिए और कोई टीवी एक्ट्रेस मिलियन डॉलर छोड़कर बेहतर बता रही है | नहीं मैं ऐसा बिलकुल नहीं कह रही हूँ | मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने करियर में समृद्ध होंगे |'
अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता जुलियाना मार्गुलिस
0 comments:
Post a Comment